सदर अस्पताल में जन्मे नवजात बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर रामगढ़ जिले में पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
रामगढ़ :उप विकास आयुक्त रामगढ़ के कर कमलों से सदर अस्पताल में जन्मे नवजात बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर रामगढ़ जिले में पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया कि 2 जुलाई को बूथ एक्टिविटी किया जाएगा एवं 3 और 4 जुलाई को वैसे बच्चे जो पल्स पोलियो की खुराक नहीं ले पाए हैं उन्हें घर घर जाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी ।
इस पल्स पोलियो कार्यक्रम में 5 साल से कम के लक्षित बच्चों की संख्या 172146 है कुल घरों की संख्या 179636 है इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुल 1061 बूथ का निर्माण किया गया है एवं 128 बूथ सुपरवाइजर बनाए गए हैं ।
सभी बच्चे को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जा सके इसके लिए 2290 वैक्सीनेटर 147 सुपरवाइजर की व्यवस्था की गई है उप विकास आयुक्त महोदय के द्वारा निर्देश दिया गया की सभी प्रखंडों में 5 साल से कम बच्चे को पल्स पोलियो की खुराक प्राप्त हो सके इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाए साथ ही साथ जिला स्तर से गठित मॉनिटरिंग टीम अपने आवंटित प्रखंड में जाएं और पल्स पोलियो कार्यक्रम को अच्छी तरह से इंप्लीमेंट करने का प्रयास करें ।
इस कार्यक्रम में डॉ प्रभात कुमार सिविल सर्जन रामगढ़, डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद जिला आरसीएच पदाधिकारी रामगढ़, डॉ तूलिका रानी जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ बी के पंडित उपाधीक्षक सदर अस्पताल, डॉ तांबा रिजवी चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल, देवेंद्र श्रीवास्तव जिला कार्यक्रम प्रबंधक , अतेंद्र उपाध्याय अस्पताल प्रबंधक एवं जिला आर सी एच कार्यालय के सभी कर्मचारी एवं सिविल सर्जन कार्यालय के साथ-साथ सदर अस्पताल रामगढ़ के कर्मचारी मौजूद थे।
Jul 02 2023, 19:19