15 अक्टूबर नहीं, अब इस दिन होगा भारत-पाक का वर्ल्ड कप मैच, नवरात्रि के कारण बदला शेड्यूल
#worldcup2023schedulevenueindiavspakworldcupmatch_date
2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मैच अब 15 अक्टूबर को नहीं खेला जाएगा। इस महामुकाबले की तारीख बदली जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, आज भारत-पाक मैच की तारीख का औपचारिक एलान कर दिया जाएगा।सूत्रों के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच अब ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला 15 अक्टूबर को नहीं, बल्कि 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। नवरात्रि उत्सव की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच इस महामुकाबले की तारीख बदल दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 15 अक्टूबर को नवरात्रि पड़ रही है। इस कारण वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की तारीख बदली जाएगी। अब 15 अक्टूबर के बजाय 14 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा।टीवी टुडे की खबर के अनुसार, भारत और पाकिस्तान का मुकाबला अब एक दिन पहले 14 अक्टूबर को खेला जा सकता है। इसके अलावा कई और मैचों के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। पिछले दिनों बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया था कि 3 देशों ने आईसीसी को पत्र लिखकर शेड्यूल में बदलाव की बात की कही थी। हालांकि मैच के वेन्यू में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाना है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और बीसीसीआई (बीसीसीआई) ने पिछले महीने विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की और इस मैच की मेजबानी अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम को दी। इसके बाद से अहमदाबाद के लिए हवाई किराये और होटल का रेंट आसमान को छूने लगा। अब मैच एक दिन पहले कराया जाता है तो दर्शकों की परेशानियों का कोई ठिकाना नहीं रहेगा।
भारत के 10 शहरों में होंगे मुकाबले
भारत को विश्व कप का पहला मैच आठ अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। पाकिस्तान के दो मैच छह और 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होंगे। भारत और पाकिस्तान मैच एक दिन पहले कराये जाने से बाबर आजम की टीम को अभ्यास के लिए एक दिन कम मिलेगा। विश्व कप के मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएंगे। हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में मुकाबले हैं। हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्तूबर तक अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे।
टूर्नामेंट में खेलेंगी 10 टीमें
इस विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। आठ टीमें पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं और बाकी दो स्थानों के लिए जिम्बाब्वे में क्वालिफायर राउंड खेला जा रहा है, जिसमें सुपर सिक्स में छह टीमें पहुंच चुकी हैं। इनमें से दो टीमें भारत में होने वाले विश्व कप के मुख्य राउंड में भाग लेंगी।
Jul 31 2023, 15:35