किसके संरक्षण मे खुले आम होटलो मे परोसा जा रहा है शराब- दिलीप कुमार दांगी
48 घंटों के अंदर दोषियों की नहीं हुई गिरफ्तारी तो आजसू पार्टी करेगी आंदोलन -आजसू पार्टी
रामगढ़:-जिला कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया प्रेस को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी ने कहा की अनुसूचित जनजाति महासभा के गोला प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार मुंडा के ऊपर जानलेवा हमला का आज तो पार्टी कड़ी निंदा करती है।
मां कल्याणी होटल जहां मारपीट की घटना होती है वहां पर खुलेआम उस होटल में शराब की बिक्री करना एवं असामाजिक लोगों का जमावड़ा होना कहीं ना कहीं इस बात को दर्शाती है कि सरकारी महकमे के संरक्षण में इस होटल में खुलेआम शराब का परोसना आम बात हो गई है कल देर रात आजसू नेता दीपक कुमार मुंडा रांची से लौटने के क्रम में अपने परिवार के साथ चाय पीने के लिए मां कल्याणी होटल में रुकते हैं और अचानक शराब के नशे में धुत 5-6 लोग अंधाधुन आजसू नेता पर जानलेवा हमला करते हैं। जो काफी निंदनीय है।
आए दिन वह तो होटल में मारपीट होना आम सी हो गयी है। जिला प्रशासन से आजसू पार्टी मांग करती है रामगढ़ जिले के होटलों में जो खुलेआम शराब बिक रहा है उस पर नकेल कसने का काम करें ।साथ ही माकपा नेता सुभाष मुंडा को रांची में अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया आजसू पार्टी इसकी घोर निंदा करती है । हेमंत सोरेन की सरकार में राज्य के आदिवासी भाई बहनों पर अत्याचार और शोषण बढा है आने वाले समय में राज्य की जनता हेमंत सोरेन को करारा जवाब देगी इस बात को दर्शाता है किराए की में विधि व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही है। जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन सेवा ही धर्म का नारा देते हैं वहीं दूसरी तरफ कुजू के थाना प्रभारी के द्वारा अपने आप को सरकार का गुंडा के रूप में स्थापित करने को लेकर के खुलेआम आम लोगों के साथ बदतमीजी करना धमकी देना इनके लिए आम सी हो गई है।
पूर्व में भी इनके द्वारा बरकाकाना ओपी में आदिवासी छात्र संघ के नेता छोटेलाल करमाली के के साथ मारपीट व बदतमीजी करना प्रकाश में आया था ।पुलिस अधीक्षक रामगढ़ से आजसू पार्टी मांग करती है ऐसे गाली बाज दरोगा को अविलंब निलंबित किया जाए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के केंद्रीय सचिव निरंजन मुंडा नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष योगेश बेदिया ,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेश करमाली,जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप बेदिया, आजसू पार्टी जिला उपाध्यक्ष पवन करमाली, आजसू पार्टी जिला सह सचिव बबलू करमाली,नगर कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप वर्मा उपस्थित हुए।
Jul 28 2023, 20:17