*जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 अगस्त माह से संचालित होगा*
बलरामपुर ।जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 अगस्त माह से संचालित होगा। अभियान के अंतर्गत जिले में टीकाकरण से वंचित व छूटे हुए 0 से 5 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। इसके तहत बुधवार को नगर के एक होटल में अभियान की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का आयोजन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी सिंह की अध्यक्षता में हुआ। प्रशिक्षण कार्यशाला में डॉ बी पी सिंह बताया कि अभियान में टीकाकरण करने के लिए किस प्रकार बच्चों व गर्भवती महिलाओं का हैड काउंट सर्वे करवाकर उन्हें चिन्हित किया जाएगा। अभियान के तहत टीकाकृत किए गए बच्चों और गर्भवती महिलाओं के कवरेज की इंट्री ई कवच पोर्टल पर किया जाएगा।
कार्यशाला में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मिशन इंद्रघनुष5.0 अभियान तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त तक, चरण 11 से 16 सितंबर तक और तृतीय चरण 09 से 14 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा।
बच्चों को नियमित टीकाकरण के जरिए पांच साल में बीसीजी, हेपेटाइटिस, डिप्थीरिया, पोलियो जैसे टीके सात बार लगाए जाते हैं। बच्चे के जन्म के समय, डेढ माह पर, ढाई माह पर, साढे तीन माह पर, 9 माह पर, डेढ साल पर व 5 साल पर टीके लगाए जाते हैं।
इन टीकों से वंचित बच्चों को टीकाकृत करने के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का आयोजन कया जा रहा है। डॉ विनय डांगे एस एम ओ डब्लू एच् ओ ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 25 दिसंबर 2014 को मिशन इंद्रधनुष की शुरूआत की थी। जिले में टीकाकरण से वंचित व छूटे हुए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का हैड काउंट सर्वे करवा कर उन्हें टीकाकृत किया जाएगा।
कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार चौधरी , डॉ मीनाक्षी चौधरी , जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा समस्त ब्लाक स्तरीय चिकित्सा अधिकारी , बी पी एम , बी सी पी एम श्याम मिश्रा, शिखा श्रीवास्तव , राकेश शुक्ल आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Jul 13 2023, 16:00