रामगढ़ विधानसभा में हुई टिफिन पर चर्चा,दर्जनों कार्यकर्ता हुए उपस्थित
रामगढ़ :-भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहें महा जनसंपर्क अभियान के निमित्त टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन निजी होटल के सभागार में संपन्न हुआ।
इस विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने एवं मंच संचालन वरिष्ट उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम के जिला संयोजक राजू चतुर्वेदी ने किया।
कार्यक्रम का विषय प्रवेश करवाते हुए प्रवीण मेहता ने झारखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी सहित अन्य वरिष्ट नेताओं द्वारा रामगढ़ जिले हेतु तय कार्यक्रमों को भव्यता के साथ संपन्न करवाने पर मिले निर्देशों को साझा करते हुए कहा की अब आगामी चुनाव को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए हीं ही टिफिन पर चर्चा जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
जिसमे हम सभी आपसी वैमनस्यता भूल कर एक हो सकें।
कार्यक्रम में सभी नेता एवं कार्यकर्ताओं ने अपने घरों से लाए टिफिन को आपस में बांटते हुए मंचस्थ नेताओं का वक्तव्य को सुना ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पाण्डेय ने कहा की प्रदेश द्वारा भेजे गए सभी कार्यक्रमों ने एकजुटता के साथ सभी कार्यकर्ताओं को जुट जाना चाहिए ।
वहीं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह रामगढ़ विधानसभा पूर्व प्रत्यासी एवं कार्यक्रम के आयोजनकर्ता रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू ने कहा की प्रदेश से भेजे गए सभी कार्यक्रम हम सभी कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरने के लिए होता है। और इन्ही कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने वाले कार्यकर्ताओं को प्रदेश एवम केंद्र के नेता आगे के कुछ बड़ी दायित्व के लिए चुनते हैं।
निवर्तमान महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि रंजीत पांडे ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रदेश से मिले आजीवन सदस्य निधि जैसे कार्यक्रमों को संपन्न करवाने के गुर भी दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंचस्थ प्रो.संजय सिंह,कैंट मंडल अध्यक्ष शिवकुमार महतो,मंत्री दिलीप सिंह, वसुद्ध तिवारी,जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय जयसवाल,कैंट मंडल नगर मंत्री,पाठक,महामंत्री सूर्यवंश श्रीवास्तव,शीतल सिंह,सुबोध सिंह,अरविंद सिंह,जग्गी,रणधीर सिंह,तरुण साव,सत्यजीत सिंह,सुरजीत सिंह होरा,सैयद किरमानी,बबलू साव ब्रजेश पाठक,अजीत गुप्ता,
Jul 16 2023, 21:26