झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का स्थापना दिवस 22 जुलाई.
रामगढ़ कैंट शाखा अध्यक्ष युवा निलिंद अग्रवाल ने बताया की हंमे गर्व है हम अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य है एवं झारखण्ड प्रान्त के स्थापना दिवस के साक्षी है, शाखा का प्रत्येक सदस्य प्रान्त के सभी युवा साथियों को इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाये प्रेषित करता है .
प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने बताया की 22 जुलाई को झारखण्ड प्रान्त अपना 22 वा स्थापना दिवस मानाने जा रहा है. 22 जुलाई 2001 को रामगढ़ निवासी श्री गोविदं मेवाड़ ने बतौर संस्थापक अध्यक्ष अपना पदभार संभाला, उसके उपरांत 2004 को केर्केंद निवासी युवा प्रवीण गोयल जी, 2007 में जमशेदपुर निवासी युवा नंदकिशोर अग्रवाल जी, 2010 रांची निवासी युवा विनय अग्रवाल जी, 2013 स्व. विनय जालन जी, 2015 रांची निवासी युवा प्रवीण जैन छाबड़ा, 2016 गिरिडीह निवासी युवा राकेश मोदी, 2018 में रांची निवासी युवा अभिषेक अग्रवाल जी एवं 2021 गोविद्नपुर निवासी श्री नन्दलाल अग्रवाल जी ने बतौर प्रांतीय अध्यक्ष झारखण्ड प्रान्त को अपनी सेवाए दी एवं राष्ट्रीय स्तर पर झारखण्ड को एक सिरमोर प्रान्त के रूप में स्थापित किया .
2001 में जब झारखण्ड प्रान्त की स्थापना हुई उस समय प्रान्त में करीब 30 शाखाये एवं 4 मंडल थे जिनकी संख्या वर्तमान में 77 शाखाये एवं 6 मंडल के रूप में है , प्रान्त में 4 हजार से अधिक युवा साथी सालो भर 24 x 7 लगातार विभीन माध्यमो से अपनी सेवाए जनमानस को दे रहे है, समय समय पर शाखाओ द्वारा रक्तदान शिविर, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर, अमृत धारा, स्वस्थ एवं मिशन कैंसर जाग्रति, कैंसर जाँच शिविरों का आयोजन, एम्बुलेंस सेवा, कन्या भूर्ण संरक्षण जागरूकता अभियान,अंगदान –देहदान अभियान, ओक्सिजन सेवा, व्यक्तिवा विकास एवम समानुसार विभीन कार्यकमो का आयोजन किया जाता है.
प्रांतीय महामंत्री युवा सार्थक अग्रवाल ने जानकारी दी की इस सत्र में 8 पूर्वे अध्यक्षों के सम्मान में प्रान्त में 8 दिवसीय कार्यकमो का आयोजन किया गया जिसमे प्रान्त के 30 शाखाओ ने अपनी भागीदारी निभाई एवं 8 दिनों में पुरे प्रान्त में जनसेवा, पर्यावरण, रक्तदान, कन्या भूर्ण संरक्षण, अंगदान देहदान- नारी चेतना, गौऊ सेवा, स्वस्थ्य जाँच शिविर, खेल कूद एवम व्यक्तिवा विकास के छेत्र में करीब 250 कार्यकमो का आयोजन किया गया.
झारखण्ड प्रान्त के सभी युवा साथी नमन करते है अपने अनमोल धरोहर के रूप में अपने सभी पूर्व अध्यक्षों को जिन्होंने इतना हरा – भरा बागबान बनाया है,
उपयुक्त जानकारी शाखा महामंत्री युवा आशीष अग्रवाल जी ने दी.
Jul 22 2023, 13:55