लुपुंगडीह पंचायत के आदिबासी बहुल बाना गांव का नही हुआ विकास
सरायकेला : जिला चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लुपुंगडीह पंचायत के बाना गांव जहां आदिवासी बहुल गांव माना जाता है, देश की आज़ादी के बाद झारखंड राज्य अलग बने 23 बर्ष हो गये । बाना गांव (शिव मंदिर पथ) मोड़प कुली जहां आज तक सड़क का निर्माण हुए मिट्टी और कीचड़ भरे सड़क होने के कारण बरसात में ग्रामीणों का चलने में कठिनाई हो रहा है ।
ग्रामीणों महिलाओं का कहना है कि झारखंड राज्य में नीमडीह प्रखण्ड क्षेत्र का बाना गांव का।विकास नही हुआ । पीएम आवास की सुविधा नही मिला आज भी लोग मिट्टी और पुआल , छपड़ का घर में रहने पर मजबूर हैं।
लुपुंगडीह पंचायत के मुखिया के रूप में हम लोग बाना गांव से लगातार दो बार चुनाव के समय मुखिया के पद के लिए बहुमत भोट देकर मुखिया जिताया ओर वह भी हमारे गांव के महिलाए मुखिया बने और मुखिया गांव में सड़क मकान के लिए तरसता रहे ।कोई बार हम लोगो मुखिया को शिकायत भी किए परंतु कोई कारवाई नही हुआ जो दुःखद है। जब कोई लोग इस गांव में आते हैं और कहते हैं मुखिया गांव में सड़क पीएम आवास की समस्या बना हुआ है।
प्रतिदिन लुपुंगडीह पंचायत के विभिन्न गांव से लोगो मुखिया के पास विभिन्न कार्य लेकर पहुंचते है।
Jul 22 2023, 21:47