जेएसएफ के प्रदेश पदाधिकारियों ने रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा को सौंपा ज्ञापन।
रामगढ़:- देश मे बढ़ती जनसंख्या को कम करने के लिए सरकार को कड़ा कानून बनाने हेतु बाध्य करने के लिए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने देशव्यापी अभियान छेड़ रखा है।
इसी को आगे बढ़ाते हुए आज विश्व जनसंख्या दिवस पर जेएसएफ़ के एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सह शिक्षिका सिंधु झा एवं महासचिव अर्चना महतो एवं यशोदा देवी ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ रामगढ़ जिले की उपायुक्त माधवी मिश्रा की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जनसंख्या नियंत्रण हेतु मजबूत कानून बनाने हेतु एक ज्ञापन सौंपा ।
इस मौके पर सिंधु झा ने कहा की देश में बढ़ती जनसंख्या का विकराल रूप आने वाले भविष्य में हमारे देश की आर्थिक स्थिति को कमजोर करने के साथ देश के विकास में बाधक बनेगा। भविष्य में देश की संसाधनों पर दबाव पड़ने के साथ समाज ने भी इसका नकारात्मक असर देखने को मिलेगा जिससे बचने के लिए हम सभी देशवासियों को इसके पक्ष में एक मजबूत कानून बने इसके लिए प्रधान मंत्री तक अपनी बात पहुचानी जरूरी है।
अर्चना महतो ने इस मौके पर कहा की जनसंख्या दर को कम करने की जिम्मेवारी किसी एक संगठन अथवा नेता की नही है बल्कि ये एक ऐसा यज्ञ है जिसको सफल बनने में सभी के सहयोग की जरूरत है।
Jul 14 2023, 20:23