मिशन 2024 के लिए सासंदों को मोदी का मंत्र, “क्षेत्रीय मुद्दों और लोगों के बीच जाएं, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से दूर रहें”
#pm_modi_gave_instructions_to_nda_mps_talk_on_local_issues
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार से एनडीए सांसदों के साथ मुलाकात का सिलसिला शुरू किया। एनडीए सांसदों के साथ मुलाकात के इस सिलसिले के तहत सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश के ब्रज, पश्चिम, कानपुर और बुंदेलखंड से आने वाले 42 सांसदों से मुलाकात की और फिर इसके बाद पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा से आने वाले एनडीए गठबंधन के 41 सांसदों के समूह के साथ अलग से मुलाकात की।इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को मिशन 2024 के लिए मंत्र दिए।पीएम मोदी ने सांसदों को ज्यादा से ज्यादा समय अपने क्षेत्रों में बिताने का सुझाव दिया ।
अपने इलाके के गांव-कस्बों में जाकर प्रवास करने की सलाह
सूत्रों के मुताबिक, एनडीए सांसदों के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे जमीनी हालात को लेकर फीडबैक लिया। साथ हीप्रधानमंत्री ने सांसदों को अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में लोकल मुद्दों पर ज्यादा फोकस करने के साथ-साथ केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को भी जनता तक पहुंचाने को कहा। जहां-जहां राज्य में भाजपा की सरकारें है, वहां डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने को कहा गया है। उन्होंने सांसदों से अपने-अपने इलाके के गांव-कस्बों में जाकर प्रवास करने और लोगों से बातचीत करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि सांसदों को लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करना चाहिए।
आगामी त्यौहारों पर एनडीए की तरफ से कार्यक्रम करने की सलाह
पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि राम मंदिर, धारा 370, विदेशों में देश की धूम जैसे मुद्दे देश का हर व्यक्ति जानता है। इसलिए सांसद अब अपने क्षेत्रों में गरीब कल्याण, आयुष्मान भारत, इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धियों जैसे केंद्र सरकार के कामकाज के बारे में लोगों से बात करें। पीएम ने कहा कि सभी सांसद मेरा माटी ,मेरा देश कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। इसके साथ ही आगामी त्यौहारों पर एनडीए की तरफ से कार्यक्रम करें।
इस तरह से नया वोटर ग्रुप तैयार करने की नसीहत
पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ से लोगों की जिंदगियां बदली हैं। कई लोगों तक इन योजनाओं का पहुंचना अभी बाकी है, क्योंकि उन्हें इनकी जानकारियां नहीं हैं।ऐसे में उन्हें इन योजनाओं के बारे में बताएं समझाएं। उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री आवास समेत कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनके जरिए लोगों को सीधा लाभ पहुंचा है और इसके लाभार्थी बीजेपी का नया वोटर ग्रुप बनकर उभरे हैं।
इस सुझाव में बीजेपी की कर्नाटक चुनाव से ली गई सीख दिखाई दे रही है। कर्नाटक चुनाव के दौरान पार्टी विपक्ष के दिए मुद्दों पर उलझ गई और क्षेत्रीय मुद्दों से दूर होती चली गई। इसके खामियाजे में बीजेपी को चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में अब पीएम मोदी ने सांसदों को सलाह दी है कि वो क्षेत्रीय मुद्दों और लोगों के बीच जाएं और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से दूर रहें।
Aug 01 2023, 12:02