उपेन्द्र कुशवाहा का बड़ा बयान, शराबबंदी कानून गरीबों का खून चूसने वाला
मुजफ्फरपुर : शराबबंदी कानून गरीबों का खून चूसने वाला है। यह बातें रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने आज बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर परिसदन में एक संवाददाता सम्मेलन को सबोधित करते हुए कही।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ऐसे चौराहे पर खड़े हैं जहाँ उनके लिये परीक्षा की घड़ी है। अगर उन्होंने बिहार के लिये नही सोचा तो बिहार की जनता उनके लिये सोच बना चुकी है। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति चौपट है। अब नीतीश कुमार खुद को मटियामेट करने में लग गए है। उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि पहले वाले नीतीश कुमार और अब वाले नीतीश कुमार में काफी फर्क है।
तेजस्वी के ऊपर हुए सीबीआई के चार्जसीट पर कहा कि नीतीश कुमार को ऐसे सवालों का जबाब देना चाहिए जीरों टोलरेंस वाली नीति नीतीश जी की कहा गयी। और भी कई सवालों का जबाब देते हुई उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश पर अपने शब्दों के बम बरसाए।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jul 06 2023, 13:52