ज्ञानवापी मस्जिद मामले में यूपी के सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा-त्रिशूल मस्जिद में क्या कर रहा था?
#cmyogiadityanathreactionongyanvapiasi_survey
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। अदालत में इसका सर्वे कराने को लेकर याचिका दायर की हुई है, जिसपर 3 अगस्त को हाईकोर्ट अपना निर्णय देगी। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस केस को लेकर बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि अगर हम उसे मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा।उन्होंने कहा कि इसे लेकर मुस्लिम पक्ष की ओर से एतिहासिक गलती हुई है।
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘अगर हम उसको मस्जिद कहेंगे तो फिर विवाद होगा। मुझे लगता है कि भगवान ने जिसको दृष्टि दी है, वो देखे ना कि त्रिशूल मस्जिद में क्या कर रहा है। ज्योतिर्लिंग है, देव-प्रतिमाएं हैं पूरी दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह रही हैं, ये प्रस्ताव मुस्लिम समाज से आना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है, इसका समाधान होना चाहिए।’
राष्ट्र सर्वोपरि, अपने मत और मजहब नहीं-सीएम योगी
एएनआई के पॉडकास्ट में एक अन्य सवाल के जवाब में योगी ने कहा कि देश संविधान से चलेगा, मत और मजहब से नहीं। देखिए मैं ईश्वर का भक्त हूं, लेकिन किसी पाखंड में विश्वास नहीं करता हूं। आपका मत, आपका मजहब, अपने तरीके से होगा, अपने घर में होगा। अपनी मस्जिद, अपने इबादतगाह तक होगा। सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए नहीं और इसको आप जो है किसी भी अन्य तरीके से दूसरे पर थोप नहीं सकते। नेशन फर्स्ट। अगर देश में किसी को रहना है तो राष्ट्र को सर्वोपरि मानना है, अपने मत और मजहब को नहीं।
पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा पर क्या कहा?
इस दौरान सीएम योगी ने कई अहम बातें की हैं। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 6 साल से यूपी का सीएम हूं, यहां एक भी दंगा नहीं हुआ है किसी भी चुनाव में हिंसा नहीं हुई है। पश्चिम बंगाल में किस तरह चुनावी हिंसा हो रही है। ऐसे लोग सत्ता में आकर चीज़ों को कैद कर देना चाहते हैं।
विपक्षी दलों के गठबंधन पर दी प्रतिक्रिया
विपक्षी दलों के नए नाम INDIA पर भी सीएम योगी ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि India नहीं बोलना चाहिए।चोला बदलने से पिछले कर्मों से मुक्ति नहीं मिल जाती है।
Jul 31 2023, 14:41