हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा के दौरान पथराव-आगजनी और फायरिंग, धारा-144 लागू, इंटरनेट बंद
#clashbetweentwogroupsinnuhdistrictofharyana
हरियाणा के नूंह जिले में हिंसक झड़प के बाद तनाव फैल गया है। बताया जा रहा है कि, बृज मंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव के बाद पथराव और फायरिंग हुई है।हिंसा में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हालात की गंभीरता को देखतेत हुए नूंह में इंटरनेट सेवा भी पूर्णतया बंद करने के आदेश टेलीकॉम कंपनियों को दिए गए हैं ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी प्रकार की अफवाहें आदि ना फैलाई जा सकें।
जानकारी के मुताबिक, प्रत्येक साल की भांति इस साल भी बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली गई। जिसमें गुरुग्राम से भी सैकड़ों गाड़ियों में सवार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान शिव का जलाभिषेक करने नल हड शिव मंदिर मेवात में गए हुए थे।विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया।यात्रा के दौरान दो गुट आमने-सामने आ गए और दोनों में झड़प हो गई।
इंटरनेट और एसएमएस सर्विस पर रोक
झड़प के दौरान उग्र लोगों की ओर से कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है। झड़प के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत की स्थिति बनी हुई है। तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स हालात को काबू करने में जुटी हुई है। हिंसक झड़प के बाद हरियाणा सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि नूंह में इंटरनेट और एसएमएस सर्विस पर रोक लगा दी गई है।
बवाल के बाद नूंह शहर में पसरा सन्नाटा
गुरुग्राम विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री यशवंत शेखावत की माने तो- यात्रा जैसे ही शिव मंदिर नल हड पहुंची, उसी दौरान शरारती तत्वों ने यात्रा पर पथराव शुरू कर दिया और कई गाड़ियों में भी आगजनी और तोड़फोड़ की है। बवाल के दौरान गोलीबारी से लेकर आगजनी की घटना हुई। कई सरकारी वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई तथा कुछ निजी वाहनों को भी भीड़ ने निशाना बनाया। पुलिस ने भी मामले को शांत करने के लिए फायरिंग की। घटना के बाद रूट को नूंह - होडल मार्ग पर डायवर्ट कर दिया गया है इसके अलावा नूंह शहर पूरी तरह से सुनसान है। इस घटना के बाद ज्यादातर बाजार बंद हो चुका है और लोग अपने घर जा चुके हैं।
Aug 01 2023, 09:53