सावन की पहली सोमवारी आज, बाबा गरीब नाथ मंदिर मे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मुजफ्फरपुर: बिहार का देवघर कहा जाने वाला मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर में सावन की पहली सोमवारी पर शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है।
बीते रात ने घड़ी में रात के 12:00 बजते ही पहली सोमवारी को पहलेजा घाट से पावित्र गंगाजल ले कर आए जल से बाबा का जलाभिषेक कर मनोकामना मांगने का सिलसिला जारी है। बोलबम और हर हर महादेव के नारे से बाबा नगरी गूंज रही है।
बाबा गरीबनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर अरघा लगाया गया है। इसी अरघे में कांवरियो को जल डालना होता है। जल अरघा से होते हुए बाबा के गर्भगृह में पहुंच जाता है। भक्त इसका दृश्य बाहर में लगे मॉनिटर पर देख सकते हैं।
आज पहली सोमवारी होने के कारण भक्तों की भीड़ में वैसे कमी रही। करीब 15 हजार भक्तों ने रात 2 बजे तक जलाभिषेक किया।
वही मंदिर के महंत अभिषेक पाठक ने बताया कि पहली सोमवारी होने के कारण और गर्मी को देखते हुए कांवरियों की भीड़ ज्यादा देखने को नहीं मिली है। मगर अहले सुबह जिले वासियों की भीड़ बाबा गरीब नाथ मंदिर पर देखने को मिल सकती है जिसे देखते मंदिर प्रशासन की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सैकड़ों की संख्या में सेवा दल को सदस्यों की तैनाती की गई है। जिससे श्रद्धालुओं को जलाभिषेक में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो।
वही इस पूरे मामले पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि पूरे जिले में लगभग 3700 पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है। जिसमें 4000 वालंटियर 1000 मजिस्ट्रेट और प्रति 3 किलोमीटर पर एक कैंप लगाया गया है। जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ-साथ मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही पैदल गश्ती की भी व्यवस्था की गई है ।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jul 10 2023, 09:46