रामगढ़: ईसीआरकेयू और रेलकर्मियों के श्रमदान से बरकाकाना रेलवे प्रक्षेत्र में चला सफाई अभियान
रामगढ़:तीन जुलाई को सहायक मंडल अभियंता, बरकाकाना और ईसीआरकेयू की अनौपचारिक एवं कोलोनी केयर कमिटी की बैठक में यूनियन ने वर्षा ऋतु के मद्देनजर विभिन्न कालोनियों की सड़कों पर बेतरतीब उगी झाड़ियों और जाम नालों की साफ सफाई की व्यवस्था कराने की मांग रखी थी।
चूंकि वर्तमान स्थिति में इस कार्य के लिए मंडल स्तर पर आवश्यक कागजी कार्रवाई और फंड की व्यवस्था उपलब्ध कराने में काफी समय लग जाता । अत: यह सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि इस साफ सफाई कार्यक्रम को जल्द शुरू करने की आवश्यकता है। इसके लिए सहायक मंडल अभियंता के नेतृत्व में कालोनी क्षेत्र के निवासियों के सहयोग से ईसीआरकेयू के सक्रिय सदस्य, विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षक, रेलकर्मियों तथा निजी ठेकेदारों द्वारा उपलब्ध कराए गए कर्मचारी सभी श्रमदान कर साफ सफाई काम कर अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाएंगे। ऐसा प्रत्येक रविवार को किया जाएगा।
इस सद्विचार के तहत रविवार प्रातः को सभी लोग सहायक मंडल अभियंता परमानन्द प्रसाद के आवास पर एकत्रित हुए और औफिसर कालोनी से प्रारंभ कर कंट्रोल कार्यालय के पिछले गेट के सामने से होते हुए रेलवे अस्पताल तक के सड़क के दोनों ओर उगी झाड़ियों को काटकर दूर कर दिया। जहाँ जरूरत हुई वहाँ झाड़ू भी लगाया गया।
इस श्रमदान कार्यक्रम के उपरांत परिवेश की स्वच्छता देखकर सभी का मन प्रफुल्लित हो गया। सहायक मंडल अभियंता ने इस मौके पर कहा कि आज हमें हर काम के लिए प्रशासन का मुंह ताकते नहीं रहना है। स्वयं आगे आकर अपने परिवेश को स्वच्छ रखना हमारी सामुहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने श्रमदान अभियान में उपस्थित ईसीआरकेयू के प्रतिनिधियों और रेलकर्मियों सहित अन्य सहयोगियों को योगदान के लिए आभार प्रकट किया । अभियान की शुरुआत में सहायक मंडल अभियंता आवास पर उनकी सासुजी कविता परवाना एवं धर्मपत्नी सपना कुमारी ने सभी को सुबह की चाय पिलाकर उत्साह बढ़ाया।
ईसीआरकेयू शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि संगठन का इतिहास रहा है कि ऐसे सामाजिक कार्यों को सभी के जागरूकता और श्रमदान सहयोग से सम्पन्न करने का काम किया है। अब प्रत्येक रविवार सुबह को निर्धारित क्षेत्र में वहाँ के निवासियों के सहयोग से श्रमदान द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा।
इस मौके पर पी डबल्यू आई संजय कुमार, सुनील कुमार, अमित कुमार झा, बी एन मुरमु, शम्भु सरकार, डी के मौईत्रा, संजय कुमार, डी के नायक, ईश्वर, मुकेश लाल, अनिल राय, लखन महतो, अनिरुद्ध, अमित, शशि रंजन, के एम जायसवाल, फुलेश्वर, प्रफुल्ल, लक्ष्मी, रॉबीन, अजय कुमार भारती, शम्भु, संजय मुंडा, बिनोद, अनवर, आशुतोष, धर्मेन्द्र, सविता तिवारी सहित कई रेलकर्मियों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
Jul 09 2023, 17:55