बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में हजरत इमाम हुसैन और शहीद ए कर्बला की याद में जिले में सुन्नी समुदाय और शिया समुदाय के लोगों ने निकाली हुसैनी जुलूस
अनुमंडलाधिकारी पूर्वी ज्ञानप्रकाश ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से जिले में मोहर्रम मनाया जा रहा है जिला प्रशासन ने पहले ही हर जगह पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दिया था शांति समिति के बैठकों में भी गाइड लाइन जारी किया गया था , सभी पहलुओं से लेकर शोशल साइट और शोशल मीडिया पर पैनी नजर रखा गया है,
वही शिया समुदाय के लोगों ने हाथ में अलम दिए हुए कमरा मोहल्ला समेत विभिन्न स्थानों से जुलूस निकाला जिसमें आजादारों ने या हुसैन के नारे बुलंद कर मातम किया।
अजादार अपना सीना पीटते हुए जुलूस निकाला जो शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए कंपनी बाग स्थित करबला पहुंचा जहां हजरत इमाम हुसैन और शहीद ए कर्बला को सलाम पेश की गई इस दौरान काफी संख्या में लोग सड़क पर इकट्ठे रहे जगह-जगह शरबत के शाबिल लगाए गए थे।
शीया समुदाय के लोगों ने हर तरह के मातम से लोगों को रुला दिया। आजादारों ने जंजीर ब्लेड, रॉड से पीटकर मातम किया। वही सुन्नी समुदाय के लोगों ने गाजे-बाजे के साथ ताजिया और अखाड़ा जुलूस निकाला।
सुन्नी समुदाय के लोगों ने या हुसैन या अली के नारे बुलंद करते हुए जुलूस कर्बला ले गए इस दौरान कंपनी वाले स्थित कर्बला में मेले का आयोजन किया गया था वहीं पुलिस प्रशासन की तरफ से शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए चौक चौराहे पर पुलिस बल की नियुक्ति की गई थी मेले वाले स्थान पर भी काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे इसके अलावा समय-समय पर थाने की ओर से फ्लैग मार्च किया गया
Jul 29 2023, 13:23