सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते रक्सौल और सिकंदराबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
*
हाजीपुर : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रक्सौल और सिकंदराबाद के मध्य गाड़ी संख्या 07007/07008 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है ।
गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल 05.07.2023 से 26.07.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को सिकंदराबाद से 15.15 बजे खुलकर गुरूवार को 20.05 बजे डीडीयू, 21.28 बजे बक्सर, 22.30 बजे आरा, 23.30 बजे पाटलिपुत्र, शुक्रवार को 00.15 बजे हाजीपुर, 01.20 बजे मुजफ्फरपुर, 03.20 बजे सीतामढ़ी, 04.05 बजे बैरगनिया रूकते हुए 05.55 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
वापसी में, गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल 07.07.2023 से 28.07.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से 19.15 बजे खुलकर 20.05 बजे बैरगनिया, 20.50 बजे सीतामढ़ी, 22.45 बजे मुजफ्फरपुर, शनिवार को 00.01 बजे हाजीपुर, 01.05 बजे पाटलिपुत्र, 01.46 बजे आरा, 02.30 बजे बक्सर, 05.00 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए रविवार को 10.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 04 कोच, साधारण श्रेणी के 18 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे।
हाजीपुर से संतोष तिवारी
Jul 05 2023, 19:19