/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz मणिपुर की घटना के लिए देश से माफी मांगें पीएम सुधीर मंगलेश Ramgarh1
मणिपुर की घटना के लिए देश से माफी मांगें पीएम सुधीर मंगलेश


दुलमी प्रखंड कांग्रेस पार्टी की जिला सचिव सुधीर मंगलेश ने कहा कि मणिपुर में बीते दो महिलाओं के साथ हुई अमानवीय और बेहद शर्मनाक घटना की कड़ी निंदा की है। 

उन्होंने कहा कि इससे सिर्फ मणिपुर ही नहीं, बल्कि पूरा देश शर्मसार हुआ है। जहां एक तरफ केन्द्र की मोदी सरकार नारा देती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वहीं आज 21वीं सदी में ऐसी अमानवीय घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। इसके लिए सीधे तौर पर देश के पीएम और गृहमंत्री जिम्मेवार हैं।

 पिछले 80 दिनों से मणिपुर जल रहा है, वहां कि महिलायें असुरक्षित हैं। उनके साथ अमानवीय घटनाएं हो रही है और देश के पीएम और गृहमंत्री चुप बैठकर तमाशा देख रहे हैं। अगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को थोड़ा भी महिलाओं के प्रति सम्मान है तो उनको पूरे देश से माफी मागना चाहिए और मणिपुर के मुख्यमंत्री से तत्काल इस्तीफा लेकर वहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए ।

रेलवे एवं बिजली के समस्याओं को लेकर सांसद से मिला चेंबर प्रतिनिधिमंडल


 रामगढ़:- रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में सांसद जयंत सिन्हा से डेमोटांड़ स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की एवं चेंबर की ओर से बुके व प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।

चेंबर प्रतिनिधिमंडल ने सांसद जयंत सिन्हा को ज्ञापन देकर अनुरोध किया कि अब जब रांची बरकाकाना के बीच नई रेल लाइन पर आवागमन शुरू हो गया है ऐसे में राजधानी एक्सप्रेस को सप्ताह में कम से कम 2 दिन पुनः बरकाकाना होकर चलाने का रेल मंत्री से मिलकर प्रयास किया जाए साथ ही शक्तिपुंज एक्सप्रेस के समय में जो परिवर्तन किया गया हैं उससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के आम जनों को कभी परेशानी हो रही है जिसको पूर्व की भांति ही समय में परिवर्तन कराया जाए साथ ही रांची रोड के यात्री शेड को बढ़ाना एवं भुरकुंडा में रेलवे सुविधा बढ़ाने संबंधित भी मांग की गई।

 झारखंड बिजली वितरण विभाग के लिए कांकेबार में जगह चिन्हित कर सब स्टेशन बनाने की मांग की गई इस पर सांसद ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही रेल मंत्री से मिलकर वे राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन बरकाकाना होकर चले इसके लिए प्रयास करेंगे उन्होंने बताया कि बहुत जल्द इंटरसिटी एक्सप्रेस गिरिडीह से बरकाकाना होते हुए रांची की ओर चलेगी उन्होंने चेंबर को आश्वस्त किया कि झारखंड बिजली वितरण विभाग के सब स्टेशन के लिए के 7लिए जगह चिन्हित कर सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा इस अवसर पर चेंबर के उपाध्यक्ष मनजीत सिंह साहनी मानद सचिव मानू चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी पूर्व उपाध्यक्ष अमरेश गणक पूर्व अध्यक्ष राजू चतुर्वेदी एवं अन्य उपस्थित थे।

संगठित अपराध पर नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक ने की बैठक,अपराधकर्मियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का दिया निर्देश

पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ ने संगठित अपराधों से प्रभावित क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारीयो के साथ एक समीक्षा बैठक किया गया। समीक्षा बैठक में पदाधिकारीयो को संगठित अपराधकर्मियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने हेतु निम्नांकित दिशा निर्देश दिये गये

1. संगठित अपराध और अपराधियों के प्रति शून्य सहनशीलता।

2. पांडे, अमन साहू और श्रीवास्तव गिरोह के अपराधियों पर लगातार छापेमारी।

3. संगठित अपराध से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा एवं निस्तारण।

4. संगठित गिरोहों के अपराधियों की जमानत रद्द करने की अनुशंसा।

5. संगठित गिरोहों के फरार अपराधियों के विरूद्ध इनाम का प्रस्ताव।

6. त्वरित सुनवाई के लिए मामलों का चयन और उनकी सुनवाई की निरंतर       निगरानी।

7. जेल में छापेमारी और जेल के अंदर अपराधियों द्वारा मोबाइल के उपयोग का सत्यापन।

8. संगठित गिरोहों के अपराधियों के विरूद्ध सी.सी.ए की कार्रवाई एवं डोजियर/निगरानी कार्रवाई खोलना/शुरू करना।

9. संगठित गिरोहों के अपराधियों की चल/अचल सम्पत्ति की जब्ती/कुर्की।

झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का स्थापना दिवस 22 जुलाई.


रामगढ़ कैंट शाखा अध्यक्ष युवा निलिंद अग्रवाल ने बताया की हंमे गर्व है हम अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य है एवं झारखण्ड प्रान्त के स्थापना दिवस के साक्षी है, शाखा का प्रत्येक सदस्य प्रान्त के सभी युवा साथियों को इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाये प्रेषित करता है .

 

प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने बताया की 22 जुलाई को झारखण्ड प्रान्त अपना 22 वा स्थापना दिवस मानाने जा रहा है. 22 जुलाई 2001 को रामगढ़ निवासी श्री गोविदं मेवाड़ ने बतौर संस्थापक अध्यक्ष अपना पदभार संभाला, उसके उपरांत 2004 को केर्केंद निवासी युवा प्रवीण गोयल जी, 2007 में जमशेदपुर निवासी युवा नंदकिशोर अग्रवाल जी, 2010 रांची निवासी युवा विनय अग्रवाल जी, 2013 स्व. विनय जालन जी, 2015 रांची निवासी युवा प्रवीण जैन छाबड़ा, 2016 गिरिडीह निवासी युवा राकेश मोदी, 2018 में रांची निवासी युवा अभिषेक अग्रवाल जी एवं 2021 गोविद्नपुर निवासी श्री नन्दलाल अग्रवाल जी ने बतौर प्रांतीय अध्यक्ष झारखण्ड प्रान्त को अपनी सेवाए दी एवं राष्ट्रीय स्तर पर झारखण्ड को एक सिरमोर प्रान्त के रूप में स्थापित किया .

 

2001 में जब झारखण्ड प्रान्त की स्थापना हुई उस समय प्रान्त में करीब 30 शाखाये एवं 4 मंडल थे जिनकी संख्या वर्तमान में 77 शाखाये एवं 6 मंडल के रूप में है , प्रान्त में 4 हजार से अधिक युवा साथी सालो भर 24 x 7 लगातार विभीन माध्यमो से अपनी सेवाए जनमानस को दे रहे है, समय समय पर शाखाओ द्वारा रक्तदान शिविर, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर, अमृत धारा, स्वस्थ एवं मिशन कैंसर जाग्रति, कैंसर जाँच शिविरों का आयोजन, एम्बुलेंस सेवा, कन्या भूर्ण संरक्षण जागरूकता अभियान,अंगदान –देहदान अभियान, ओक्सिजन सेवा, व्यक्तिवा विकास एवम समानुसार विभीन कार्यकमो का आयोजन किया जाता है. 

 

प्रांतीय महामंत्री युवा सार्थक अग्रवाल ने जानकारी दी की इस सत्र में 8 पूर्वे अध्यक्षों के सम्मान में प्रान्त में 8 दिवसीय कार्यकमो का आयोजन किया गया जिसमे प्रान्त के 30 शाखाओ ने अपनी भागीदारी निभाई एवं 8 दिनों में पुरे प्रान्त में जनसेवा, पर्यावरण, रक्तदान, कन्या भूर्ण संरक्षण, अंगदान देहदान- नारी चेतना, गौऊ सेवा, स्वस्थ्य जाँच शिविर, खेल कूद एवम व्यक्तिवा विकास के छेत्र में करीब 250 कार्यकमो का आयोजन किया गया.  

 

झारखण्ड प्रान्त के सभी युवा साथी नमन करते है अपने अनमोल धरोहर के रूप में अपने सभी पूर्व अध्यक्षों को जिन्होंने इतना हरा – भरा बागबान बनाया है, 

उपयुक्त जानकारी शाखा महामंत्री युवा आशीष अग्रवाल जी ने दी.

रामगढ़: जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 का हुआ आयोजन



रामगढ़: -पर्यटन कला- संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड रांची के निर्देशानुसार जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन सिद्धो-कान्हु स्टेडियम रामगढ़ में अंडर 14 बालक वर्ग एवं अंडर 17 बालक एवं बालिका प्रतिभागियों के बीच आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो एवं उपस्थित पदाधिकारियों ने लोगो को खेल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रंग बिरंगे गुबारो को खुले आकाश में छोड़ने के पश्चात फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।मौके पर उप विकास आयुक्त श्री टोप्पो ने कहा की पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाती है। खेल से हमारा मानसिक एवं शारीरिक वृद्धि होता है अतः खेल को हमे अपने जीवन मे आवश्य ही शामिल करना चाहिए। वहीं उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल के प्रति जागरूक करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।प्रतियोगिता में कुल 4 प्रखंड से अंडर 14 बालक वर्ग एवं अंडर 17 बालक एवं बालिका के 12 टीमों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सफल चयनित प्रतिभागी प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023-24 में हिस्सा लेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला योजना पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी स्थापना उप समाहर्ता, जिला खेल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़, एवं खेल प्रेमीयों सहित अन्य उपस्थित थे।

सांसद जयंत सिन्हा ने नई दिल्ली में की वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति बैठक की अध्यक्षता

साइबर सुरक्षा को सशक्त बनाने के लिए दिए निर्देश

रामगढ़:- सांसद हजारीबाग सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा ने नई दिल्ली में 20 जुलाई 2023 को वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान गूगल, भारतीय रिज़र्व बैंक व इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ साइबर सुरक्षा व साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर रोकथाम के लिए विस्तृत चर्चा की गई।

जयंत सिन्हा ने समिति के सदस्यों व बैंक, मंत्रालय व कंपनी के पदाधिकारियों के साथ साइबर अपराधों की रोकथाम पर संवाद कर निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत के वित्तीय परिदृश्य के विकास को गति देने में इस तरह के अपराध बाधा उत्पन्न करते हैं। इन पर रोक लगाने व नियंत्रण रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। 

जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश में साइबर सुरक्षा को सशक्त बनाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण बैठक में अपने बहुमूल्य सुझाव देने हेतु अपने सभी सहकर्मियों और बैंकों व कंपनियों के प्रतिनिधियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

रामगढ़ :प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष ने लाभुकों के बीच पशुधन का किया वितरण

रामगढ़ : दुलमी प्रखंड चटाक में शनिवार को लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत चार युनिट बायलर चुजा का वितरण किया गया।

इस दौरान मुख्य रुप से दुलमी प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश व जिला परिषद प्रिति देवी होन्हे मुखिया राजीव मेहता पंसस सुधीर कुमार वितरण किया गया।

20 सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं एवं विधवा महिलाओं को अनुदान पर पालने के लिए पशुधन दे रही है, ताकि उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। बायलर पालन कर आमदनी का एक अच्छा स्रोत है, इससे किसान समृद्ध बन सकते हैं। 

मुर्गी पालन योजना आय का प्रमुख स्रोत है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना शुरू किया है।

ग्रामीण योजना का लाभ लेने के लिए आगे बढ़ें और अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करें। इस अवसर पर दुलमी प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ संगीत कुमारी कुमारी रविकांत महतो बाहदुर महतो छोटन कुमार हेमलाल महतो आदि थे।

रामगढ़ में घटी घटना चिंताजनक: जेएमएम-कांग्रेस ठगबंधन सरकार में कानून व्यवस्था हुई जर्जर


रामगढ़: पतरातू में 17 जुलाई को एक दुखद घटना घटी। एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार व रजरप्पा थाने के दरोगा सोनू साव को अपराधियों ने गोली मार दी। उन्हें रांची स्थित मेडिका अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

सांसद सह अध्यक्ष्य वित्त सम्बन्धी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा को जैसे ही मामले की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत जिला प्रशासन से घटना की जानकारी ली। उन्होंने रामगढ़ पुलिस अधीक्षक से घटना पर विस्तृत चर्चा की। 

साथ ही अस्पताल में चिकित्सकों से बात कर दोनों अधिकारीयों के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्राप्त की और चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। जयंत सिन्हा ने इस घटनाक्रम पर लगातार अपनी नज़र बनाई हुई है। उन्होंने कहा कि मैं जिला प्रशासन के साथ निरंतर संपर्क में हूँ। 

झारखण्ड में आज अपराधी बेखौफ हैं। जेएमएम-कांग्रेस की ठगबंधन सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह जर्जर हो गई है। जिस राज्य में पुलिस सुरक्षित नहीं है, वहां जनता का क्या हाल होगा। झारखण्ड कि जनता स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है। राज्य सरकार दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करे।

रामगढ़: उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, भारत सरकार अंजना पवार ने किया रामगढ़ जिले का दौरा


रामगढ़: उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, भारत सरकार अंजना पवार ने बुधवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले के सफाई कर्मियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने, सरकार की योजनाओं का लाभ देने व सफाई कर्मियों से जुड़े कई मामलों को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में अधिकारियों, सफाई कर्मियों के यूनियन के अध्यक्षों, सफाई कर्मियों आदि के साथ बैठक की।

 बैठक के दौरान उपायुक्त, रामगढ़ माधवी मिश्रा एवं अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन द्वारा उपाध्यक्ष अंजना पवार का पौधा देकर रामगढ़ जिले में स्वागत किया जिसके उपरांत बैठक की शुरुआत करते हुए श्रीमती पवार ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में सफाई कर्मियों का योगदान बहुत बड़ा होता है उनके द्वारा किए गए सफाई कार्यों से ना केवल वातावरण साफ होता है बल्कि कई तरह की बीमारियों से भी हम सभी बचते हैं लेकिन वर्तमान समय में सफाई कर्मियों की स्थिति को देखते हुए हम सभी को जरूरत है कि हम उनके लिए और भी संवेदनशील हो। 

इसी उद्देश्य आज इस बैठक का आयोजन किया गया है।बैठक के दौरान श्रीमती पवार ने कहां की जिस प्रकार से सफाई कर्मियों ने करोना जैसी विषम परिस्थिति में भी पूरी ईमानदारी के साथ अपना कार्य किया वह सराहनीय है। सरकार द्वारा सफाई कर्मियों को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। साथ ही उन्हें विभिन्न सुविधाएं भी दी जा रही है। लेकिन जागरूकता के अभाव में अभी भी बड़ी संख्या में सफाई कर्मी लाभ से वंचित है।

बैठक के दौरान श्रीमती पवार ने नगर परिषद, छावनी परिषद सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से वर्तमान में रामगढ़ जिला अंतर्गत कार्यरत सफाई कर्मियों एवं उन्हें मिल रहे लाभ, मानदेय आदि की जानकारी ली जिसके उपरांत उन्होंने सफाई कर्मियों की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराने एवं किसी भी प्रकार के रोग की पहचान होने पर उनके इलाज हेतु कार्यवाई करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने सुरक्षा दृष्टिकोण से सफाई कर्मियों को कार्यों के दौरान अनिवार्य रूप से पहचान पत्र साथ रखने एवं पहचान पत्र में ब्लड ग्रुप अंकित होना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। 

सफाई कर्मियों को उपलब्ध कराए जाने वाले सेफ्टी किट, मास्क, ग्लव्स सहित अन्य उपकरणों की जानकारी लेने के क्रम में श्रीमती पवार ने वरीय अधिकारियों को नियमित रूप से इनकी जांच करने एवं बिना सुरक्षा सुनिश्चित किया किसी भी सफाई कर्मी को कार्य न करने देने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान श्रीमती पवार ने श्रम अधीक्षक, रामगढ़ को सभी सफाई कर्मियों का निबंधन कराते हुए उन्हें लेबर कार्ड उपलब्ध कराने सहित अन्य योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया।

कार्य को अच्छी तरह से पूर्ण करने के उद्देश्य से श्रीमती पवार ने रोस्टर के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर सफाई कर्मियों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने व उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान श्रीमती पवार ने कहा कि उनके दौरे का उद्देश्य केवल यही है कि कई बार सफाई कर्मियों की समस्याओं का निस्तारण काफी आसानी से संभव हो सकता है पर सफाई कर्मी अधिकारियों तक अपनी बात नहीं पहुंचा पाते। 

इस संबंध में श्रीमती पवार ने सभी अधिकारियों को और भी संवेदनशील होने एवं सफाई कर्मियों से जुड़े छोटे-छोटे मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया। 

बैठक के दौरान श्रीमती पवार ने कई सफाई कर्मियों से लंबी चर्चा कर उनकी समस्याओं आदि की जानकारी ली जिसके उपरांत उन्होंने अधिकारियों को इसके निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं श्रीमती पवार बरसात के मौसम के मद्देनजर सांकेतिक रूप से विभिन्न सफाई कर्मियों के बीच रेनकोट का भी वितरण किया।

बैठक के उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से बात करने के दौरान श्रीमती पवार ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी सफाई कर्मियों के जीवन को अच्छा बनाने में विभिन्न माध्यमों से अपना योगदान दे सकते हैं। इस दौरान उन्होंने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से सफाई कर्मियों से जुड़े मामलों को प्रेस मीडिया के माध्यम से अधिकारियों तक पहुंचाने एवं सफाई कर्मियों की समस्याओं के निराकरण में अहम भूमिका निभाने की अपील की।

 इन सबके अलावा बैठक के दौरान श्रीमती पवार ने सफाई कर्मियों को मिलने वाले न्यूनतम मजदूरी दर में वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए बढ़ोतरी करने, सफाई कर्मियों के नियमितीकरण, आवश्यकता अनुसार और सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति आदि के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए योजनाबद्ध तरीके से इस संबंध में कार्य करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। 

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, सिविल सर्जन, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

एडीएमई बरकाकाना डी के भूषण का निधन, ईसीआरकेयू सहित रेलकर्मियों ने जताया शोक


   

   

रामगढ़: एडीएमई बरकाकाना डी के भूषण का 17 जुलाई को मुम्बई के एक अस्पताल में ईलाज के दौरान निधन हो गया। वे लम्बे समय से कैंसर से ग्रसित थे।

 स्व० भूषण की आत्मा की शान्ति के लिए वरीय अनुभाग अभियंता (समाडि)/प्रभारी/बरकाकाना कार्यालय परिसर में दो मिनट का मौन रखा गया। इस शोक सभा का आयोजन वरीय अनुभाग अभियंता (समाडि)/प्रभारी/ बरकाकाना सह शाखा सचिव ईसीआरकेयू बरकाकाना ने किया। इस अवसर पर उपस्थित डिपु सुपरवाइजर और रेलकर्मियों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प चढ़ा कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

महेन्द्र प्रसाद महतो ने कहा कि भूषण सर बहुत ही सुलझे हुए विचारों के व्यक्ति थे। अपने मातहत कर्मचारियों के समस्याओं और परेशानियों को बड़े ही संवेदना के साथ सुलझाने का काम करते थे। 

अपने सहृदय व्यवहार, मेहनत और प्रतिभा से वे तृतीय श्रेणी कर्मचारी से पदोन्नति प्राप्त कर द्वितीय श्रेणी के पदाधिकारी बने थे और जल्द ही अपने अधीनस्थों के प्रिय बन गए। उनके सरल स्वभाव का अभाव सदा ही बरकाकाना के रेलकर्मियों को खलेगी।

ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि भूषण जी पूर्व में ईसीआरकेयू से जुड़े रहकर रेलकर्मियों की समस्याओं के समाधान के प्रति काफी सक्रिय रहे थे और अधिकारी बनने के बाद भी रेलकर्मियों के प्रति उनका लगाव बना रहा था। वे सभी के बीच काफी सम्मानित और लोकप्रिय अधिकारी थे । 

    

 इस मौके पर शकील अहमद, नेयाज अहमद, एल बी सिंह, सुष्मित किसलय, सीएस दुबे, रोहित महतो, डी के श्रीवास्तव, डी के प्रजापति, रीना बारला, फुलो देवी, लाली कुमारी, संगीता , लक्ष्मी, प्रियंका, सुनीता, देवजानी इत्यादि उपस्थित रहे।