मुजफ्फरपुर में विद्या भारती की एक दिवसीय क्षेत्रीय बैठक का हुआ आयोजन, नैक से मूल्यांकन कराने हेतु व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर हुई चर्चा
मुजफ्फरपुर : आज दिनांक 23.07.2023 दिन रविवार को भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सदातपुर मुजफ्फरपुर में एक दिवसीय क्षेत्रीय बैठक आयोजित किया गया । बैठक का उद्देश्य नैक से मूल्यांकन कराने हेतु व्यवस्था को सुदृढ़ करने में आवश्यक चीजें जो करना अनिवार्य है। विस्तार पूर्वक क्षेत्रीय बैठक सदातपुर में चर्चा की गई।
क्षेत्रीय बैठक में क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ नन्दन कुमार इंदू , प्रदेश सचिव मुकेश नन्दन, महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ सत्य नारायण गुप्ता, सचिव डॉ ललित किशोर, रांची महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर रामकेश पाण्डेय, भागलपुर महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य राजकुमार ठाकुर, भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सदातपुर, मुजफ्फरपुर के प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा, प्रो मिन्नी कुमारी,मंजू कुमारी, डॉ सुप्रिया सोनी, जीतेन्द्र कुमार,डॉ सौरभ कौशिक महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर पुस्तकालय प्रमुख, कार्यालय के कार्यकर्ता एवं मुजफ्फरपुर विभाग निरीक्षक ललित कुमार राय उपस्थित रहे।
इस क्षेत्रीय बैठक में विद्या भारती के द्वारा संचालित बिहार और झारखंड के प्रशिक्षण महाविद्यालय : भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुजफ्फरपुर, आदित्य प्रकाश जालान रांची,शासमल बाजोरिया प्रशिक्षण महाविद्यालय नरगा कोठी भागलपुर महाविद्यालय के प्राचार्य की सहभागिता रही।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jul 24 2023, 21:32