*मुजफ्फरपुर में धर्म परिवर्तन के लिए पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप, थानाध्यक्ष समेत 44 के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज*
मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां धर्म परिवर्तन के लिए पुलिस द्वारा दबाव बनाए जाने का आरोप लगा है। इस बावत थानाध्यक्ष समेत 44 के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया गया है। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई की तिथि 8 अगस्त मुकर्रर की है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के दरहीपट्टी निवासी संतोष कुमार ने सीजेएम कोर्ट में यह परिवाद दायर कराया है। इसमें संतोष ने मीनापुर थानेदार राजेश बैठा , एएसआई प्रियंका सिंह, गाँव के युसूफ खान, अस्मान गनी, मो. फिरोज, मो. कौशर, मो. तनवीर, मो. शमशेर, मो. अलाउद्दीन, मो. हैदर,मो गुड्डू, मो. जफीर, मो. इरफान समेत 30 अज्ञात को आरोपित किया है।
संतोष ने बताया कि 28 जुलाई थानेदार दलबल के साथ उसके घर पर पहुंचे और कहा कि तुमको इस गांव में रहना है तो धर्म परिवर्तन करना होगा। विरोध करने पर घर पर लगे झंडा को उखाड़ कर फेंक दिया। गाली गलौज करते हुए घर को बुलडोजर से गिराने की धमकी दी। इसका विरोध किया तो उसके घर पर लगे हनुमान जी के झण्डे को उखाड़ फेक दिया।
परिवादी ने आरोप लगाया कि सभी आरोपित षडयंत्र व साजिश के तहत उसपर और उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर धर्मांतरण का दबाव बनाया हैं। इस घटना के अगले दिन 29 जुलाई को भी आरोपित आर्म्स व धारदार हथियार लेकर अपने सहयोगियों के साथ घर पहुंचा। पहले धर्मांतरण करने को कहा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए पत्थरबाजी करने लगे ।संतोष उसके परिवार ने किसी तरह जान बचाई।
आरोपियों ने धमकी दी कि अगर परिवार इस्लाम कबूल नही करता है तो उसके साथ किसी तरह की अनहोनी हो सकती है।घटना का सीसीटीवी सामने आया है।घटना के बाद से पुर परिवार दहसत में है ।परिवादी ने खुद और परिवार के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त की है ।
अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया कि सीजेएम कोर्ट में एक परिवाद दायर किया है। न्यायलय ने परिवाद स्वीकार कर लिया है। केश की अगली आठ अगस्त मुकर्रर की गई है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Aug 02 2023, 12:01