नदियों को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखने को लेकर जिला पदाधिकारी, प्रणव कुमार की अध्यक्षता में की गयी बैठक ।
सी.टी. मैनेजर, नगर निगम, मुजफ्फरपुर को एकल प्रयोग प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध को लेकर नियमित रूप से अभियान चलाकर छापेमारी करने का निदेश दिया गया। जुर्माने के साथ प्लास्टिक जब्ती करने का निदेश दिया।
इसी प्रकार उपस्थित सिविल सर्जन को निजी नर्सिंग होम एवम हाॅस्पीटल द्वारा बायोमेडिकल कचरे के निस्तारण में प्रोटोकाॅल पालन कराने का निदेश दिया। बायो मेडिकल कचरे को यत्र-तत्र डिस्पोजल करने से पर्यावरण एवं नदी प्रदुषण कांफी तेजी से होता है। उन्होंने कहा की नदी किनारे बैनर, बाॅल पेटिंग कर जागरूकता कार्यक्रम चलायें।
नदी के उपयोगिता एवं महत्व के संबंध में दिवालों पर पेंटिंग करायें। नदी किनारे स्थायी रूप से या बड़े-बड़े डस्टबीन रखने का भी निदेश नगर निगम को दिया गया, जिससे की नदियों की स्वच्छता बनी रहे। अखाड़ाघाट, सीढ़ी घाट में इसे अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा गया। जीविका टीम को भी जागरूकता गतिविधि चलाने का निदेश दिया गया।
उन्होंने कहा की जीवन नदी जीवन दायिनी है। इसके स्वच्छता, निर्मलता बनाये रखने, नदी पानी को गंदा न करें। वन प्रबंधक पदाधिकारी रेवती रमण ने कहा की वेटलैण्ड भूमि का चयन किया गया है। मोनिका मन, कोठियासरीफ मन एवं वनयारराही मन को वेटलैण्ड भूमि अधिसूचित किया जाना है।
इसके लिए आवश्यक अभिलेख एवं डाटा संबंधित अंचल अधिकारी से प्राप्त करना है। जिला पदाधिकारी ने मुशहरी अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अभिलेख एवं आवश्यक डाटा प्राप्त करने का निदेश दिया। बैठक में वन पदाधिकारी, डी.पी.एम. जीविका, सामान्य शाखा प्रभारी प्रिति कुमारी, सिविल सर्जन उमेश चन्द्र शर्मा,
जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार आदि उपस्थित थें।
Jul 17 2023, 15:57