/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png StreetBuzz #Rajsthan-hariyana-crime-reportजयपुर पुलिस ने हरियाणा के दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार Delhincr
#Rajsthan-hariyana-crime-reportजयपुर पुलिस ने हरियाणा के दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार


जयपुर। राजधानी में हथियार तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बढ़ती आपराधिक घटनाओं के चलते यहां अवैध हथियारों की डिमांड बढ़ रही है. बाहरी राज्यों से भी तस्कर अवैध हथियार बेचने राजधानी जयपुर का रुख कर रहे हैं. 

ऐसे ही एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का खुलासा करते हुए राजस्थान एटीएस ने मंगलवार को हरियाणा के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो देशी कट्टे और चार कारतूस जब्त किए हैं. दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

एटीएस-एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ के अनुसार हरियाणा निवासी दो युवकों के हथियार लेकर जयपुर में सप्लाई करने के लिए आने की सूचना मिली थी. एटीएस के डीआईजी अंशुमान भौमिया के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम को जानकारी मिली कि हरियाणा से दो तस्कर बस से हथियार लेकर जयपुर आ रहे हैं. 

इस पर टीम ने सिंधी कैंप बस अड्डे पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा के मंगलेश्वर निवासी मोहित गुर्जर और बहादुरगढ़ निवासी पूरण सिंह उर्फ प्रीतम उर्फ बल्लू को हिरासत में लिया. तलाशी में इनके पास दो देशी कट्टे और चार जिंदा कारतूस मिले. जिन्हें जब्त किया गया और दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

हरियाणा में दोनों पर दर्ज हैं मुकदमेंः एटीएस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि मोहित गुर्जर और पूरण सिंह के खिलाफ हरियाणा में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अब एटीएस उन मामलों की जानकारी भी जुटा रही है. इसके साथ ही दोनों बदमाशों के स्थानीय संपर्कों को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है. एटीएस यह भी पड़ताल कर रही है कि इन बदमाशों ने किससे हथियार खरीदे थे और जयपुर में किसे सप्लाई करने आए हैं. 

इनसे पूछताछ में प्रदेश में हथियारों की तस्करी से जुड़े लोगों के बारे में भी अहम जानकारी मिलने की संभावना है.

#Rajsthan- High -Court: प्रदेश से बाहरी अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल नहीं करने पर मांगा जवाब, आवेदन स्वीकार करने के आदेश

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने नेत्र सहायक भर्ती-2023 परीक्षा में प्रदेश से बाहरी अभ्यर्थियों को शामिल नहीं करने पर प्रमुख चिकित्सा सचिव और राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल से जवाब तलब किया है. 

इसके साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकार कर भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के आदेश दिए हैं. जस्टिस एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस प्रवीर भटनागर की खंडपीठ ने यह आदेश ऋषभ की ओर से दायर याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए.

याचिका में अधिवक्ता सुनील कुमार सिंगोदिया ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता हरियाणा का मूल निवासी है और उसने निम्स कॉलेज से ऑप्थैल्मिक टेक्नोलॉजी में दो वर्षीय डिप्लोमा कार्स कर रखा है. वहीं उसे राजस्थान पैरा मेडिकल कौंसिल से प्रोविजनल डिग्री भी मिल गई है.

 याचिकाकर्ता ने जब आरपीएमसी में ऑनलाइन आवेदन किया तो उसका आवेदन राजस्थान का मूल निवासी नहीं होने के आधार पर खारिज कर दिया.

याचिका में कहा गया कि वह आरपीएमसी में पंजीकरण के अभाव में नेत्र सहायक भर्ती में आवेदन नहीं कर सकता है. स्वास्थ्य विभाग के गत 16 फरवरी की अधिसूचना के तहत आरपीएमसी रेगुलेशन 42 में संशोधन कर पंजीकरण के लिए राजस्थान के मूल निवासी होने की शर्त रखी गई है. इस रेगुलेशन को चुनौती देते हुए कहा गया कि राजस्थान पैरा मेडिकल अधिनियम की धारा 17 के तहत किसी भी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से पैरामेडिकल कोर्स करने पर उसे आरपीएमसी में पंजीकृत किया जा सकता है. ऐसे में भारत का कोई भी निवासी इस प्रकार के कोर्स कर सकता है और इसके लिए राजस्थान के मूल निवासी होने की बाध्यता नहीं है. 

ऐसे में याचिकाकर्ता को भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए. इस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब करते हुए याचिकाकर्ता को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने को कहा है.

माफिया सुशील मूंछ के रिश्तेदार बीजेपी नेता राठी की 78 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क


मुजफ्फरनगर: पुलिस और जिला प्रशासन ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए माफिया सुशील मूंछ के रिश्तेदार और मोरना ब्लॉक के प्रमुख और भाजपा नेता अनिल राठी की 78.57 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है. अनिल की करीब 11 करोड़ की संपत्ति कुछ दिन पहले भी कुर्क की गई थी. कुर्क की गई संपत्ति सुशील मूंछ की बताई जा रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि थाना भोपा क्षेत्र के गांव करेहड़ा के रहने वाले और ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी माफिया डॉन सुशील मूंछ का ममेरा भाई है. मुजफ्फरनगर पुलिस ने अनिल के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. 

पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए भोपा थाना के गांव फिरोजपुर, ककराला और ककरौली थाना के गांव बेहड़ा सादात, गांव ककरोली और नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव कुकड़ा और बीबीपुर आदि में 32 स्थानों पर अनिल राठी की 78.57 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है.

पुलिस प्रशासन का आरोप है कि अनिल राठी प्रमुख ने शराब की अवैध तस्करी कर धन एकत्र किया है. 

अनिल राठी ने लोगों में भय पैदाकर अवैध तरीके से धन अर्जित कर संपत्ति खरीदी है. इस मौके पर नायब तहसीलदार विपिन कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार, नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष त्यागी और राजस्व निरीक्षक ओम प्रकाश चौहान आदि मौजूद थे.

पहाड़ी राज्यों में बारिश से बाढ़ जैसे हालात,पीएम मोदी ने हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन

नईदिल्ली : लगातार होती भारी बारिश से कई राज्यों में बुरा हाल है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से उनके राज्यों में बारिश से संंबधित स्थिति के बारे में चर्चा की। 

उन्होंने प्रभावित राज्यों को केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद और समर्थन का आश्वासन दिया है। बता दें, बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश के सोलन के बद्दी नालागढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में पुल का हिस्सा बह गया।

 वहां शिमला-चंडीगढ़ हाईवे बंद होने के साथ ही वैकल्पिक रास्ते भी ब्लॉक हो गए हैं। पंचवक्त्र मंदिर पानी में डूब चुका है। ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है। कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं। वहीं उत्तराखंड के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। विभिन्न ज़िलों में रेड और ऑरेंड अलर्ट जारी किया गया है। 7 ज़िलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। SDRF-NDRF की 34 कंपनियां तैनात हैं। अभी तक उत्तराखंड में 9 लोगों के मरने की खबर है।

दिल्ली में बारिश से हाल बेहाल, 5 की मौत, लोक निर्माण विभाग की मंत्री आतिशी ने कहा, बाढ़ को लेकर दिल्ली सरकार पूरी तरह है तैयार


नई दिल्ली: उत्तराखंड राज्य के साथ-साथ दिल्ली की हालत भी खराब है। यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। बारिश के कारण दिल्ली में अलग-अलग हादसों में 5 लोगों की मौत भी हुई है।

 ऐसा ही कुछ देश के बाकी राज्यों का भी है। दिल्ली सरकार में लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री आतिशी ने कहा, बाढ़ को लेकर दिल्ली सरकार की पूरी तैयारी है। पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 2 दिनों में ही पानी 8-10 फुट बढ़ चुका है।

 अगले 24 घंटे में 10-12 फुट पानी बढ़ने की उम्मीद है। हमारा अनुमान है कि हमें करीब 30 हजार लोगों को निकालने की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए हमारी पूरी तैयारी हो गई है।

दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के अध्यादेश को चुनौती देने वाली दिल्ली सरकार की याचिका पर आज हुई सुनवाई, अगली सुनवाई 17 को

दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के मुद्दे पर केंद्र के अध्यादेश को चुनौती देने वाली दिल्ली सरकार की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। शुरुआत में कोर्ट याचिका पर सुनवाई करने की इच्छुक नहीं थी। बाद में कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया। 

बेंच ने दिल्ली सरकार से अपनी याचिका में संशोधन करने और मामले में उपराज्यपाल को भी पार्टी बनाने का निर्देश दिया है। CJI डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की बेंच मामले को सुन रही है। अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी।

दिल्ली: संसद में मानसून सत्र से पहले एनडीए ने की अहम बैठक


नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र से पहले एनडीए की अहम बैठक होने जा रही है। 2024 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए एनडीए के तमाम नेताओं की यह बैठक बुलाई गई है। एनडीए फ़्लोर लीडर्स की बैठक 19 जुलाई को शाम साढ़े पांच बजे संसद भवन में होगी। 0

उससे पहले सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने तीन बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 14 जुलाई को होगी सुनवाई

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 14 जुलाई को सुनवाई करेगा। वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के सामने यह मामला रखा, जिस पर कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। 

सिंघवी ने बताया कि हाई कोर्ट जमानत याचिका खारिज कर चुका है। सिसोदिया की पत्नी गंभीर रूप से बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।

गाज़ियाबाद: सोयाचाप खाकर पिता पुत्री की हुई मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच,पोस्टमार्टम के बाद सच्चाई आ सकती है सामने


गाजियाबाद के इंदिरापुरम के प्रहलादगढ़ी आंबेडकर पार्क के समीप रहने वाले एक परिवार के पिता पुत्री की मौत अचानक हो गयी।बताया जाता है कि उन लोगों ने रात में सोयाचाप खाकर सोये  थे रात में पिता और पांच साल की बेटी की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन परिजन दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की लेकिन मौत का सही कारण पता नहीं लग सका।पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। वहीं, परिजनों ने किसी भी विवाद होने से मना किया है।

प्रहलादगढ़ी में मदन शर्मा की आटा चक्की की दुकान है। बेटे रोहित भारद्वाज भी उनका दुकान पर सहयोग करते थे जबकि छोटा भाई नोएडा के कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है। रोहित के परिवार में पत्नी और पांच साल की बेटी धानी हैं। सोमवार रात पौने चार बजे रोहित और धानी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पत्नी के शोर मचाने पर परिजन वसुंधरा के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस खबर से परिजनों के होश उड़ गए।

पत्नी और पिता व मां का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल से मामले की सूचना इंदिरापुरम पुलिस को दी गई। पुलिस जांच में आया कि आठ जुलाई को रोहित बाजार से सोया चाप लेकर आए थे। घर के सभी लोगों ने चाप खाई थी। इसमें से थोड़ी चाप बचने पर उसे रख दिया गया। रात रोहित और धानी दोनों ने बची हुई चाप खाई थी। माना जा रहा है कि दोनों की चाप खाने से तबीयत बिगड़ गई।

एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि घर से सोया चाप का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। मौत का सही कारण पता नहीं लगा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण पता लगेगा।

दिल्ली: सोमवार शाम से यमुना नदी बह रही है खतरे के निशान से ऊपर


सोमवार शाम से यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जल स्तर नीचे आने की उम्मीद नहीं है। अगले 24 घंटे में यमुना के तटीय इलाके जलमग्न होंगे। इसका असर यमुना खादर में रहने वाले करीब 40,000 लोगों पर पड़ेगा।