राधा गोविंद विश्वविद्यालय के हर्बल गार्डन में औषधीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन
राधा गोविंद विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा औषधीय पौधरोपण किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मण्डल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, सह परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि एवं विज्ञान संकाय की संकायाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा गुप्ता ने विज्ञान संकाय के सभी विभागाध्यक्ष, व्याख्याताओं एवं छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों का रोपण किया ।
मौके पर कुलसचिव ने बताया कि पौधारोपण करके हम पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं । परीक्षा नियंत्रक ने भी पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला वहीं सह परीक्षा नियंत्रक ने औषधीय पौधों कि उपयोगिता के बारे में अवगत कराया ।
संकायाध्यक्ष सह बायोटेक्नोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष ने पौधरोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित रखने के लिए अहम भूमिका निभाते हैं । वहीं वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा कुमारी जायसवाल ने बताया की झारखण्ड में लगभग 150 औषधीय पौधे हैं जिनका उपयोग पारम्परिक औषधि के रूप में हम सब कर सकते हैं अतः इनका संरक्षण अति आवश्यक है ।
माइक्रोबायोलॉजी विभाग की व्याख्याता उमा कुमारी ने छात्र छात्राओं को बताया कि पौधों को किस प्रकार विभिन्न रोगों से मुक्त रखा जाए ।
Jul 05 2023, 20:38