बिहार के चुनावी दंगल में आरक्षण नहीं, तो वोट नहीं के नारा पर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के संकल्प यात्रा
मुज़फ़्फ़रपुर में पहुँचे वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के संकल्प यात्रा को लेकर जहाँ मड़वन हाई स्कूल में एक सभा आयोजन किया गया था जिसमे सैकड़ों की संख्या में समर्थकों की भीड़ को संबोधित किया ,
मुकेश सहनी ने केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि आरक्षण नहीं, तो वोट नहीं की लड़ाई रहेगी ,
सभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि मेरे पिता मछली मारते थे और हमलोग काफी गरीब थे ,
हम 18 साल की उम्र में मुंबई चले गए वहां मेहनत मजदूरी किए उसके बाद आज इस मुकाम पर पहुंचे है । पहले निषाद को कोई नही जानता था। लेकिन जबसे हम आए है, बिहार से लेकर पूरे देश में निषाद समाज की चर्चा होती है। आगे कहा कि हमारा देश एक संविधान से चलता है, लेकिन हमलोग के साथ धोखा किया जा रहा है।
मीडिया से बात चीत के दौरान उन्होंने बताया कि यह संकल्प यात्रा पूरे बिहार के लिए निकला हुआ है। आज चौथा दिन यात्रा का हुआ , मुजफ्फरपुर निषाद समाज की राजधानी है, सभी निषाद के बेटा ने हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प कर लिया है
कि आने वाले समय में हमलोग किसी का नही सुनेंगे। जो हमारी सुनेगा, हम उसकी सुनेंगे। जो हमे आरक्षण देगा, उसी से हम समझौता करेंगे। अन्यथा किसी से गठबंधन नहीं करेंगे। किसी पार्टी को वोट नहीं देंगे। आज 115 किलोमीटर का रोड शो है। इसके लिए 28 प्वाइंट बना हुआ है।
हर जगह निषाद का बेटा संकल्प करेंगे कि आने वाले समय में हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ेंगे।
Jul 31 2023, 09:55