विधानसभा मार्च में भागीदारी के लिए भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक में बनी रणनीति, विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेवारी
मुजफ्फरपुर : भाजपा ने 13 जुलाई को प्रस्तावित विधानसभा पैदल मार्च की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिला से लेकर संगठनात्मक मंडलों में इसकी सफलता को लेकर बैठकों का क्रम जारी है।
इस क्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष विकास गुप्ता आदित्य की अध्यक्षता में स्थानीय जूरन छपरा स्थित जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने बैठक कर आगामी 13 जुलाई को पटना में विधानसभा मार्च में भाग लेने को लेकर विचार विमर्श किया।
संगठन के कार्यकर्ताओं ने आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। कार्यकर्ताओं ने जिले व शहर में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था को लेकर भी विचार विमर्श किया।
मौके पर मोर्चा के जिला प्रभारी आलोक कुमार राजा ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध अपने चरम पर पहुंच चुका है विगत 11 महीनों में महागठबंधन की सरकार में बिहार में हर ओर हत्या, लूट और बैंक डकैती में बेतहाशा वृद्धि हुई है।
बिहार में आर्थिक प्रगति बाधित हो चुकी है और हालात को देख किसी भी प्रकार का निवेश बिहार में नहीं आ रहा है। कोई जन सरोकार की नीति पर काम नहीं हो रहा है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से विधान सभा मार्च को सफल बनाने की अपील की। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में पुनः मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लाने हेतु अभी से जुट जाने का कार्यकर्ताओं से अह्वाण किया।
इस दौरान मोर्चा अध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा कि वैसे तो जिले से पांच हजार से उपर कार्यकर्ताओं की पटना जाने की तैयारी है लेकिन इसमें ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं की व्यापक भागीदारी कैसे सुनिश्चित की जाए यह महत्वपूर्ण है।
उन्होंने विधानसभा स्तर पर मोर्चा पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपा और कहा कि बिहार की पिछड़ा विरोधी मानसिकता वाली सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए विधानसभा मार्च की ऐतिहासिक सफलता का हरेक कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना चाहिए।
विधानसभा मार्च एवं अगामी संगठनात्मक कार्य की सफलता को इन्हें दी गई जिम्मेवारी
मुजफ्फरपुर विधानसभा मिश्रीलाल साह प्रभारी एवं राकेश रंजन सह प्रभारी, कांटी विधानसभा अवधेश चौधरी प्रभारी एवं अंजय गुप्ता सह प्रभारी, औराई विधानसभा संजय गुप्ता प्रभारी एवं अशोक साह सह प्रभारी, गायघाट विधानसभा अभिषेक चौधरी प्रभारी एवं रंजीत कुमार सह प्रभारी, बोंचहां विधानसभा पंकज सोनी प्रभारी एवं नागेन्द्र चंद्रवंशी सह प्रभारी, कुढ़नी विधानसभा रामू गुप्ता प्रभारी एवं ब्रजेश कुमार सह प्रभारी, मीनापुर विधानसभा इंदल शर्मा प्रभारी एवं उमाशंकर मालाकार सह प्रभारी, बरूराज विधानसभा संदीप कुमार प्रभारी एवं सुरेन्द्र गुप्ता सह प्रभारी, पारू विधानसभा संतोष पवन प्रभारी एवं नरेश सहनी सह प्रभारी तथा साहेबगंज विधानसभा में विशाल कुमार प्रभारी एवं अशोक जयसवाल सह प्रभारी नियुक्त किए गए।
बैठक में मुख्य रूप से मोर्चा महामंत्री विशाल कुमार, उपाध्यक्ष संजय कुमार, डॉ ओम प्रकाश, मिश्रीलाल साह, अशोक साह, मंत्री, राकेश रंजन, अवधेश अभिषेक कुमार ,पंकज सोनी, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, प्रवक्ता, संतोष कुमार पवन, मिडिया प्रभारी,अंजय गुप्ता, रवि कुमार, कार्य समिति रंजीत कुमार, विकास मोदी, रामअधार जी, नरेश महतो, बृजेश जी, नेहा गुप्ता, रानी गुप्ता की उपस्थिति रही।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jul 11 2023, 10:30