रामगढ़: ग्लोबल वार्मिंग को लेकर किया गया वृक्षारोपण
रामगढ़:- राधा गोविंद विश्वविद्यालय के गणित विभाग द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलाधिपति बी एन साह ने इस कार्य की प्रशंसा की तथा अपना आशीर्वाद दिया ।
इस अवसर पर विभाग के छात्र-छात्राओं एवं व्याख्याताओं सहित विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक सह शोध समन्यवक डॉ. रश्मि मौजूद थी।
सर्वप्रथम आयोजित कार्यशाला में व्याख्याताओं तथा छात्रों ने पौधा लगाने के संबंध में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए ।
तत्पश्चात कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने प्रत्येक छात्र को वर्ष में अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा लगाने की सलाह दी।
वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने पेड़ के गुणों की चर्चा करते हुए बच्चों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया । गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार पांडेय ने बच्चों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया तथा इसके फायदे पर चर्चा की ।
उन्होंने बताया कि पेड़ और मानव-जीवन एक दूसरे के पूरक हैं । इसलिए वृक्षों का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य होना चाहिए । पेड़ सिर्फ लगाना ही नहीं है बल्कि उनकी सेवा भी करनी है ।
गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. आशीष कुमार ने बच्चों को पेड़ से होने वाले फायदे को समझाया और पेड़ लगाने के तरीके का भी विवरण दिया ।
विद्यार्थियों ने राधा गोविंद विश्वविद्यालय के सामने खाली जमीन पर पौधारोपण का कार्य संपन्न किया इस अवसर पर विद्यार्थियों ने आकर्षक पेंटिंग्स भी बनाए ।
Jul 09 2023, 15:33