श्रावणी मेला के अवसर पर चलाए जा रहे इन दो स्पेशल ट्रेनों ने इन स्टेशनों पर होगा ठहराव, जानिए पूरा डिटेल
हाजीपुर : श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा दानापुर और जसीडीह के मध्य चलायी जा रही 03244/03243 दानापुर-जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल का मननपुर और जमुई के मध्य स्थित भलुई स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से ठहराव प्रदान किया जा रहा है।
गाड़ी सं. 03244 दानापुर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 11.06 बजे भलुई स्टेशन पहुंचकर 11.08 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी सं. 03243 जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 16.03 बजे भलुई स्टेशन पहुंचकर 16.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
इसी तरह मलमास मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा पटना और राजगीर के मध्य चलायी जा रही 03250/03249 पटना-राजगीर-पटना मलमास मेला स्पेशल का फतुहा और खुसरूपुर स्टेशनों के मध्य स्थित हरदास बीघा स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से ठहराव प्रदान किया जा रहा है।
गाड़ी सं. 03250 पटना-राजगीर मलमास मेला स्पेशल 11.31 बजे हरदास बीघा स्टेशन पहुंचकर 11.33 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी सं. 03249 राजगीर-पटना मलमास मेला स्पेशल 17.05 बजे हरदास बीघा स्टेशन पहुंचकर 17.07 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
हाजीपुर से संतोष तिवारी
Jul 19 2023, 18:10