/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *पांच घंटे में घोषित हुआ पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम, अभ्यर्थी जानकर हुए हैरान, जल्द घोषित होगी साक्षात्कार की तिथि* lucknow
*पांच घंटे में घोषित हुआ पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम, अभ्यर्थी जानकर हुए हैरान, जल्द घोषित होगी साक्षात्कार की तिथि*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023 का परिणाम परीक्षा के पांच घंटे बाद ही घोषित कर दिया गया। कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह द्वारा परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। जिसके बाद परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर दिया गया। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए शीघ्र ही साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।

264 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए सम्मिलित

पीएचडी प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रोफेसर पी के पांडेय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा मंगलवार को प्रातः 10:30 से 12:00 तक त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र स्थित परीक्षा केंद्र में आयोजित की गई। विश्वविद्यालय में उपलब्ध 15 विषयों में प्रवेश के लिए 403 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था । जिनमें 264 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिनमें सबसे अधिक शिक्षाशास्त्र विषय में 86 तथा हिंदी में 33 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पहली बार शामिल हुए विषय गणित में सात तथा जंतु विज्ञान में 11 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसके पूर्व कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने परीक्षा केंद्र का सघन निरीक्षण किया।

साक्षात्कार के लिए शीघ्र घोषित की जाएगी तिथि

प्रोफेसर पांडेय ने बताया कि लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने परीक्षा के सफल आयोजन एवं तत्काल परीक्षा परिणाम तैयार करने पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा समिति के समन्वयक प्रोफेसर पी के पांडेय, परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह, कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, वित्त अधिकारी शशि भूषण सिंह तोमर, प्रोफेसर जय प्रकाश यादव आदि के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डाॅ. प्रभात चंद्र मिश्र ने जारी प्रेस नोट के माध्यम से दी।

*एसटीएफ ने तीन गांजा तस्करों को दबोचा, 47 लाख का माल बरामद ,उड़ीसा से गांजा लेकर सोनभद्र से होते हुए जा रहे थे गाजियाबाद*

लखनऊ।यूपी एसटीएफ ने गांजा तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन सक्रिय सदस्य को सोनभद्र जिले में दबोचा, जिनके पास करीब 47 लाख रुपये का गांजा बरामद हुआ।यह गांजा वह उड़ीसा राज्य के रायगढ़ा से लाये थे।सोनभद्र से होते हुए गाजियाबाद जा रहे थे। तस्करी में प्रयुक्त वाहन बलकर यानी ट्रक भी बरामद किया है।

अभी एक दिन पहले एसटीएफ ने झांसी से अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 139.6 कि.ग्रा. गांजा बरामद किया था। जिसकी अनुमानित कीमत 34 लाख आंकी गई थी।

सोनभद्र में गांजे का छोटा-छोटा पैकेट बनाने के बाद दिल्ली करते थे सप्लाई

24 जुलाई की रात को को एसटीएफ लखनऊ की एक टीम जनपद सोनभद्र के थाना क्षेत्र म्योरपुर में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की व्यापक तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य अपने सहयोगियों के साथ उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थों की खेप लेकर बलकर ट्रक नंबर सीजी 15 डीपी 8849 से सोनभद्र आएंगेऔर यहां से गाजियाबाद जाएंगे। इस सूचना पर उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक उमाशंकर, मुख्य आरक्षी श्रीराम सिंह, आरक्षी अंकित पाण्डेय आरक्षी अंकित सिंह, चालक संजीव कुमार की टीम द्वारा सोनभद्र के थाना क्षेत्र म्योरपुर स्थित सर्वेश्वरीआश्रम के पास अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करों की गिरफ्तारी के लिए इन्तजार करने लगे कि कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बतायी गयी गाड़ी दिखाई दी। जिसे एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से रोक लिया गया तो उक्त बलकर (ट्रक) के केबिन में 1.89 कुन्तल गांजा छिपाया हुआ पाया गया। जिस पर ट्रक सहित तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

यूपी में चौबीस घंटे के अंदर एसटीएफ 81 लाख का पकड़ चुकी है गाजा

पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का गांजा तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, हम लोग उड़ीसा राज्य के रायगढ़ा से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर सोनभद्र लाते है और यहां से छोटे-छोटे बैगों मे भरकर बसों के माध्यम से दिल्ली के रहने वाले बैजनाथ जायसवाल पुत्र व्यास जायसवाल निवासी आर-7 प्राइवेट कालोनी श्रीनिवास कालोनी, साउथ नई दिल्ली को देते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना म्योरपुर, सोनभद्र में एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।इस प्रकार से एसटीएफ चौबीस घंटे के अंदर में करीब 81 लाख का गांजा यूपी में पकड़ चुकी है।

*रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने के लिए पीएम माेदी को भेजा गया निमंत्रण पत्र*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण पत्र भेज दिया गया है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने महोत्सव के लिए 15 से 24 जनवरी के बीच समय मांगा है। सोमवार को राममंदिर निर्माण समिति की बैठक के बाद महासचिव चंपत राय ने बताया कि पीएम मोदी से अपील की गई है कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में उनके शामिल होने से पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ेगा। इसकी तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गई है।

मंदिर परिसर में दस हजार लगेगी कुर्सी

राम मंदिर भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक समाप्त होने के बाद सोमवार को देर शाम राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने उसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा में मंदिर परिसर 10 हजार कुर्सी लगेगी। वह कहां लगेंगी इसका अध्ययन किया जा रहा है। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की छोटी-छोटी बातों पर हमारा प्राण प्रतिष्ठा प्रबंधन यह ग्रुप स्टडी कर रहा है।

तीन से चार सौ भक्त एक साथ कर सकेंगे रामलाल के दर्शन

राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा के अनुसार साल 2024 में मकर संक्रांति के बाद शुभ मुहूर्त पर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। पहली चैत्र राम नवमी पर सूर्य की किरण भगवान के ललाट पर पड़ेगी। इसकी व्यवस्था की जा रही है। 300 से 400 लोग एक साथ रामलला के दर्शन कर सकते हैं। मंदिर का निर्माण बहुत तेजी से चल रहा है। ताकि नियत समय में मंदिर निर्माण का काम पूरा हो सके।

राम जन्मोत्स पर रामलला की मूर्ति पर पड़ेगी सूर्य की किरणें

राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया, 'साल 2024 में चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की राम नवमी के दिन भगवान का जन्म उत्सव मनाया जाएगा। राम जन्म के समय ठीक दोपहर 12:00 बजे सूर्य की किरणें कुछ देर के लिए रामलला की मूर्ति पर पड़ेंगी। इससे जन्म के समय रामलला का दर्शन बहुत ही दिव्य और भव्य होगा। खगोल शास्त्र के लोग इसे लेकर काम कर रहे हैं।

*मासूम की मौत पानी के गड्डे में गिरने से नहीं धकलने से हुई, वीडियो वायरल होने पर खुला राज ,एक मासूम गड्ढे में बच्चे को ढकेलते हुए कैद*

लखनऊ । थाना ठाकुरगंज में एक मासूम बच्चे की गड्ढे में डूबकर मौत हो गई है। परिजनों ने पड़ोसियों पर एक बच्चे द्वारा गड्ढे में ढकलने का आरोप लगाया था लेकिन पुलिस मानने को तैयार नहीं थी लेकिन अब जब इसका वीडियो आया तो सभी के होश उड़ गए। वीडियो में एक बच्चा दूसरे मासूम को गड्ढे के पास ले गया। इसके बाद उसे किनारे ले जाकर गड्ढे में ढकलने के बाद खड़ा रहा है। जब मासूम की पानी में डूबकर मौत हो गई तब वहां से भाग निकला। यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने हत्यारोपी सहित छह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद उन्हें हिरासत कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से गाजियाबाद का रहने वाला अहमद सैफी पुताई मजदूर है। अहमद ने बताया कि उसके परिवार में पत्नी उरोज, तीन बच्चे समद, उबैद व आयशा हैं। दो साल पहले उसकी पत्नी के कमर के नीचे पैरालाइज का अटैक पड़ गया था, जिसके बाद से उसका इलाज चल रहा था। घर में अकेला होने के चलते पत्नी एवं बच्चों की देखभाल नहीं हो पा रही थी। इस कारण करीब आठ माह पहले पत्नी व बच्चों को लेकर ठाकुरगंज स्थित काला पहाड़ अशरफ नगर में अपनी ससुराल में आकर रहने लगा था। पत्नी का इलाज चल रहा है।शनिवार को बेटा बगैर बताए घर से साइकिल लेकर निकला था। थोड़ी देर बाद जानकारी हुई कि बेटा घर से कुछ दूरी पर सौंदर्यीकरण के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में गिर गया है।

आनन-फानन में घरवाले भागकर मौके पर पहुंचे तो पानी में समद की तलाश शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद समद मिला। उसे गड्ढ से निकालकर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पिता अहमद ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। वीडियो में दिख रहा है आरोपी किशोर (13) साइकिल से गड्ढे के पास आ रहा है। तभी वहां पर समद पहुंचा। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ या फिर कोई और बात हो। इसके बाद किशोर साइकिल से उतरा। वह समद का हाथ पकड़कर जबरदस्ती गड्ढे के पास लेकर जा रहा था। समद के मना करने पर वह जबरन ले गया, फिर पानी में धक्का देकर गिरा दिया।अहमद ने बेटे की हत्या के मामले में किशोर व उसके पांच परिजनों पर आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर किशोर, उसकी मां सायका, मामा खालिद, आरिफ, हुमा और अतीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

*मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार, इनके पास से 19 मोबाइल फोन बरामद*

लखनऊ । डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम और थाना पीजीआई की संयुक्त टीम द्वारा छह मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास 19 मोबाइल फोन बरामद किया है। पूछताछ में पता चला की सभी मोबाइल चोर अभियुक्त मजदूरी का कार्य करते हैं। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग चार लाख रुपये है।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त का नाम सुन्दर कुमार, सूरज माहतो, देवराज कुमार, तूफानी माहतो, प्रकाश चौधरी, धर्मवीर सिंह है। इन सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इसमें सुन्दर कुमार, सूरज माहतो, देवराज, प्रकाश चौधरी, धर्मवीर सिंह जिला साहबगंज झारखंड के हैं तथा एक अभियुक्त तूफानी माहतो जिला रानीपथरा बिहार राज्य का है। पूछताछ में पता चला कि इनके द्वारा पीजीआई थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी व अन्य सार्वजिनक स्थानों से आम जनता का मोबाइल चोरी करने के बाद उसे बेच देते थे। इसमें अभियुक्त देवराज पर विभिन्न थानाक्षेत्र में दस मुकदमा दर्ज है।

थाना पीजीआई क्षेत्र में तीन मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसका अनावरण पीजीआई पुलिस टीम द्वारा किया है। शातिर किस्म के अपराधी है जो क्षेत्र में रहकर मजदूरी का काम करते थे और इसके साथ-साथ मोबाइल चोरी का भी काम करते थे। इनके द्वारा और कहां-कहां पर मोबाइल चोरी की गई है। इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।

थाना कृष्णानगर में मोबाइल चोरी करने वाला गिरफ्तार

थाना कृष्णानगर की पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है, जो क्षेत्र में घूम-घूमकर मोबाइल चोरी करने का काम करता था। पुलिस ने इसके पास से छह मोबाइल फोन बरामद किया है। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि अभियुक्त का नाम संजय है और यह जनपद सीतापुर का रहने वाला है। हाल में ही यह थाना कृष्णानगर में निवास कराता है। इस पर पूर्व से ही चार अभियोग थाना मड़ियाव और गुंडबा में पंजीकृत है।

*अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 139.6 किलो ग्राम गांजा किया बरामद*

लखनऊ । एसटीएफ उत्तर प्रदेश को जनपद झांसी पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को जनपद झांसी से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 139.6 कि.ग्रा. गाॅजा (अनुमानित मूल्य लगभग 34 लाख रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

एसटीएफ को विगत काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी।

इस सम्बन्ध में एसटीएफ की इकाइयों व टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्रवाई के लिए निर्देेशित किया गया था, जिसके क्रम में राकेश, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, आगरा के पर्यवेक्षण में पुलिस उपाधीक्षक उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।अभिसूचना संकलन से ज्ञात हुआ कि मादक पदार्थ की तस्करी ललितपुर के रास्ते यूपी राज्य में हो रही है। अगर जल्दी की जाए तो पकड़े जा सकते हैं।

इस सूचना पर एसटीएफ आगरा के निरीक्षक यतीन्द्र , मु.आ. दिनेश गौतम मु.आ. अरविन्द सिंह, मु.आ. प्रदीप कुमार,आरक्षी विवेक कुमार सिंह, की टीम मुखबिर द्वारा बताये रास्ते पर भ्रमणशील हो गयी तभी ललितपुर की तरफ से एक ट्रक सख्या- आता दिखाई दिया जिसे आवश्यक घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया। तलाशी करने पर उक्त ट्रक से कुल 47 पैकेट मिले, जिसमें भरे सामान को पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा मादक पदार्थ (गांजा) बताया गया। इन पैकेटो का वजन कराये जाने पर कुल माल का वजन 139.6 कि0ग्रा0 पाया गया, जिसके आधार पर इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि यह अवैध मादक पदार्थ (गांजा) के बण्डल है। वह यह गांजा ट्रक से उड़ीसा से लाकर, आसपास के क्षेत्रो में सप्लाई करते हैं। इस काम में हमे वाहन संदीप सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी नौहरा नौरा बाडी धौलपुर राज0 उपलब्ध कराता है व इस बार हम संजय अब्बासी निवासी धैलपुरा राजस्थान के लिए माल लाये थे। अभियुक्तो द्वारा गांजा की सप्लाई, डिलेवरी आदि के सम्बन्ध में बताये गये अन्य तथ्यों की एसटीएफद्वारा छानबीन की जा रही है।गिरफ्तार किये गये अभियुक्त व वांछितो के विरूद्व थाना बबीना, झांसी पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

*कार्मिक अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करें:मंत्री नरेन्द्र कश्यप*


लखनऊ। प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने सोमवार को विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष मे लखनऊ मंडल के जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले, ये सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनो की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाय एवं समयबद्ध समाधान किया जाय, किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं का ब्लॉक स्तर पर लक्ष्य निर्धारित किया जाए तथा उसी के अनुरूप लक्ष्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए। उन्होंने दिव्यांगजनों की फैमिली आईडी बनाने पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने डॉ शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय में संचालित कोर्सों मे दाखिला के लिए दिव्यांगजनों को प्रेरित करने के भी निर्देश दिए।

मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति समय से मिले, इस पर ध्यान दिया जाय। उन्होंने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में संचालित कंप्यूटर कोर्स करने वाले युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शादी अनुदान योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को समय से दिलाया जाय। उन्होंने कहा कि जनपदों में संचालित छात्रावासों के निर्माण कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से संपन्न किया जाए जिससे कि छात्रों को छात्रावासों का लाभ मिल सके । उन्होंने सभी कार्मिकों को निर्देशित किया कि दिए गए दायित्वों का निर्वहन पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करें, किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

*घूंघट की ओट से निकल गांव की सूरत बदलने का नायाब गुर सीख रहीं प्रदेश की महिला ग्राम प्रधान*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज (सी-3) संस्था के सहयोग से इन महिला ग्राम प्रधानों को बाकायदा प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि महिला जनप्रतिनिधियों की प्रशासनिक ज़िम्मेदारियों, ग्राम सचिवालय की व्यवस्था, सचिवालय से जन सुविधा केन्द्र का संचालन जैसे मुद्दों पर अच्छी समझ बना सकें ताकि वह समझ सकें कि किस तरह से गाँव के समग्र विकास का खाका तैयार करना है और फिर उसे कार्यरूप देने के लिए अधिकारियों के सामने किस तरह से पेश करना है।

इसके साथ ही साथ सतत् विकास लक्ष्यों को उनके स्थानीयकरण द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से प्राप्त करना, स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता संबंधी सेवाओं की लगातार निगरानी को प्राथमिकता देने के लिए नेतृत्व कौशल और जानकारी प्रदान की जा सके। अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह का कहना है कि प्रायः यह देखा गया है कि महिलाएं गाँव के समग्र विकास, बुनियादी सुविधाओं और परिवार की सेहत को लेकर ज्यादा सजग रहती हैं। इसी सोच के साथ महिला ग्राम प्रधानों को इतना सशक्त बनाया जा रहा है ताकि वह पूरे गाँव की सेहत, सुरक्षा और विकास का जिम्मा बखूबी निभा सकें। पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (पीआरआईटी) द्वारा वर्तमान में 25 ज़िलों में चल रहे महिला प्रधानों के प्रशिक्षण में अभी तक लगभग 3693 महिला प्रधानों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

*नहर में गिरी कार, एक परिवार के पांच लोगों की मौत*

लखनऊ । यूपी के एटा जिले में सोमवार की सुबह एक कार बैराज नहर में अनियंत्रित होकर गिर गई। कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। कार के नहर में गिरते ही लोग बचाव कार्य के लिए दौड़ पड़े। हालांकि जब तक कार से लोगों को निकाला गया तब तक उनकी मौत हो गई। मरने वालों की पहचान विनीता पत्नी नीरज, तेजेंद्र पुत्र जमुना प्रसाद, संतोष पुत्र तेजेंद्र, शिवम पुत्र राकेश और नीरज पुत्र जोधा सिंह के रूप में हुई है।

कागंज जिले के गंजडुंडवारा थानाक्षेत्र के गांव अंडुआ निवासी कुछ लोग महिला का इलाज कराने के लिए एटा लेकर आ रहे थे, तभी काली नदी का पुल पार करने के बाद तीव्र मोड़ पर कारअनियंत्रित होकर बेबर बैरज नहर में गिर गई। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व राहगीरों की सहायता से गाड़ी में फंसे लोगों को निकाला गया। सभी को तत्काल ही एटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

*एसटीएफ अधिकारी बनकर वसूली व ठगी करने वाले दो गिरफ्तार ,अभियुक्तों के कब्जे से एक फर्जी पिस्टल, एसटीएफ लिखी स्कार्पियों किया बरामद*

लखनऊ । एसटीएफ अधिकारी बनकर व स्कार्पियो गाड़ी पर कूटरचित तरीके से एसटीएफ लिखकर व अवैध असलहा दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले दो अभियुक्त को गांधी उघान के सामने निकट रामपुर गार्डन बरेली गिरफ्तार किया है। साथ ही फर्जी पिस्टल, अवैध कारतूस 315 बोर व एसटीएफ लिखी स्कार्पियो गाड़ी बरामद। पूछताछ में एक ने अपना नाम हिमांशु शर्मा पुत्र सर्वदमन शर्मान निवासी ग्राम सिसौना थाना विशारतगंज बरेली, दूसरे का नाम शिवम शर्मा पुत्र स्व. राकेश शर्मा निवासी मो. गंज कुरैशियान थाना आंवला बरेली है।

विगत दिनों से एसटीएफ यूपी के अधिकारियों को सूचना मिल रही थी कि कुछ व्यक्ति गाड़ियों पर एसटीएफ लिखकर व एसटीएफ के अधिकारी बनकर लोगों से ठगी कर रहे है। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में अब्दुल कादिर, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ बरेली यूनिट के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक राशिद अली के नेतृत्व में मु.आ. गिरिजेष पोसवाल, शिवओम पाठक, संदीप कुमार, नितिन, कुलदीप, आ. कमाण्डो खान मोहम्मद द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की गई। अभिसूचना संकलन के दौरान 22 जुलाई को समय करीब 22.30 बजे रामपुर गार्डन के निकट गांधी उघान के सामने थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत उपरोक्त अभियुक्तों को एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हमारा भाई रमाकान्त शर्मा आर्मी में वॉशरमैन है । किन्तु वह खुद को आर्मी में जेसीओ बताता है तथा जेसीओ की वर्दी मे आकर यहां घूमता है। अपने भाई के जेसीओ की वर्दी में फोटो एवं वीडियो हम अपने मोबाइल में रखते है तथा लोगों को धौस दिखाकर व अपने को एसटीएफ बनकर उनसे ठगी करने के लिये यूपी 32 नम्बर की स्कार्पियों खरीदी। इस गाड़ी पर हमने आगे व पीछे एसटीएफ लिखवाया तथा हम लोगों नकली पिस्टल लगाकर स्कार्पियों गाड़ी से घूमते है तथा मौका मिलने पर लोगों से ठगी कर लेते है।

यदि कोई व्यक्ति हमसे पूछताछ या रोक-टोक करता है तो हम अपने भाई का फोटो उसे दिखा देते है। आज हम लोग गांधी उद्यान पर दो-तीन लोगों से ठगी के लिये आये थे। अब तक हम लोग काफी लोगों को एसटीएफ का रौब दिखाकर वसूली कर चुके है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली जनपद बरेली में आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई थाना कोतवाली जनपद बरेली द्वारा की जायेगी।