/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png StreetBuzz *देवघर:आज सावन की पहली सोमवारी , बैद्यनाथ धाम मंदिर में आस्था का उमड़ पड़ा जनसैलाब ,6 किमी तक लगी कतार* Deoghar
*देवघर:आज सावन की पहली सोमवारी , बैद्यनाथ धाम मंदिर में आस्था का उमड़ पड़ा जनसैलाब ,6 किमी तक लगी कतार*

देवघर। आज सावन की पहली सोमवारी है देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा, 

कतार तकरीबन 6 किलोमीटर लंबी हो गई है अहले सुबह 3:00 बजे मंदिर का कपाट खोला गया काचा जल पूजा और सरकारी पूजा के बाद 3:55 पर आम श्रद्धालुओं के लिए जलअर्पण का कार्य शुरू किया गया, 

 सावन की पहली सोमवारी को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था और कांवड़ियों के सुलभ जलअर्पण की व्यवस्था की है .2:00 बजे रात से ही देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री और देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट के अलावा मेले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. डीआईजी दुमका सुदर्शन मंडल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

 खास बात यह रही कि जैसे ही आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन शुरू हुए वाह्यअर्घा में जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, साधारण कतार से ज्यादा वाह्यअर्घा में जलअर्पण बाबा भोलेनाथ के भक्तों ने किया है.

 देवघर डीसी और एसपी ने बताया कि पहली सोमवारी के लिए 1 सप्ताह पहले से ही तैयारियां की जा रही थी, आज मुकम्मल तैयारियां है भीड़ बढ़ने की स्थिति में भीड़ कंट्रोल के लिए तमाम व्यवस्थाएं रखी गई है पूरे मेले में सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी रखी जा रही है। आज सावन की पहली सोमवारी है और सावन के सोमवार के दिन बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने और बेलपत्र अर्पित करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है.

 माता पार्वती ने भी सोलह सोमवार का व्रत रखा था और बाबा भोलेनाथ को खुश किया था आज बाबा मंदिर में महिलाओं की संख्या काफी देखी गई, 3:55 पर बाबा भोलेनाथ के काचा जल पूजा और फिर सरकारी पूजा के बाद आम भक्तों ने अर्घा सिस्टम से जल अर्पण करना शुरू किया, इसके अलावा 6 किलोमीटर लंबी कतार में भीड़ लगातार बढ़ रही है, एक अनुमान के मुताबिक आज तकरीबन दो लाख के लगभग कावड़िया जल चढ़ाएंगे, वही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच रूट लाइन में भक्तों को कतार वध किया जा रहा है, ताकि भीड़ बढ़ने पर इसे कंट्रोल किया जा सके पुजारी भी पहली सोमवारी को लेकर काफी उत्साहित हैं.

 पुजारी बताते हैं कि बाबा पर गंगाजल और बेलपत्र चढ़ाने से ही मानव का कल्याण हो जाता है लेकिन जो व्यक्ति देवघर बाबा मंदिर नहीं पहुंच सकते वह किसी भी शिवालय में जाकर पूजा अर्चना कर सकते है.

देवघर:सावन की पहली सोमवारी को बाबाधाम में लाखों की संख्या में कांवरियों के पहुंचने की उम्मीद

देवघर:-श्रावणी मेला के दौरान एक से बढ़कर एक बाबा के भक्तों और युवाओं की टोली लगातार मन्दिर में निर्वाध रूप से प्रवेश कर रहें हैं झूमते नाचते बाबा भोले के ध्यान में मग्न इन कांवरियों की उत्साह और खुशी देखते ही बनती है।

इसी क्रम में रविवार को श्री श्याम परिवार तुलसिधाम बांगुड़ कोलकाता के कावंरियों का झुंड मंदिर में पीले वस्त्रों से आभूषित झूमते हुए नज़र आएं जिनको देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी।

मौके पर उनमें से एक भक्त बिमल गोयल ने कहा कि हमलोगों का बाबा पर अटूट आस्था है।हमलोगों की 45 की संख्या में एक टीम है हम लोग पिछले दस वर्षों से बाबा के दरवार में आ रहें हैं और बाबा जबतक बुलाएंगे हमलोग आते रहें हैं।बहरहाल सावन की पहली सोमवार को कांवरियों की भीड़ लाखों की संख्या में जुटने की संभावना है इसको देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तेद हैं।

जिला के उपायूक्त का कहना है श्रद्धालुओं को सुविधा देते हुए सुगम और सुलभ तरीके से जलार्पण करवाना ही जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है।वहीं श्रावण की पहली सोमवारी में सुरक्षा ब्यवस्था की भी एसपी सुभाष चंद जाट द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

देवघर: भाजपा महा जनसंपर्क अभियान की समीक्षात्मक बैठक की गई

देवघर: -भाजपा महा जनसंपर्क अभियान के तहत देवघर विधानसभा में विधायक सह जिला अध्यक्ष नारायण दास की अध्यक्षता में जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत देवघर विधानसभा की समीक्षा बैठक की गई।

समीक्षा बैठक में प्रदेश की ओर से जिला प्रभारी बबलू भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे।समीक्षा बैठक में विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष एवं विधानसभा के सभी मंडल प्रभारियों की बैठक जिला उपाध्यक्ष राकेश नरोने के आवास पर की गई।

मौके पर सभी मंडल अध्यक्ष एवं प्रभारियों को महा जनसंपर्क अभियान के तहत घर-घर संपर्क करने का दिशा निर्देश दिया गया।साथ ही साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।विधायक नारायण दास ने कहा की सभी मंडल अध्यक्ष एवं मंडलों के प्रभारी के साथ विधानसभा के प्रत्येक मंडल में जाकर जनता जनार्दन से संपर्क करें एवं मोदी जी के कार्यकाल को बतावे।जिस प्रकार मोदी जी ने 9 साल के कार्यकाल मैं देश के लिए जनता के लिए सेवा की और कर रहे हैं वह काफी ही गर्व की बात है।

इस बैठक में जिलाध्यक्ष नारायण दास,महामंत्री अधीर चंद्र भैया,पंकज सिंह भदोरिया,जिला उपाध्यक्ष राकेश नरोने,जिला मंत्री रूपा केसरी,पप्पू यादव,जिला कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विश्वनाथ रवानी,नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े, निरंजन देव,विभूति झा,जयप्रकाश सिंह,सुनील यादव,मिथिलेश झा,संजय राय,बोधि आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।

देवघर:विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आज से शुरु बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सावन के पहले दिन कांवरियों की उमड़ी भीड़।


देवघर :- विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आज से शुरुआत हो गया है, देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सावन के पहले दिन कांवरियों की भारी भीड़ देखी गई, कावरिया सुबह से ही आस्था का जल लेकर कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए बाबा पर जल अर्पण कर रहे हैं।

कहते हैं कि सावन माह में उत्तरवाहिनी गंगा का जल लेकर जो कांवरिया पांव पैदल यात्रा कर बाबा पर जल अर्पण करते हैं उन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

देवघर कामना लिंग है ऐसे में सावन के पहले दिन से ही कावरियों की भारी भीड़ देखी गयी, वही कावरियों में काफी उत्साहित भी दिखे जा रहे है और बाबा पर जल अर्पण करते हुए नजर आए, आज से बाबा बैजनाथ मंदिर में अरघा सिस्टम लगा दिया गया है, अरघा के माध्यम से बाबा पर जलार्पण किया जा रहा है।

देवघर: दो माह तक चलने वाली श्रावणी मेला का मंत्रोउच्चार के साथ हुआ शुभारंभ

मंत्री बादल पत्रलेख सहित उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

देवघर : -राज्यकीय श्रावणी मेला का विधिवत उद्धाटन कांवरिया पथ स्थित दुम्मा बॉर्डर पर सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर किया।इस दौरान मौके पर देवघर उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री,डीआईजी सुदर्शन मंडल,विधायक नारायण दास,पूर्व मंत्री सुरेश पासवान,बिससूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय,एसपी सुभाष चंद्र जाट,धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जय शंकर पाठक सहित विभाग के कई वरिय अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।

वहीं मौके पर सभी ने दीप प्रज्वलित कर मेला आयोजन की विधिवत घोषणा किया।इसी के साथ ही दो माह तक चलने वाली विश्वव्यापी मेला की शुरुवात हो गया है।बताते चलें कि इस वर्ष मलेमास को लेकर दो माह का मेला होगा और इसकी तैयारी भी जिला प्रशासन ने पूरा कर लिया है इसको लेकर विते रविवार को देर शांम सूबे के पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने कांवरिया पथ सहित अन्य जगहों का निरक्षण का आवश्यक निर्देश भी दिए थे।

वहीं सोमवार को गुरु पूर्णिमा होनें के कारण मन्दिर प्रांगण में भी कांवरियों की खूब भीड़ दिखी और श्रद्धालु पूजा अर्चना को लेकर मन्दिर में टूट पड़े थे।वहीं कांवरिया पथ पर भी कावंरियों का निरंतर पहुंचना भी शुरू हो चुका है।कुल मिलाकर अब बाबा नगरी बोलबम के नारों से गुंजायमान हो रहा है।

बताते चलें की इसी के साथ ही बाबा मंदिर में स्पर्श पूजा को बंद करवाकर जलार्पण के लिए अर्घा की ब्यवस्था कर दी जाएगी।वहीं स्पर्श पूजा का अंतिम दिन होनें के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

आज देवघर बाबा मंदिर में शिव चतुर्दशी होने के कारण उमड़ी अपार भीड़,कल से बाबा का स्पर्श दर्शन होगा बंद

देवघर। श्रावणी मेला शुरू होने में अब कुछ समय शेष रह गया है लेकिन आज देवघर बाबा मंदिर में शिव चतुर्दशी होने के कारण अपार भीड़ उमड़ पड़ी है आज तकरीबन एक लाख भक्त बाबा मंदिर पहुंचे हैं .पुजारी बताते हैं कि कल के बाद से बाबा भोलेनाथ का स्पर्श दर्शन बंद कर दिया जाएगा और अर्घा सिस्टम लागू कर दिया जाएगा इसलिए भक्त चाहते हैं कि आज और कल दोनों दिन बाबा के दर्शन हो जाएं.

 गौरतलब है कि श्रावण के द्वारा भक्त अरघा सिस्टम से ही जल अर्पण करते हैं इन्हें स्पर्श दर्शन का सौभाग्य प्राप्त नहीं होता है आज मंदिर में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी जिस को कंट्रोल करने में प्रबंधन को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

 कुछ भक्त यह भी बताते हैं कि आज भीड़ काफी ज्यादा है बाबा के दर्शन करने में काफी असुविधा हो रही है इनकी इच्छा ठीक है भोलेनाथ के उस पर दर्शन कर लें. क्योंकि सावन के महीने में अरघा सिस्टम लागू हो जाएगा इस तरह के कई भक्तों से देवघर बाबा मंदिर पहुंचे जो बाबा का आखिरी समय में स्पर्श दर्शन करना चाहते थे .

पुजारी बताते हैं कि एक तरफ से स्पर्श दर्शन और दूसरी तरफ है शिव चतुर्दशी होने के कारण आज भीड़ की संख्या बढ़ गई.

देवघर:राजकीय श्रावणी मेला का उद्घाटन 3 जुलाई को राज्य के कृषि पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच करेंगे


देवघर। राजकीय श्रावणी मेला का उद्घाटन 3 जुलाई को बिहार झारखंड की सीमा दुम्मा में होगा देवघर डीसी ने आज जानकारी देते हुए सरकारी स्थल पर इसकी जानकारी दी है कि राजकीय श्रावणी मेला का उद्घाटन झारखंड के कृषि पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख करेंगे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दुम्मा बॉर्डर पर किया जाएगा .

इसके बाद 4 जुलाई से राजकीय श्रावणी मेला की शुरुआत हो जाएगी देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री और नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने आज जिला प्रशासन की टीम के साथ पूरे मेला क्षेत्र के रूट लाइन आवासन और मेले की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

डीसी ने कुमैठा स्टेडियम रूट लाइन बरमसिया B.Ed कॉलेज शिवगंगा नेहरू पार्क कंट्रोल रूम सहित पूरे रूट लाइन का बारीकी से निरीक्षण किया देवघर डीसी ने कहा कि सूबे के कृषि मंत्री द्वारा मेले का उद्घाटन किया जाएगा तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है फाइनल टच के लिए आज निरीक्षण किया .

 इसके बाद देर शाम सभी अधिकारियों के साथ एक जॉइंट बैठक की जाएगी. देवघर डीसी ने कहा कि कमांड कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जहां से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की जाएगी .डीसी ने कहा कि साफ-सफाई पेयजल विद्युत सज्जा और बेहतर जल अर्पण के लिए तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है. डीसी ने यह भी स्पष्ट किया कि है जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर 2 महीने के मेले के लिए व्यवस्था कर रखी है. 11000 पुलिसकर्मी और पदाधिकारी इस मेला में कांवरियों की सुविधा के लिए तैनात रहेंगे. कांवरिया पथ पर मखमली बालू बिछाया गया है और तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है. आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वह जिला प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करें .इसके अलावा डीसी ने कहा कि 2 महीने में किसी भी तरह की वीआईपी या आउट ऑफ टर्न के जरिए दर्शन की व्यवस्था नहीं रहेगी.

श्रावणी मेला में सुरक्षा और सुविधा को लेकर इंटरस्टेट बैठक का किया गया आयोजन


देवघर-श्रावणी मेला की तैयारी को आखरी अंजाम दिया जा रहा है।इसको लेकर सुरक्षा की दृष्टिकोण से परिसदन के सभागार में इंटरस्टेट बैठक का आयोजन प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में की गई।

इस दौरान बैठक में संथाल परगना कमिश्नर लालचंद डाडेल,देवघर डीसी मजूनाथ भजंत्री,डीआईजी सुदर्शन मंडल,एसपी देवघर सुभाष चंद्र जाट,भागलपुर कमिश्नर दया निधान पांडे,बांका के डीएम अंशुल कुमार,गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीना सहित प्रमंडल के कई वरिय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि दुमका प्रमंडल और बॉर्डर जिला बिहार के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक हुई है प्रमंडलीय आयुक्त भागलपुर भी उपस्थित हैं।श्रद्धालुओं के लिए हमारी प्रार्थमिकता रहेगी सुविधा और सुरक्षा,इन दोनों चीजों को लेकर हमलोगों ने मिलकर एक योजना तैयार की है।इसबार मेला काफ़ी लंबे दिनों तक चलेगा हमलोग सजग रहकर श्रद्धालुओं को दर्शन पूजा सुरक्षा के साथ करवाने का पूरा प्रयास करेंगे।

इस दौरान बैठक में देवघर जिला के डीडीसी एसी,एसडीएम सहित अन्य सभी वरिय अधिकारी उपस्थित थे।बताते चलें कि आगामी 3 जुलाई को कावंरिया पथ स्थित दुम्मा प्रवेश द्वार पर विधिवत पूजा अर्चना कर इस मेला का शुभारंभ हो जाएगा जो 31 अगस्त तक निर्वाध रूप से चलेगा।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचेंगे मंगलवार को सारठ प्रखण्ड के सिकटिया गांव


484.35 करोड़ की लागत से बनने वाली मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का करेंगे शिलान्यास

देवघर-पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सीएम हेमंत सोरेन आज मंगलवार को सारठ प्रखण्ड के सिकटिया पहुंचेंगे।जहां मुख्यमंत्री 484.35 करोड़ की लागत से देवघर एवं जामताड़ा जिलान्तर्गत सिकटिया मेगा लिफ़्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे।कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला के उपायूक्त मंजुनाथ भजंत्री,एसपी सुभाष चंद्र जाट सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी लगातार जूटे हुए है थे।

वहीं सत्ताधारी दल जेएमएम के नेताओं में भी उल्लास दिख रहा है और कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुटाने की तैयारी में है इसको लेकर जिला अध्यक्ष संजय कु शर्मा के नेतृत्व में कई बैठक भी किया गया है।

वहीं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जेएमएम नेता परिमल सिंह भी अपनी पूरी तागत दिखाने की कोशिश करेंगे और जोर-जोर से ईसका प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।वहीं मुख्यमंत्री के स्वागत में युवा नेता प्रशांत शेखर के नेतृत्व में बाइक रैली भी निकालने की तैयारी है जिसमें लगभग दो सो बाइक शामिल रहेगा।यह रैली गाजे बाजे के साथ पालाजोरी,सारठ आदि जगहों का भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल सिकटिया पहुंचेगा।

गठबंधन दल कांग्रेस पार्टी के नेता भी मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए अपनी तैयारी में है इसको लेकर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक भी किया गया है।

इस मेगा लिफ्ट एरिगेशन योजना से सारठ,करों,कर्माटांड़,जामताड़ा के लगभ 27 पंचायत के गांवों को लाभ मिलेगा।इसमें लगभग एक लाख इग्यारह हज़ार एक सो चौहत्तर लोग लाभान्वित होंगे।बहरहाल कुल मिलाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की स्वागत के लिए सिकटिया तैयार दिखता है।कार्यक्रम स्थल पर लगभग पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।बताते चलें कि सारठ विधानसभा में इस कार्यक्रम के बाद चुनावी चर्चाओं का दौर भी जारी हो जाएगा वैसे भी संथाल परगना में सारठ विधानसभा को सबसे हॉट सीट माना जाता है और वर्तमान में रणधीर सिंह यहां से भाजपा के विधायक हैं।

देवघर आर मित्रा प्लस टू विद्यालय में नहीं होगी आवास की व्यवस्था


देवघर-श्रावणी मेला की तैयारी जोरों पर चल रही है जहां एक तरफ़ पुलिस प्रशासन के आवासन के लिए चिन्हित जगहों पर कैम्प की व्यवस्था की गई है वहीं इस वर्ष शहर के बीचों बीच अवस्थित आर मित्रा प्लस टू प्रांगण इन सभी चीजों से मुक्त रहेगा।

वहीं शिक्षा सचिव के पत्र के अनुसार आर मित्रा प्लस टू जो कि अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त स्कूल ऑफ एक्सलेंस हैं।ज्ञात हो कि यह विद्यालय राज्य सरकार की फ्लैगशिप इस्कीम के तहत उत्कृष्ठ शिक्षा के केंद्र के रूप में मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों में चलाया जा रहा है।विद्यालय का संचालन सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार संचालित होता है इस विद्यालय को अन्य कार्यों के लिए उपयोग करनें से बच्चों के पठन पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

वहीं इस सम्बंध में स्कूल के प्राचार्य कार्तिक प्रसाद तिवारी ने बताया स्कूल ऑफ एक्सलेंस में राज्य के 80 विद्यालयों का चयन हुआ है जिसमें आर मित्रा प्लस टू विद्यालय भी शामिल है।इसलिए जिला के उपायूक्त ने अब इस विद्यालय को पठन पाठन के अलावे अन्य कार्यों से मुक्त रखने का निर्देश दिया है अब इसका श्रावणी मेला में भी अधिग्रहण नहीं किया जाएगा।