रामगढ़: जिला परिवहन कार्यालय रामगढ़ द्वारा किया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
रामगढ़: डी०ए०भी० विद्यालय बरकाकाना के प्रांगण में जिला परिवहन कार्यालय रामगढ़ द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात उपस्थित सभी गणमान्यों के द्वारा सड़क सुरक्षा विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपाधीक्षक रामगढ़ संजीव कुमार ने स्कूल बस चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करने एवं नियमानुसार बस चलाने की अपील की।
साथ ही उन्होंने सभी बस चालकों को बस चलाने के पूर्व ब्रेक, बस का टायर एवं अन्य चीजों की जांच करने के उपरांत ही बस को चलाने की सलाह दी। वहीं उन्होंने बस से संबंधित सभी तरह के दस्तावेजों जैसे आरसी बुक इंश्योरेंस ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि को हमेशा दुरुस्त रखने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान वीडियो क्लिप एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित तथ्यों की जानकारी दी गई साथ ही अतिथियों के द्वारा चालकों के काउंसलिंग एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित बातों की भी चर्चा चालकों से की गई।
अंततः उपस्थित सभी ने सड़क सुरक्षा के नियमों का अक्षर पालन करने की शपथ ली।मंच संचालन टीम लीडर सड़क सुरक्षा समिति रामगढ़ विकी आनंद के द्वारा किया गया।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी हजारीबाग, पुलिस उपाधीक्षक रामगढ़, असिस्टेंट रीजनल ऑफिसर डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन डी, प्रधानाध्यापक डीएवी पब्लिक स्कूल गांधीनगर, प्रधानाध्यापक डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा प्रोजेक्ट, प्रधानाध्यापक डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी, प्रधानाध्यापक डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा, प्रधानाध्यापक अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल भरेचनगर, प्रधानाध्यापक डीएवी पब्लिक स्कूल बरही, प्रधानाध्यापक डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतीलैया कोडरमा, प्रधानाध्यापक डीएवी पब्लिक स्कूल पीटीपीएस पतरातु, टीचर इन चार्ज डीएवी पब्लिक स्कूल गिद्दी, टीचर इंचार्ज डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा टंडवा, टीचर इंचार्ज डीएवी पब्लिक स्कूल कनेरी हिल रोड हजारीबाग सहित अन्य उपस्थित थे।
Jul 17 2023, 20:53