मनोज हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, इस वजह से पूर्व प्रेमिका ने 5 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
मुजफ्फरपुर : जिले में बीते दिनों हुए मनोज कुमार नामक शख्स की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। मनोज की हत्या उसकी पूर्व प्रेमिका ने ही सुपारी किलरों द्वारा करवाई थी।
दरअसल शादी के बाद भी पूर्व प्रेमिका पर संबंध रखने का दबाव बनाने में पारू के कमलपुरा निवासी मनोज कुमार की हत्या हुई थी। शादी के बाद गोरखपुर स्थित ससुराल में रह रही प्रेमिका ने मनोज की हत्या के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी। सरैया के सुपना गांव के पास गत 18 जून की रात मनोज की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया गया था।
पुलिस के अनुसार मनोज को उसके तीन दोस्तों ने ही शराब पिलाने के बाद पहले बेहोशी की सूई दी। इसके बाद गला दबाकर मार डाला। मामले में पुलिस ने वैशाली जिले के करताहा थाना के कंचनपुर धनुषी निवासी रौशन कुमार, सर्वेश पासवान और पारू थाना के कमलपुरा निवासी कृष्ण कुमार सहनी को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी राकेश कुमार ने बुधवार को इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मनोज को एक लड़की से प्रेम था। उसकी शादी दूसरे राज्य में हो गई। शादी के बाद भी मनोज उसे कॉल करता था और व्हाट्सएप पर मैसेज भेजता था। महिला उसे इसके लिए मना करती थी, लेकिन मनोज संबंध खत्म करने को तैयार नहीं था। अंततः उसने अपने परिचित वैशाली के रौशन कुमार से बात की और उसे पांच लाख रुपये की सुपारी दी।
एसएसपी ने बताया कि मनोज की हत्या के लिए एग्रीमेंट पेपर तैयार किया गया। उस पर उक्त महिला के अलावा तीनों कॉन्ट्रैक्ट किलर ने हस्ताक्षर किए। महिला ने इसके लिए पांच लाख रुपये का पोस्ट डेटेड चेक दिया। हत्या के बाद उसके खाते से रुपये की निकासी होनी थी।
एसएसपी ने बताया कि रौशन और कृष्णा से मनोज की पहले से दोस्ती थी। 18 जून की शाम पांच बजे उसने कॉल कर मनोज को कमलपुरा चौक पर बुलाया, जहां से मनोज को तीनों कार से ले गए थे। हत्या में महिला व दो अन्य लोगों की भी भूमिका है। उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। कार और पांच लाख रुपये का चेक जब्त कर लिया गया है। हत्या का एग्रीमेंट पेपर महिला के पास है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गोरखपुर गई है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jul 20 2023, 09:50