निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
आज दिनांक 14.07.2023 को अपराह्न 4.30 बजे से, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के कार्यालय द्वारा निर्धारित निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों के विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण के क्रम में,96 ,बरूराज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निमित्त , प्रखंड मुख्यालय ,मोतीपुर में, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी , 96 बरूराज सह डीडीसी, मुजफ्फरपुर, श्री आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण में प्रशिक्षणकर्ता के रूप में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सत्यप्रिय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजू कुमार ,सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ मोतीपुर, श्री प्रशांत कुमार एवं क्षेत्र के सभी बीएलओ उपस्थित रहे।
पुनरीक्षण-पूर्व एवं पुनरीक्षण अवधि में गतिविधियों का ससमय सम्यक संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
15 से 29 जुलाई तक मतदान केन्द्रों का संशोधन/युक्तिकरण कार्यक्रम का सम्यक एंव ससमय सम्पादन करने का भी निदेश दिया गया।
डीडीसी महोदय ने सभी बीएलओ को मतदान केंद्रों का सत्यापन अगले दो दिवसों में संपन्न करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्वाचक सूची लिंगानुपात तथा निर्वाचक- जनसंख्या अनुपात में अपेक्षित अभिवृद्धि का निर्देश सभी बीएलओ को दिया।
प्रपत्रों से संबंधित सभी अभिलेखों का प्रॉपर संधारण करने का भी निर्देश दिया।
प्रशिक्षण के मुख्य बिन्दु निम्नवत् है:-
पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों को प्रदत कार्यक्रम/शेड्यूल के अनुरूप सम्पन्न किया जाना
बी0एल0ओ0 के रिक्त पदों(यदि कोई हो) को भरा जाना
बी0एल0ओ0 द्वारा बी0एल0ओ0 ऐप के माध्यम से हाउस टू हाउस सर्वे/गृहवार सत्यापन दिनांक 21.07.2023 से 21.08.2023 तक
सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन- 15 जुलाई से 29 जुलाई, 2023 तक:- ए0एम0एफ0, अक्षांष/देषांतर इत्यादि की भी सही-सही प्रविष्टि की जानी है
मृत एवं स्थानान्तरित निर्वाचकों की पहचान एवं उन पर सम्यक कार्रवाई इत्यादि
मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण/संशोधन कार्यक्रम:-
सभी मतदान केंद्रों का शतप्रतिशत भौतिक सत्यापन
1500 से अधिक निर्वाचकों वाले मतदान केन्द्रों की पहचान एवं उनका सम्यक युक्तिकरण
मतदान केन्द्रों के नाम में संशोधन(यदि आवश्यक हो)
जर्जर भवनों वाले मतदान केन्द्रों के भवन परिर्वतन का प्रस्ताव
मतदाता सूची के हेडर पृष्ठ, सेक्षन, नाम, पता, पिन कोड इत्यादि का सत्यापन एवं आवष्यक सुधार
राजनैतिक दलों द्वारा दिये गये सुझावों एवं परिवादों की युक्तियुक्त जाँच एवं कृत कार्रवाई का विवरण इत्यादि पुनरीक्षण संबंधी गतिविधियाँ:-
नये प्रपत्र 6, 7 एवं 8 की विस्तृत जानकारी
बी0एल0ओ0 ऐप - द्वारा चेकलिस्ट सत्यापन एवं प्रपत्रों का निष्पादन
प्रपत्रों के निष्पादन में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की भूमिका तथा ERO Net 2.0 की विस्तृत प्रक्रिया भी बताई गई।
अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर निर्वाचक सूची के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित कानूनी एवं प्रक्रियात्मक बिन्दुओं तथा इसके विभिन्न आयामों की विस्तृत जानकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर, श्री सत्यप्रिय कुमार,एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी,श्री राजू कुमार द्वारा दिया गया।
अंत में निर्धारित लक्ष्यों की ससमय एवं विहित रीति से पूर्ति का निर्देश डीडीसी महोदय द्वारा दिया गया।
Jul 14 2023, 20:51