समाजसेवी संजीव शर्मा ने लगाया कांवरिया सेवा शिविर, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने किया उद्घाटन
मुजफ्फरपुर : बाबा गरीबनाथ को कांवर चढ़ाने आ रहे कांवरिया भक्तों के लिए मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी संस्कार भारती उत्तर बिहार प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव शर्मा ने रामदयालु स्थित होटल अतिथि के प्रांगण में कांवरिया शिविर लगाया।
शिविर का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया।
संजीव शर्मा के द्वारा प्रति वर्ष यह शिविर सावन के दूसरे और तीसरे सोमवारी को लगाया जाता है। इन दोनों सोमवारी को कांवरिया भक्तों की भीड़ अन्य सोमवारी की अपेक्षा कई गुणा अधिक रहती है।
शिविर में कांवरिया भक्तों के विश्राम के साथ साथ चाय - पानी, स्नान, भोजन सहित अन्य जरूरतों की व्यवस्था की जाती है। साथ ही पीड़ित कांवरिया भक्तों के मरहम पट्टी एवं अन्य स्वास्थ्य सेवा के लिए मेडिकल टीम की भी व्यवस्था रहती है।
शिविर का उद्घाटन करते हुए पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि मुजफ्फरपुर बिहार की सांस्कृतिक राजधानी है। यह बाबा गरीबनाथ की नगरी है। यहां के युवा और यहां के लोग कांवरियों की सेवा के लिए बहुत ही आस्था और श्रद्धा के साथ दर्जनों जगहों पर हर साल कांवरिया शिविर लगाकर उनकी सेवा को समर्पित रहतेहैं।उनकी सेवा को ही अपना धर्म समझते हैं।
समाजसेवी संजीव शर्मा ने कहा कि वर्षों से मैं कांवरिया भक्तों की सेवा के लिए शिविर का आयोजन करता आ रहा हूं। कांवरिया भक्तों की सेवा करने से मुझे अंदरूनी रूप से काफी प्रसन्नता मिलती है। सक्षम व्यक्ति को इन पुनीत कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
मौके पर कुढ़नी के विधायक केदार गुप्ता, मनोरंजन शाही, सत्यप्रकाश भारद्वाज, अमर बाबू,लक्ष्मी बाबू, प्रो अरुण कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, राकेश पटेल, मनोज पासवान, संजीव चौधरी, मुकेश त्रिपाठी, सोनू सिंह, अनिला देवी, आरती सिंह, निलेश कुमार मंटू , भारतेंदु कुमार, अमितराज, पंकज सिंह, केशव कुमार मिंटू, प्रवीण सिंह, भास्कर कुमार, अभिषेक कुमार, जिवेश कुमार, सहित मुजफ्फरपुर के सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक, पत्रकार, साहित्यकार आदि गणमान्य उपस्थित थे।
जबकि संचालन सामाजिक कार्यकर्ता कुन्दन कुमार ने किया।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jul 16 2023, 20:04