अखंड भारत पुरोहित महासभा के द्वारा श्री श्री 1008 सिद्धीदात्री देवी मंदिर भीखनपुरा रामदयालु मंदिर परिसर में किया गया पौधारोपण
मुजफ्फरपुर : आज 4 जुलाई को
अखंड भारत पुरोहित महासभा के तत्वधान में श्री श्री 1008 सिद्धीदात्री देवी मंदिर भीखनपुरा रामदयालु मंदिर परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के प्रधान पुजारी रमेश मिश्रा ने किया एवं जनमानस से अपील किया कि हमारे जीवन में पौधे पुत्र के समान माने गए हैं। इसलिए प्रत्येक जनमानस पौधे जरूर लगाएं एवं उसके संरक्षण करें। यह पुनीत कार्य है यह सभी को करना चाहिए।
वही महासभा के अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक ने बताया कि भविष्य पुराण में श्रीकृष्ण कहते हैं कि सभी व्यक्ति को अपने जीवनकाल में पेड़ ज़रूर लगाना चाहिए। पेड़ लगाना महादान के समान होता है, क्योंकि पेड़ लगाकर व्यक्ति फल, फूल, पत्ते और छाया का दान हर समय करता है। इससे मरने के बाद भी व्यक्ति को पुण्यफल की प्राप्ति होती है और व्यक्ति नरक की यातनाओं से मुक्त रहता है।
साथ ही जीवनकाल में उसे पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।
इसलिए प्रत्येक मनुष्य का यह कर्तव्य है कि वह अपने जीवन काल में कम से कम 5 पौधे जरूर लगाएं एवं उसके संरक्षण करें।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रजनीश कुमार मिश्र, आयुष कुमार मिश्र, आरती कुमारी, संजय सिंह, पिंटू सिंह, कुणाल सिंह, प्रिंस राज, ऋतुराज एवं अन्य भक्त शामिल हुए।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jul 24 2023, 21:08