ईसीआरकेयू और सहायक मंडल अभियंता के साथ अनौपचारिक बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
पेयजल आपूर्ति तथा साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें - ओ पी शर्मा
रामगढ़:- बरकाकाना स्थित विभिन्न कालोनियों में पेयजल आपूर्ति के साथ साथ यत्र तत्र बेतरतीब उगी झाड़ियों और नालों की साफ सफाई व्यवस्था पर रेल प्रशासन विशेष ध्यान दे।
इनसे संबंधित अड़चनों को दूर करने के गंभीर प्रयास होने चाहिए ताकि रेलकर्मियों की परेशानियों का निराकरण हो सके। उक्त बातें ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने सहायक मंडल अभियंता बरकाकाना परमानंद प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित अनौपचारिक सह कोलोनी केयर कमिटी की बैठक के दौरान रखीं।
सोमवार को सहायक मंडल अभियंता बरकाकाना के कार्यालय कक्ष में हुई इस बैठक में ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा सहित बरकाकाना शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, संगठन सचिव संजय कुमार उपस्थित रहे। बैठक में वरीय अनुभाग अभियंता कार्य रमेश कुमार, वरीय अनुभाग अभियंता विद्युत जयंत लकड़ा सहित स्वास्थ्य निरीक्षक बरकाकाना ने भी भाग लिया।
बैठक में ईसीआरकेयू ने रेलकर्मियों से जुड़े विभिन्न आवासीय मुद्दों सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की। सिगनल, कैरेज,टेलकम,विद्युत, पी डबल्यू आई और टी आर डी कार्यालयों में महिला रेलकर्मियों के लिए वाशरूम की व्यवस्था करने, ट्रैकमैन को रेनकोट तथा सेफ्टी शूज मुहैया कराने, रेलवे रिक्रिएशन क्लब के प्रवेश द्वार पर तीन ओर से शेड लगाने, सर्वे के आधार पर कालोनी की सड़कों और डस्टबिन का निर्माण कराने, भुरकुंडा एवं रांची रोड में नये बने आवासों में पेयजल व विद्युत व्यवस्था उपलब्ध करवा कर आवंटित करने, विभिन्न मरम्मत कार्यों के लिए सर्वे कर आकलन करने, कालोनियों में पेयजल आपूर्ति तथा साफ सफाई व्यवस्था करने, क्रू लाबी के विस्तारित करने, बरकाकाना यार्ड में दोनों सिरों पर पहुँच पथ बनवाने, फिल्टर हाऊस में एक आर सी सी टंकी बनवाने, दामोदर पम्प हाऊस में विद्युत विभाग के कर्मियों के लिए रेस्ट रूम बनवाने, रांची रोड स्थित आवास संख्या 7 के छत की मरम्मत करने, विभिन्न कालोनियों के स्ट्रीट लाइट को ठीक करने सहित कुछ ट्रैक मैन को बंचिंग लाभ देने, रेलवे अस्पताल में शौचालय की मरम्मत करने, कंट्रोल कार्यालय परिसर में बाईक शेड बनाने, स्टेशन कालोनी के आवासों में पानी टंकी लगाने, स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए पे एंड यूज तर्ज पर शौचालय बनवाने आदि विषयों पर भी पहल किये जाने का आश्वासन सहायक मंडल अभियंता परमानंद प्रसाद ने दिया।
Jul 05 2023, 20:56