सुबह चार बजे दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी, विक्रेताओं की समस्याओं को सुना, सब्जियों की बढ़ती कीमतों पर जानी लोगों की राय
#rahul_gandhi_reached_azadpur_mandi_in_delhi_met_vegetable_vendors
भारत जोड़ो यात्रा के बाद से ही राहुल गांधी आम लोगों से मुलाकात और बातचीत करते अक्सर नजर आ जाते हैं। कांग्रेस नेता ने कुछ समय पहले ही ट्रक ड्राइवरों से मुलाकात की थी और दिल्ली से चंडीगढ़ तक की यात्रा ट्रक से ही की थी। वहीं, एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी करते देखे गए थे। बीते दिनों दिल्ली के करोलबाग में एक मैकेनिक की वर्कशॉप भी पेचकस लेकर खुद बाइक रिपेयर करते दिखे थे। यही नहीं राहुल गाधी किसानों के साथ खेतों में फसल लगाने के गुर सूखते भी नजर आ चुके हैं। अगल-अलग समूह के लोगों से मिलने के क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मंगलवार अलसुबह दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे।
आजादपुर मंडी पहुंचे राहुल गांधी ने सब्जी विक्रेताओं, व्यापारियों व अन्य लोगों से मुलाकात की। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें राहुल अपने कुछ बॉडीगार्ड के साथ मंडी की सैर करते नजर आए, इस दौरान उन्होनें सब्जियों के दाम पर लोगों से बात की।न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है।
पिछले दिनों आजादपुर मंदी का वीडियो हुआ था वायरल
तीन दिन पहले राहुल गांधी ने एक मीडिया चैनल का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। इसमें आजादपुर मंडी के बाहर एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि वह टमाटर खरीदने आया था कि ताकि उसे बेचकर पैसे कमा सके, लेकिन उसके पास टमाटर खरीदने लायक पैसे नहीं थे।वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा था कि देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है! एक तरफ सत्ता संरक्षित ताकतवर लोग हैं जिनके इशारों पर देश की नीतियां बन रही हैं और दूसरी तरफ है आम हिंदुस्तानी, जिसकी पहुंच से सब्जी जैसी बुनियादी चीज़ भी दूर होती जा रही है। हमें अमीर-गरीब के बीच बढ़ती इस खाई को भर, इन आंसुओं को पोंछना होगा।
किसानों के साथ पहुंचे थे खेत में
इससे पहले राहुल गांधी हरियाणा के सोनिपत में किसानों के साथ मुलाकात करते नजर आए थे।राहुल ने हरियाणा के सोनीपत में किसानों के साथ खेतों में धान की रोपाई की थी। उन्होंने ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई भी की। इस दौरान किसानों और खेत मजदूरों के साथ खेती-किसानी पर बातचीत भी की थी।
मैकेनिक्स के साथ काम किया
खेती के गुर सीखने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के एक गैरेज में पहुंचकर वहां के मैकेनिक्स के साथ काम किया। राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट करके इसकी जानकारी दी थी। एक फोटो में राहुल एक बाइक में स्क्रू ड्राइवर से पेच कसते दिखाई दिए थे।
ट्रक और स्कूटर की सवारी की
वहीं, मई के महीने में राहुल गांधी ने अंबाला से चंडीगढ़ का 50 किमी का सफर ट्रक से तय किया। राहुल ने इस दौरान ट्रक ड्राइवरों से बात की और उनकी समस्याएं भी सुनीं थी। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेंगलुरु में गिग वर्कर्स और डिलीवरी बॉय का काम करने वाले लोगों के साथ डोसा खाया। इस दौरान राहुल ने उन लोगों की जिंदगी के बारे में बातचीत की और एक डिलीवरी बॉय के स्कूटर की सवारी भी की।
Aug 01 2023, 11:40