मुजफ्फरपुर में सीएम पर जमकर बरसे उपेन्द्र कुशवाहा : कहा-खाली डब्बा लेकर घूम रहे नीतीश कुमार, कुछ नहीं है मिलने वाला
मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय लोक जनता दल की ओर से बीते बुधवार को शहर के आम्रपाली ऑडिटोरियम में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भाग लिया। अपनी नई पार्टी के गठन के बाद पहली बार मुजफ्फरपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे उपेन्द्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।
उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्षी एकता पर कहा कि नीतीश कुमार खाली डब्बा लेकर घूम रहे हैं। खाली डब्बा लेकर घूमने वालों को लोग कुछ नहीं देता। विपक्षी एकता कुछ भी नहीं है सिर्फ मज़ाक है। लोग विपक्षी एकता के नाम पर पटना पहुंचे थे चाय-पानी पीए और चल दिए। पटना से जाने के बाद सभी का अलग-अलग सुर बजने लगा है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को मैंने PM मैटेरियल कहा था तब वे थेष लेकिन आज नहीं हैं। नीतीश लालटेन की गोद में बैठ गए हैं और जदयू को समाप्त कर दिया है। हम तो नीतीश कुमार की जयकारा लगाने के लिए सब कुछ दाव पर लगाकर अपनी पार्टी का विलय जदयू में कर दिया था। लेकिन जब हमें तेजस्वी की जयकारा लगाने को कहा गया तो हमने पार्टी छोड़ दिया।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा 2017 में जो सवाल नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर खड़ा कर महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ सरकार बना लिए थे। फिर आज लैंड फॉर जॉब मामले में जब तेजस्वी पर चार्जशीट दाखिल किया गया है तो नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफा क्यों नहीं लेते हैं। डोमिसाइल नीति को दरकिनार कर पूरे देश के लोगों को शिक्षक भर्ती में छूट देने के मामले में उपेंद्र कुशवाहा ने बिहारी छात्रों के साथ अन्याय करार दिया।
अपने संबोधन के दौरान कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 से हमलोग जिस जंगलराज को हटाने के लिए एकजुट हुए थे, आज नीतीश उन्हीं से हाथ मिलाए हैं और जदयू के नेताओं से तेजस्वी जिंदाबाद का नारा लगवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि अभी उनकी पार्टी ने किसी के साथ भी गठबंधन नहीं किया है, पर इतना पक्का है कि वे बिहार में 2005 से पहले का जंगलराज नहीं लाने देंगे। वे वैसी पार्टियों के साथ ही गठबंधन करेंगे, जो राजद के गुंडों के डंडों से गरीबों को बचा सके।
कहा कि जंगलराज के खिलाफ मुझे नीतीश जिंदाबाद कहने में कोई गुरेज नहीं था। इसलिए मैंने जदयू का हाथ दोबारा थामा था। पर जब नीतीश खुद लालटेन के सहारे हैं तो क्या किया जा सकता है।
जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा, जिलाध्यक्ष रामेश्वर सिंह कुशवाहा, महिला जिला अध्यक्ष प्रीति कुमारी, जिला महासचिव दिलीप कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुशवाहा, मदन चौधरी, रेयाज अहमद, नंदकिशोर कुशवाहा, रामप्रीत कुशवाहा, राजू कुशवाहा, सुशील कुशवाहा, लखींद्र भगत आदि थे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jul 06 2023, 11:12