उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक
प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन नहीं करने वाले कारखानों पर करे कड़ी कार्रवाई:उपायुक्त
रामगढ़:- उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त ने क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण परिषद से प्रदूषण नियंत्रण को लेकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों व चलाए गए जांच अभियान के उपरांत की गई कार्रवाई की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने कार्यों पर असंतोष जाहिर करते हुए क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण परिषद को कार्यों को गंभीरता से लेने एवं प्रदूषण नियंत्रण के खिलाफ कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया।
इसके लिए उपायुक्त ने वैसे सभी कारखाने जो प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन नहीं कर रहे है उनके खिलाफ जांच अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने एवं कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी कारखाना संचालकों से कहा कि लोगों का दैनिक जीवन पर्यावरण प्रदूषण की वजह से प्रभावित ना हो इस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। इसके मद्देनजर उपायुक्त ने एनवायरमेंटल प्लान बनाने व निर्धारित दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए प्रदूषण नियंत्रण उपकरण सभी कारखानों में अनिवार्य रूप से कार्यरत स्थिति में संचालित रखने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कारखाना संचालकों से उनके उनके कारखानों में सॉलि़ड लिक्विड अपशिष्ट प्रबंधन प्रक्रिया की जानकारी ली जिसके उपरांत उन्होंने अपशिष्ट प्रबंधन के दौरान पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जारी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिन कारखानों द्वारा सड़क किनारे, सरकारी जमीनों व जंगलों में डस्ट अथवा अपशिष्ट डंप किया जाएगा उन पर दंड प्रक्रिया संहिता 133 व अन्य नियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण परिषद, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी सामान्य शाखा, अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों कारखाना संचालकों सहित अन्य उपस्थित थे।
Jul 08 2023, 20:45