राधा गोविंद विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक मुक्त बैग दिवस का आयोजन
रामगढ़:-राधा गोविंद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल उपस्थित थे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि दुनिया भर में हर साल आज ही के दिन अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाले हानिकारक प्रभाव के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाना है साथ ही उन्होंने पर्यावरण पर सिंगल यूज प्लास्टिक बैग के हानिकारक प्रभावों से छात्र छात्राओं को अवगत कराया।
कार्यक्रम में उपस्थित संकाय के संकाय अध्यक्ष डॉ प्रतिभा गुप्ता ने सभी को प्लास्टिक बैग पर अपनी निर्भरता को कम करके, पर्यावरण अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा देने और स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण की दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
डॉक्टर सत्य प्रकाश जंतु विभाग के विभागाध्यक्ष ने बच्चों को प्लास्टिक के पुनर उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के अंतर्गत बॉटनी विभाग, बायोटेक्नोलॉजी विभाग, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, भौतिक विभाग, रसायन विभाग , गणित विभाग के विभागाध्यक्ष सह व्याख्याताओं एवं छात्र-छात्राओं ने नजदीकी गांव बूढ़ाखुखरा एवं जरा बस्ती मैं जाकर लोगों को प्लास्टिक से हो रहे प्रदूषण के बारे में बताया तथा प्लास्टिक के थैलों का इस्तेमाल ना करने के लिए जागरूक किया।
Jul 04 2023, 14:55