नूंह हिंसा में 2 होमगार्ड्स समेत 3 की मौत, बवाल के बाद हरियाणा के 4 जिलों में धारा 144, गुरुग्राम और फरीदाबाद में स्कूल-कॉलेज बंद
#haryana_nuh_violence
हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ओर से निकली एक शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में टकराव हो गया। नूंह में हुई हिंसा के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं। नूंह में हुई हिंसा का असर दूसरे जिलों में भी देखा जा रहा है। जिसके बाद हरियाणा के 4 जिलों नूहं, फरीदाबाद, रेवाड़ी और गुरुग्राम में धारा 144 लगाई गई है। इसके अलावा फरीदाबाद और गुरुग्राम में मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे।
इस बीच खबर है कि गुरुग्राम में एक मस्जिद को आग के हवाले कर दिया गया है। इसमें 5 लोगों को गंभीर चोट आई है, जिसमें से 3 की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। सेक्टर -57 में स्थित मस्जिद को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले किया था, जिसके बाद गुरुग्राम में भी धारा 144 लगा दी गई है। इस बीच प्रशासन के तरफ से दोनों पक्षों से शांति की अपील की गई है।
स्कूल-कॉलेज और इंटरनेट सेवा बंद
किसी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए जिले में 2 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। एहतियात के तौर पर गुरुग्राम, फ़रीदाबाद और पलवल जिलों में शैक्षणिक संस्थानों को मंगलवार को बंद करने का आदेश दिया गया। वहीं पुलिस दंगाईयों के खिलाफ बड़ा एक्शन चला रही है। वीडियो के जरिए पुलिस दंगाईयों की पहचान करने में जुटी हुई है।
जुलूस में शामिल कम से कम चार कारों में लगाई गई आग
पुलिस के अनुसार, विश्व हिंदू परिषद की ‘बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा’ को नूंह में खेड़ला मोड़ के पास युवकों के एक समूह ने रोका और पथराव करने लगे। एक अधिकारी ने बताया कि जुलूस में शामिल कम से कम चार कारों में आग भी लगा दी गई। कुछ पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।पुलिस ने कहा कि जलाए गए वाहन जुलूस का हिस्सा रहे लोगों और पुलिस के थे। एक वीडियो क्लिप में कम से कम चार कारों को जलते हुए देखा जा सकता है।एक अन्य कथित वीडियो में पुलिस की दो क्षतिग्रस्त कारें दिखाई दे रही हैं। क्लिप में गोलियों की आवाज भी सुनी जा सकती है।
विहिप के जुलूस पर हमला
दरअसल सोमवार को नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का जूलूस गुजर रहा था। इस दौरान भीड़ ने जुलूस को रोकने की कोशिश की। पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं। हिंसक भीड़ ने कई गाड़ियों को जला दिया। हिंसा में होमगार्ड के दो जवान और एक आम नागरिक की मौत हो गई । हिंसा की घटनाओं में कुल 45 लोग घायल हुए हैं। हिंसक भीड़ ने कुल 33 गाड़ियों में आग लगा दी। हिंसा के चलते सड़क पर घंटों तक आवागमन बाधित रहा।
Aug 01 2023, 10:57