/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz जिलाधिकारी ने बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध विनियमन हेतु टास्क फोर्स की बैठक की, दिए कई जरुरी निर्देश muzaffarpur
जिलाधिकारी ने बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध विनियमन हेतु टास्क फोर्स की बैठक की, दिए कई जरुरी निर्देश


मुजफ्फरपुर :- बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध विनियमन हेतु टास्क फोर्स की बैठक जिला पदाधिकारी, प्रणव कुमार की अध्यक्षता में की गई। 

बैठक में श्रम अधीक्षक, अजय कुमार ने बताया की इस वित्तीय वर्ष में अबतक 09 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है, जिसमें 04 बच्चों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। भौतिक सत्यापन में रेस्क्यू के बाद बच्चा की भौतिक स्थिति और संबंधित दस्तावेज को सत्यापित किया जाए। इसके बाद 25000/- रुपए मात्र की राशि प्रदान की जाती है। 

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि पूर्व में भी बच्चें रेस्क्यू किये गये हैं, उनका राशि का लाभ और सी.एल.टी.एस. में अविलम्ब अपलोड करें। रेस्क्यू के बाद तत्काल 3000/- रुपए मात्र की राशि भी उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। उन्होंने रेस्क्यू किये गये बच्चों का लगातार फॉलोऑप करने का निर्देश दिया। 

प्रखण्ड स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक कराने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि 31 जुलाई से पहले संबंधित सदस्यों और गैर सरकारी सदस्यों के साथ अनिवार्य रूप से बैठक करायें। पंचायत स्तर पर सभी एल.ई.ओ. सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों के साथ प्रत्येक प्रखण्ड में कम से कम 05 पंचायतों में 15 अगस्त से पूर्व बैठक करें ताकि लोगों में जन जागरूकता आ सके। सभी संभावित दुकानदारों से इस आशय का प्रमाण-पत्र लें कि उनके यहां बाल श्रम नहीं किया जाता है तथा पकड़े जाने पर सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 

जिले में ऐसे लोकेशन एवं पॉकेट को पूर्व से चिन्हित करते हुए धावा दल द्वारा लगातार छापेमारी करायें साथ ही बाल श्रम उन्नमूलन कानून के संबंध में जागरूक करें। 

बैठक में नगर आयुक्त प्रवीण कुमार, परीक्ष्यमान आई.ए.एस. सुश्री सारा असरफर, अधीक्षक अजय कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार सहित सभी एल.ई.ओ. उपस्थित थें।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में युवक को लगी गोली, .हथियार सौदे में मिसफायर से गोली लगने की जताई जा रही आशंका

मुजफ्फरपुर : जिले के नगर थाना क्षेत्र के इमामगंज नाला रोड में मोहम्मद शमीम नाम के एक युवक के सीने में संदिग्ध स्थिति में गोली लग गई।लोगो ने उसे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पतल ले गए। स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। स्थिति बिगड़ने के बाद डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया। 

गोली उसके फेफड़ों में फंसी है।गोली किसने और क्यों मेरी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना के बाद नगर डीएसपी समेत नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। 

डीएसपी राघव दयाल ने बताया छानबीन में हथियार तस्करी से मामला जुड़ रहा है। बताया गया की बाइक सवार दो युवक 60 हजार रुपिया में पिस्टल खरीदने पहुंचे थे। पांच गोलियां लोड कर पिस्टल चेक करने के दौरान मिस फायरिंग में गोली लगने की बात सामने आई है।

पुलिस हथियार बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी सूरज, लोडेड पिस्टल और गोली हुआ बरामद

मुजफ्फरपुर : पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त अभियान में कुख्यात अपराधी सूरज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से लोडेड पिस्टल और कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार सूरज सीतामढ़ी जिले में टॉप 20 रैंक का वांटेड अपराधी है। 

मुजफ्फरपुर पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त छापेमारी में कुख्यात अपराधी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से देसी पिस्तौल और गोली भी बरामद किया गया है। अपराधी के खिलाफ कई जिलों में आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। मामला अहियापुर थाना इलाके का है। 

डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि पुलिस और एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी सूरज अहियापुर थाना क्षेत्र में अपने घर में छिपा हुआ। उसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित किया गया। 

टीम के द्वारा अहियापुर थाना क्षेत्र के द्रोणपुर में छापेमारी की गई जहां से अपराधियों को टॉप 20 लिस्ट के वांछित फरार अपराधी को गिरफ्तार किया गया। अपराधी सूरज के खिलाफ सीतामढ़ी के महासौल थाना में दो एफआईआर दर्ज है। वही अहियापुर में एक एफआईआर दर्ज है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी की रिपोर्ट

वन महोत्सव-2023 के अन्तर्गत पुलिस कार्यालय परिसर में पौधारोपण अभियान का हुआ शुभारम्भ*

मुजफ्फरपुर : वन महोत्सव सप्ताह समारोह के अंतर्गत आज दिनांक 12-07-2023 को पुलिस लाइन परिसर, मुजफ्फरपुर में पौधारोपण अभियान का उद्घाटन पंकज सिन्हा, आईपीएस (पुलिस महानिरीक्षक, मुजफ्फरपुर), राकेश कुमार, आईपीएस (वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर) अरविन्द प्रताप सिंह, आईपीएस (पुलिस अधीक्षक) एवं रेवती रमन, आईएफएस (डी.एफ.ओ) द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में विपिन नारायण शर्मा, (डीएसपी पुलिस लाइन) ने आवश्यक व्यवस्था बनाने में मदद की। वहीं पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए वन कर्मचारी और पुलिस कर्मी एकजुट हुए।

पुलिस विभाग के पूर्ण सहयोग से सभी पुलिस स्टेशनों में भी पौधारोपण अभियान चलाया गया। वन महोत्सव वृक्षारोपण सप्ताह के तहत खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) कार्यालय परिसर को भी पौधारोपण के लिए कवर किया जा रहा है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 की तैयारियों को लेकर विभिन्न निर्वाचन संबंधी कार्यक्रमों का प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

मुजफ्फरपुर :- आज 12 जुलाई को लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 की तैयारियों के निमित भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के कार्यालय द्वारा निर्धारित विभिन्न निर्वाचन संबंधी कार्यक्रमों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।

उक्त प्रशिक्षण में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के रूप में उपस्थित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी/कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, काँटी/मोतीपुर तथा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के डेटा एंट्री आपरेटर्स को प्रशिक्षित किया गया।

पुनरीक्षण-पूर्व एवं पुनरीक्षण अवधि में गतिविधियों का ससमय सम्यक संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। 15 से 29 जुलाई तक मतदान केन्द्रों का संशोधन/युक्तिकरण कार्यक्रम का सम्यक एंव ससमय सम्पादन करने का भी निर्देश दिया गया।

 

जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने सभी AERO को मतदान केंद्रों का सत्यापन स्वयं करे। वीटीआर बढ़ाने के लिए फॉर्म6 पर गंभीरता से कार्य करे। प्रपत्रों से संबंधित सभी अभिलेखों का प्रॉपर संधारण करे ताकि रोल ऑडिट में कोई समस्या न आए।ये सभी मास्टर ट्रैनर सह - बीडीओ सीओ सह AERO अपने नीचे प्रखंड में प्रशिक्षण दे।

प्रशिक्षण के मुख्य बिन्दु निम्नवत् है:-

पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों को प्रदत कार्यक्रम/षेड्यूल के अनुरूप सम्पन्न किया जाना

बी0एल0ओ0 के रिक्त पदों(यदि कोई हो) को भरा जाना

बी0एल0ओ0 द्वारा बी0एल0ओ0 ऐप के माध्यम से हाउस टू हाउस सर्वे/गृहवार सत्यापन दिनांक 21.07.2023 से 21.08.2023 तक

सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन- 15 जुलाई से 29 जुलाई, 2023 तक:- ए0एम0एफ0, अक्षांष/देषांतर इत्यादि की भी सही-सही प्रविष्टि की जानी है। मृत एवं स्थानान्तरित निर्वाचकों की पहचान एवं उन पर सम्यक कार्रवाई इत्यादि।

मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण/संशोधन कार्यक्रम:-

सभी मतदान केंद्रों का शतप्रतिशत भौतिक सत्यापन

1500 से अधिक निर्वाचकों वाले मतदान केन्द्रों की पहचान एवं उनका सम्यक युक्तिकरण

मतदान केन्द्रों के नाम में संशोधन(यदि आवश्यक हो)

जर्जर भवनों वाले मतदान केन्द्रों के भवन परिर्वतन का प्रस्ताव

मतदाता सूची के हेडर पृष्ठ, सेक्षन, नाम, पता, पिन कोड इत्यादि का सत्यापन एवं आवष्यक सुधार

राजनैतिक दलों द्वारा दिये गये सुझावों एवं परिवादों की युक्तियुक्त जाँच एवं कृत कार्रवाई का विवरण इत्यादि

पुनरीक्षण संबंधी गतिविधियाँ:-

नये प्रपत्र 6, 7 एवं 8 की विस्तृत जानकारी

बी0एल0ओ0 ऐप - द्वारा चेकलिस्ट सत्यापन एवं प्रपत्रों का निष्पादन

प्रपत्रों के निष्पादन में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की भूमिका तथा ERO Net 2.0 की विस्तृत प्रक्रिया का लाईव डेमो किया गया।

अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर निर्वाचक सूची के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित कानूनी एवं प्रक्रियात्मक बिन्दुओं तथा इसके विभिन्न आयामों से जुड़े स्लाईड्स का परिचालन  उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार,अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजू कुमार और सृष्टि प्रिया ने प्रशिक्षण दिया। 

मौके पर एडीएम अजय कुमार,एडीएम लोक शिकायत सहित सभी इआरओ और AERO उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में दोहरीकरण हेतु एनआई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव



हाजीपुर : दोहरीकरण कार्य हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर सेक्सन के पैंतीपुर-महमूदाबाद-सरैयां रेलखंड पर एनआई कार्य हेतु ट्रेनों का परिचालन रद्द एवं पुनर्निर्धारित कर चलाया जायेगा जिनका विवरण निम्नवत है -




रद्द ट्रेनें -

1. गाड़ी सं. 05231 बरौनी-आनंद विहार स्पेशल - 13.07.23 को बरौनी से रद्द




2. गाड़ी सं. 05232 आनंद विहार-बरौनी स्पेशल - 14.07.23 को आनंद विहार से रद्द 




3. गाड़ी सं. 05274 अमृतसर-समस्तीपुर स्पेशल - 13.07.23 को अमृतसर से रद्द




4. गाड़ी सं. 05267 जयनगर-अमृतसर स्पेशल - 14.07.23 को जयनगर से रद्द 




5. गाड़ी सं. 05268 अमृतसर-जयनगर स्पेशल - 16.07.23 को अमृतसर से रद्द 




6. गाड़ी सं. 14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस - 14.07.23 को सहरसा से रद्द 




7. गाड़ी सं. 14604 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस - 12.07.23 को अमृतसर से रद्द 




8. गाड़ी सं. 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस - 16.07.23 को बरौनी से रद्द 




9. गाड़ी सं. 12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस - 14.07.23 को जम्मूतवी से रद्द 




10. गाड़ी सं. 15531 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस - 16.07.23 को सहरसा से रद्द 




11. गाड़ी सं. 15532 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस - 17.07.23 को अमृतसर से रद्द 




12. गाड़ी सं. 15655 कामाख्या-श्रीवैष्णो देवी,कटरा एक्सप्रेस - 16.07.23 को कामाख्या से रद्द 






13. गाड़ी सं. 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस - 17.07.23 तक अमृतसर से रद्द 




14. गाड़ी सं. 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस - 18.07.23 तक दरभंगा से रद्द 




15. गाड़ी सं. 14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस - 17.07.23 तक अमृतसर से रद्द 




16. गाड़ी सं. 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस - 19.07.23 तक बनमनखी से रद्द 



पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन -

1. दिनांक 15.07.23 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

2. दिनांक 16.07.23 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस रक्सौल से 100 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे के इन 06 और ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, जानिए पूरा डिटेल

हाजीपुर : उत्तर भारत में हो रहे भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे के कुछ रेलखंडों पर बारिश का पानी आ जाने के कारण संरक्षा की दृष्टिकोण से निम्नालिखित 06 और ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है -

रद्द ट्रेनें

1. दिनांक 11.07.23 को कालका से खुलने वाली गाड़ी सं. 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

2. दिनांक 14.07.23 को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

3. दिनांक 16.07.23 को गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी स्पेशल का परिचालन रद्द ।

4. दिनांक 12.07.23 को उदयपुर सिटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल का परिचालन रद्द ।

5. दिनांक 13.07.23 को कटिहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

आंशिक प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. दिनांक 12.07.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ मुरादाबाद से किया जायेगा ।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

महाप्रबंधक ने की कोल लोडिंग एवं कोल कनेक्टिविटी से जुड़ी परियोजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा, दिए कई दिशा-निर्देश


हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा की अध्यक्षता में आज महेन्द्रूघाट, पटना में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में कोल इंफ्रास्ट्रक्चर, महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं आदि की कार्य प्रगति पर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

इस समीक्षा बैठक में कोयला के सुगम परिवहन एवं विद्युत घरों को कोयला की और तेजी से आपूर्ति हेतु आधारभूत संरचनाओं के विकास, मोबिलिटी, जोनल इंटरचेंज आदि से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई ।

महाप्रबंधक ने पूर्व मध्य रेल की महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया । बैठक में अपर महाप्रबंधक व प्रमुख विभागाध्यक्ष उपथित थे ।

विदित हो कि पूर्व मध्य रेल द्वारा चालू वित्त वर्ष 2023-24 के प्रथम तिमाही अर्थात जून, 2023 तक प्रतिदिन औसतन 141 रेक की लोडिंग करते हुए कुल 48 मीलियन टन की लोडिंग की गयी जिसमें कोयले की लोडिंग 44 मीलियन टन (औसतन 122 रेक प्रतिदिन) रही ।

जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के प्रथम 03 माह में पूर्व मध्य रेल द्वारा प्रतिदिन औसतन 135 रेक की लोडिंग करते हुए 46 मिलियन टन की लोडिंग की गयी थी जिसमें कोयले की लोडिंग 42 मीलियन टन की रही थी ।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे के कुछ रेलखंडों परजलजमाव के कारण ट्रेनों का परिचालन में बदलाव, जानिए, पूरा डिटेल

हाजीपुर : उत्तर भारत में हो रहे भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे के कुछ रेलखंडों पर बारिश का पानी आ जाने के कारण संरक्षा की दृष्टिकोण से निम्नालिखित ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है -

रद्द ट्रेनें -

1. दिनांक 11.07.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

2. दिनांक 11.07.23 को पटना जं. से खुलने वाली गाड़ी सं. 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

3. दिनांक 11.07.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

4. दिनांक 11.07.23 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

5. दिनांक 11.07.23 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

6. दिनांक 11.07.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

7. दिनांक 12.07.23 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

8. दिनांक 12.07.23 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

9. दिनांक 12.07.23 एवं 13.07.23 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

10. दिनांक 12.07.23 एवं 13.07.23 को बनमनखी से खुलने वाली गाड़ी सं. 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

11. दिनांक 13.07.23 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द ।

आंशिक प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. दिनांक 11.07.23 को अम्बाला से खुलने वाली गाड़ी सं. 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अम्बाला के बजाए बरेली से किया जायेगा ।

2. दिनांक 11.07.23 को फिरोजपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलूज एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ फिरोजपुर के बजाए लक्सर से किया जायेगा ।

3. दिनांक 12.07.23 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ खूर्जा से किया जायेगा अर्थात यह गाड़ी जम्मूतवी और खूर्जा के बीच रद्द रहेगी ।

4. दिनांक 11.07.23 को कालका से खुलने वाली गाड़ी सं. 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अलीगढ़ से किया जायेगा अर्थात यह गाड़ी कालका और अलीगढ़ के बीच रद्द रहेगी ।

5. दिनांक 11.07.23 को देहरादून से खुलने वाली गाड़ी सं. 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ हरिद्वार से किया जायेगा ।

आंशिक समापन कर चलायी जाने वाली ट्रेनें-

1. दिनांक 10.07.23 को हावड़ा से खुल चुकी गाड़ी सं. 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल का आंशिक समापन मुरादाबाद में किया जायेगा ।

2. दिनांक 10.07.23 को जयनगर से खुल चुकी गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरेली में किया जायेगा ।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. दिनांक 11.07.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल का परिचालन परिवर्तित मार्ग अम्बाला-पानीपत-गाजियाबाद-मुरादाबाद के रास्ते किया जायेगा ।

2. दिनांक 11.07.23 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद-गाजियाबाद के रास्ते किया जायेगा।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

परिवार नियोजन एवं जनसंख्या स्थिरिकरण पखवाड़ा जागरूकता हेतु साईकिल रैली का हुआ आयोजन, डीएम ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

मुजफ्फरपुर :- आज दिनांक 11.07.2023 को सदर अस्पताल परिसर में जिला पदाधिकारी, प्रणव कुमार द्वारा परिवार नियोजन एवं जनसंख्या स्थिरिकरण पखवाड़ा जागरूकता हेतु साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरूआत की गई। 

उन्होंने अस्पताल परिसर में विभिन्न अस्पतालों के द्वारा लगाए गए स्टाॅल का भी निरीक्षण किया गया। 

उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन एवं जनसंख्या स्थिरिकरण को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एवं अपनी बेहतर स्थिति बनाने के लिए बिहार को लक्ष्य ज्यादा हासिल करना होगा इस हेतु गाॅव-गाॅव में प्रचार-प्रसार किया जाना है।विभिन्न निजी अस्पतालों द्वारा परिवार नियोजन कंट्रीसेप्टिव यथा छाया,अंतरा (गर्भ निरोधक सूई),निरोध कंडोम के संबंध स्टॉल लगाया गया था।प्रचार वाहन के साथ साथ साइकिल एवं पैदल रैली को हरी झंडी दिखाया गया। 

मौके पर सिविल सर्जन उमेश चन्द्र शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी तथाडीपीएम स्वास्थ्य , डीपीआरओ, तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थें।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी