रामगढ़: मारवाड़ी सम्मेलन का भव्य अधिवेशन , प्रांतीय कार्यकारिणी समिति की बैठक और प्रांतीय आम सभा का भी किया गया आयोजन
रामगढ़ जिला मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष बसंत मित्तल और उद्घाटनकर्ता रांची के समाजसेवी विनय सरावगी रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी प्रांतीय महामंत्री रवि शर्मा प्रमंडलीय मंत्री विमल बुधिया रामगढ़ जिला अध्यक्ष महावीर अग्रवाल और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के चार पूर्व विधायक स्वर्गीय बोदू लाल अग्रवाल स्वर्गीय विश्वनाथ चौधरी स्वर्गीय जमुना प्रसाद शर्मा और श्री शंकर चौधरी के परिवार वालों को शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया गया।
इसके अलावा अपने कार्यों से मारवाड़ी समाज को गौरवान्वित करने वाले करीब एक सौ लोगों को रामगढ़ जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने मोमेंटो देकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।
झारखंड के 23 जिला से मारवाड़ी समाज के करीब 500 लोग कार्यक्रम में शामिल हुए, महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान हजारीबाग प्रमंडलीय रामगढ़ हजारीबाग कोडरमा और चतरा जिला के अध्यक्ष को शपथ ग्रहण करवाया गया ।
कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने गणेश वंदना और झारखंडी लोकगीत से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया । अधिवेशन के दौरान मंच का संचालन कमल बगड़िया ने किया।
अधिवेशन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बसंत मित्तल उद्घाटनकर्ता विनय सरावगी और पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने
समाज को एक मंच और एकजुट करने पर बल दिया । उन्होंने कहा कि हम समाज को आगे तभी बढ़ा सकते हैं जब हमारा समाज एकजुट हो और एक मंच पर आकर अपनी आवाज को बुलंद करें। सभी ने कहा कि राष्ट्र और समाज के विकास में मारवाड़ी समाज ने अतुलनीय योगदान दिया है।
मारवाड़ी सम्मेलन संस्कृति संस्कार और सुधार का अद्भुत संगम है व्यापार के साथ कला संस्कृति तकनीकी व साहित्य के क्षेत्र में भी मारवाड़ी समाज की उल्लेखनिय भूमिका है बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि हमारे मारवाड़ी समाज में आजादी के समय करो या मरो आंदोलन के दौरान बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था ।
उन्होंने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि हमारा समाज देश की आर्थिक क्षेत्रों में रीड की हड्डी की तरह कार्य करता है आज मारवाड़ी समाज गद्दी व्यापार और पद का मोहताज नहीं है और देश प्रांत को आगे बढ़ाने में मारवाड़ी समाज का उल्लेखनीय योगदान रहा है।
प्रमंडलीय मंत्री विमल बुधिया ने कहा कि
मारवाड़ी समाज का सभी लोग केवल इस्तेमाल कर रहे हैं मारवाड़ी समाज के लोग अपनी ताकत को पहचाने और एकजुट होकर एक मंच पर एक साथ खड़े रहे तो जो लोग मारवाड़ी समाज को इस्तेमाल करने की चीज बना लिया है उनको अपने आप सबक मिल जाएगा ।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हर पार्टी के लोग दूसरे समाज के लोगों के साथ बैठकर करते हैं उनके घर पहुंचते हैं लेकिन मारवाड़ी समाज को कोई महत्व नहीं दिया जाता उसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मारवाड़ी समाज एकजुट नहीं है अपने समाज के लिए गंभीर नहीं है अपने समाज के लिए उनको पास वक्त नहीं है जिसका फायदा राजनीतिक पार्टी से लेकर अन्य लोग उठा रहे हैं।
रामगढ़ जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष महावीर अग्रवाल ने कहा कि- मारवाड़ी समाज ने धर्मशाला विद्यालय अस्पताल व मंदिरों का निर्माण कर अपने सामाजिक दायित्व को निभाया है। देश प्रांत को आगे बढ़ाने में भी मारवाड़ी समाज का उल्लेखनीय योगदान रहा है लेकिन आज हमारा समाज संगठित नहीं है एकजुट नहीं है जिसका फायदा सभी वर्ग के लोग उठा रहे हैं चाहे वह नेता हो पुलिस हो रंगबाज हो गुंडा हो मवाली हो गैंगस्टर हो सभी के लिए अग्रवाल समाज दुधारू गाय की तरह हो गया है महावीर अग्रवाल ने समाज के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि समय बदल गया है खुद को बदल डालो टेंशन लेने के बदले टेंशन देना सीख लो ।
अग्रवाल ने कहा कि मेरा तो मानना है कि बिखरा हुआ समाज कभी बादशाह नहीं बन सकता और एकजुट और संगठित मारवाड़ी समाज को बादशाह बनने से कोई रोक नहीं सकता।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इन लोगों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका प्रमंडलीय मंत्री विमल बुधिया जिला अध्यक्ष महावीर अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल हरीश चौधरी महेश अग्रवाल जिला मंत्री प्रकाश पटवारी जिला कोषाध्यक्ष मानिकचंद जैन जिला संयुक्त मंत्री अंजय अग्रवाल प्रदीप कुमार शर्मा सुभाष अग्रवाल अनिल गर्ग जिला संगठन मंत्री उमेश राजगढ़िया योजना समिति के सुशील गर्ग विजय अग्रवाल मनीष अग्रवाल इंदर अग्रवाल आनंद अग्रवाल राजेश बंसल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अधिवेशन में इन लोगों ने अपने संबोधन में समाज के लिए कहीं अहम बातें प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल विनय सरावगी शंकर चौधरी विमल बुधिया महावीर अग्रवाल रवि शर्मा शिव हरी बंका ओमप्रकाश मनोज बजाज अरुण बुधिया शिव शराफ शिव शंकर साबु राहुल मारू रामरतन महर्षि अशोक खंडेलवाल प्रकाश पटवारी मानिक चंद जैन कमल बगड़िया ।
कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के करीब 500 गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Jul 31 2023, 16:39