उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय मध्यान भोजन स्टीयरिंग कम मोनिटरिंग कमिटी की बैठक
रामगढ़: समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मध्यान भोजन स्टीयरिंग कम मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को वर्तमान में रामगढ़ जिला अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में संचालित मध्यान भोजन व इस संबंध में सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के संबंध में जानकारी दी गई।
प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन प्राप्त करने वाले बच्चों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिन सरकारी विद्यालयों में औसत से कम बच्चों का मध्यान भोजन प्राप्त करना पाया उनके संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को बीआरपी, सीआरपी सहित अन्य अधिकारियों के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालय आना एवं मध्यान भोजन प्राप्त करना सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सरकारी विद्यालयों में गैस कनेक्शन की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने वर्तमान में जिन विद्यालयों में गैस कनेक्शन नहीं है उनमें गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को सभी सरकारी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन पकाने हेतु गैस का इस्तेमाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्थाई रूप से शत प्रतिशत सरकारी विद्यालयों में साप्ताहिक मध्यान भोजन का रोस्टर अंकित करने का निर्देश दिया।विद्यालयों में किचन गार्डन स्थापित करने हेतु उपायुक्त ने जिन विद्यालयों के रसोइयों को अब तक मनरेगा जॉब कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है को मनरेगा जॉब कार्ड उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया वही उपायुक्त ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समन्वय कर विद्यालयों में मनरेगा के तहत योजनाएं संचालित करने हेतु कार्य करने का निर्देश दिया।
इन सबके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीआरपी, सीआरपी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर विद्यालयों का निरीक्षण करने, विद्यालयों के माध्यम से बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेने, मध्यान भोजन की गुणवत्ता पर निर्धारित रोस्टर के अनुपालन की जांच करने आदि के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए वहीं उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से रेल परियोजना को रामगढ़ जिले के सरकारी विद्यालयों में लागू करने हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द परियोजना को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
Aug 02 2023, 18:59