तालगाड़िया और बोकारो के केबिन के बीच नई लाइन के निर्माण कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन
हाजीपुर: 24.07.2023
दक्षिण-पूर्व रेलवे के तालगाड़िया और बोकारो एन केबीन के बीच नई लाईन के निर्माण कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है रद्द ट्रेनें- दिनांक 25.07.2023 से 28.07.2023 तक गाड़ी सं. 13503/13504 वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -
1. दिनांक 25.07.2023 से 28.07.2023 तक गाड़ी सं. 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस का आंशिक समापन/प्रारंभ धनबाद से किया जायेगा ।
2. दिनांक 25.07.2023 से 28.07.2023 तक गाड़ी सं. 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस का आंशिक समापन/प्रारंभ बोकारो स्टील सिटी से किया जायेगा ।
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -
1. दिनांक 25.07.2023 से 28.07.2023 तक धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चन्द्रपुरा-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलायी जायेगी ।
2. दिनांक 25.07.2023 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटा-खड़गपुर के रास्ते चलायी जायेगी ।
3. दिनांक 25.07.2023 से 28.07.2023 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चन्द्रपुरा-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलायी जायेगी ।
4. दिनांक 24.07.2023 से 27.07.2023 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 12801/12802 पुरी-नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पुरुलिया-अनारा-भोजूडीह -खानुडीह-नेसुबो गोमो के रास्ते चलायी जायेगी ।
5. दिनांक 24.07.2023 एवं 27.07.2023 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12818 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चन्द्रपुरा-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलायी जायेगी ।
6. दिनांक 27.07.2023 को भुवनेश्वर से खुलने वाली गाड़ी सं. 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल परिवर्तित मार्ग मुरी-बरकाकाना-चन्द्रपुरा के रास्ते चलायी जायेगी ।
7. दिनांक 28.07.2023 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल परिवर्तित मार्ग चन्द्रपुरा-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलायी जायेगी ।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
-
Jul 25 2023, 16:48