लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 की तैयारियों को लेकर विभिन्न निर्वाचन संबंधी कार्यक्रमों का प्रशिक्षण का किया गया आयोजन
मुजफ्फरपुर :- आज 12 जुलाई को लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 की तैयारियों के निमित भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के कार्यालय द्वारा निर्धारित विभिन्न निर्वाचन संबंधी कार्यक्रमों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
उक्त प्रशिक्षण में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के रूप में उपस्थित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी/कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, काँटी/मोतीपुर तथा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के डेटा एंट्री आपरेटर्स को प्रशिक्षित किया गया।
पुनरीक्षण-पूर्व एवं पुनरीक्षण अवधि में गतिविधियों का ससमय सम्यक संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। 15 से 29 जुलाई तक मतदान केन्द्रों का संशोधन/युक्तिकरण कार्यक्रम का सम्यक एंव ससमय सम्पादन करने का भी निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने सभी AERO को मतदान केंद्रों का सत्यापन स्वयं करे। वीटीआर बढ़ाने के लिए फॉर्म6 पर गंभीरता से कार्य करे। प्रपत्रों से संबंधित सभी अभिलेखों का प्रॉपर संधारण करे ताकि रोल ऑडिट में कोई समस्या न आए।ये सभी मास्टर ट्रैनर सह - बीडीओ सीओ सह AERO अपने नीचे प्रखंड में प्रशिक्षण दे।
प्रशिक्षण के मुख्य बिन्दु निम्नवत् है:-
पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों को प्रदत कार्यक्रम/षेड्यूल के अनुरूप सम्पन्न किया जाना
बी0एल0ओ0 के रिक्त पदों(यदि कोई हो) को भरा जाना
बी0एल0ओ0 द्वारा बी0एल0ओ0 ऐप के माध्यम से हाउस टू हाउस सर्वे/गृहवार सत्यापन दिनांक 21.07.2023 से 21.08.2023 तक
सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन- 15 जुलाई से 29 जुलाई, 2023 तक:- ए0एम0एफ0, अक्षांष/देषांतर इत्यादि की भी सही-सही प्रविष्टि की जानी है। मृत एवं स्थानान्तरित निर्वाचकों की पहचान एवं उन पर सम्यक कार्रवाई इत्यादि।
मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण/संशोधन कार्यक्रम:-
सभी मतदान केंद्रों का शतप्रतिशत भौतिक सत्यापन
1500 से अधिक निर्वाचकों वाले मतदान केन्द्रों की पहचान एवं उनका सम्यक युक्तिकरण
मतदान केन्द्रों के नाम में संशोधन(यदि आवश्यक हो)
जर्जर भवनों वाले मतदान केन्द्रों के भवन परिर्वतन का प्रस्ताव
मतदाता सूची के हेडर पृष्ठ, सेक्षन, नाम, पता, पिन कोड इत्यादि का सत्यापन एवं आवष्यक सुधार
राजनैतिक दलों द्वारा दिये गये सुझावों एवं परिवादों की युक्तियुक्त जाँच एवं कृत कार्रवाई का विवरण इत्यादि
पुनरीक्षण संबंधी गतिविधियाँ:-
नये प्रपत्र 6, 7 एवं 8 की विस्तृत जानकारी
बी0एल0ओ0 ऐप - द्वारा चेकलिस्ट सत्यापन एवं प्रपत्रों का निष्पादन
प्रपत्रों के निष्पादन में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की भूमिका तथा ERO Net 2.0 की विस्तृत प्रक्रिया का लाईव डेमो किया गया।
अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर निर्वाचक सूची के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित कानूनी एवं प्रक्रियात्मक बिन्दुओं तथा इसके विभिन्न आयामों से जुड़े स्लाईड्स का परिचालन उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार,अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजू कुमार और सृष्टि प्रिया ने प्रशिक्षण दिया।
मौके पर एडीएम अजय कुमार,एडीएम लोक शिकायत सहित सभी इआरओ और AERO उपस्थित थे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jul 13 2023, 18:02