/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz सदर अस्पताल में जन्मे नवजात बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर रामगढ़ जिले में पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया Ramgarh1
सदर अस्पताल में जन्मे नवजात बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर रामगढ़ जिले में पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

रामगढ़ :उप विकास आयुक्त रामगढ़ के कर कमलों से सदर अस्पताल में जन्मे नवजात बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर रामगढ़ जिले में पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

 कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया कि 2 जुलाई को बूथ एक्टिविटी किया जाएगा एवं 3 और 4 जुलाई को वैसे बच्चे जो पल्स पोलियो की खुराक नहीं ले पाए हैं उन्हें घर घर जाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी ।

इस पल्स पोलियो कार्यक्रम में 5 साल से कम के लक्षित बच्चों की संख्या 172146 है कुल घरों की संख्या 179636 है इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुल 1061 बूथ का निर्माण किया गया है एवं 128 बूथ सुपरवाइजर बनाए गए हैं ।

सभी बच्चे को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जा सके इसके लिए 2290 वैक्सीनेटर 147 सुपरवाइजर की व्यवस्था की गई है उप विकास आयुक्त महोदय के द्वारा निर्देश दिया गया की सभी प्रखंडों में 5 साल से कम बच्चे को पल्स पोलियो की खुराक प्राप्त हो सके इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाए साथ ही साथ जिला स्तर से गठित मॉनिटरिंग टीम अपने आवंटित प्रखंड में जाएं और पल्स पोलियो कार्यक्रम को अच्छी तरह से इंप्लीमेंट करने का प्रयास करें ।

 इस कार्यक्रम में डॉ प्रभात कुमार सिविल सर्जन रामगढ़, डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद जिला आरसीएच पदाधिकारी रामगढ़, डॉ तूलिका रानी जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ बी के पंडित उपाधीक्षक सदर अस्पताल, डॉ तांबा रिजवी चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल, देवेंद्र श्रीवास्तव जिला कार्यक्रम प्रबंधक , अतेंद्र उपाध्याय अस्पताल प्रबंधक एवं जिला आर सी एच कार्यालय के सभी कर्मचारी एवं सिविल सर्जन कार्यालय के साथ-साथ सदर अस्पताल रामगढ़ के कर्मचारी मौजूद थे।

रामगढ़: भदानी नगर पुलिस ने एक करोड रुपए का नकली कीटनाशक दवा किया जप्त,एक युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल


रामगढ़:-भदानी नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। एक करोड़ रुपए की लागत का नकली कीटनाशक दवा को किया बरामद।

महाराष्ट्र के कम्पनी एरिया इंचार्ज द्वारा भदानी नगर पुलिस को सूचना दी गई थी। भदानी नगर क्षेत्र के लंपगा बस्ती में एक निजी घर में खेती बारी में प्रयोग करने वाले कीटनाशक दवाई का नकली पैकिंग की जा रही थी, जिसकी सूचना महाराष्ट्र के कंपनी के द्वारा भदानी नगर पुलिस को लिखित जानकारी दी गई, लिखित जानकारी के बाद भदानी नगर पुलिस ने एक टीम का किया गठन और लपंगा तय के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पाउडर की कीमत बाजार में 1 करोड बाताया जा रहा है। पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है।

सांसद जयंत सिन्हा ने रामगढ़ सदर अस्पताल में किया ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर का वितरण


स्वास्थ्य सेवाओं को हर मोर्चे पर बना रहे हैं बेहतर: सांसद

रामगढ़ :- हज़ारीबाग सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा हज़ारीबाग लोकसभा वासियों की सुरक्षा हेतु हर साधन उपलब्ध करवा रहे हैं।  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उनका प्रयास है कि प्रत्येक क्षेत्रवासी को हर सुविधा व सहायता मिले।कोरोना की पहली व दूसरी लहर में उन्होंने क्षेत्र में ज़िला प्रशासनों, हितधारकों व स्वयं सेवी संस्थाओं से समन्वय बनाकर जनता की सुरक्षा के लिये सभी सुविधाएं सुनिश्चित करवायीं। चाहे विदेश से ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मंगवाना हो, ऑक्सीजन बेड्स व वेंटिल्टर्स हों, पाइप्ड ऑक्सीजन की सुविधा हो या ऑक्सीजन प्लांट, वे मरीज़ों को उच्चस्तरीय सेवाएं मुहैया करवाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। 

उन्होंने क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा के लिए 6 लाख से अधिक मास्क वितरित करवाए हैं। क्षेत्रवासियों की सुविधा व सुरक्षा की दृष्टि से श्री जयंत सिन्हा जी के आह्वान पर हज़ारीबाग के विभिन्न प्रखंडों में निःशुल्क मेडिकल कैम्पों का आयोजन भी किया गया था। लगभग 1,000 मेडिकल कैंप आयोजित किये गए, जिनसे 1 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए थे। 

जयंत सिन्हा ने रामगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और मज़बूत बनाने की दृष्टि से 30 जून 2023 को रामगढ़ सदर अस्पताल में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर का वितरण किया। उन्होंने इस अवसर पर 97 कॉन्सेंट्रेटर वितरित किये। प्रत्येक कॉन्सेंट्रेटर की लागत लगभग ₹70 हजार है। 

इन्हें क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व उप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वितरित किया जायेगा। इससे किसी भी आपातकालीन व अन्य स्थितियों में लाभ मिलेगा। जयंत सिन्हा ने कहा कि मैं समय-समय पर क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी कार्यों व आवश्यकताओं की समीक्षा करता रहता हूँ। मैंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

 हज़ारीबाग व रामगढ़ में स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करवा रहे हैं। हर मरीज़ को बेहतर इलाज मिले, इसके लिए संकल्पबद्ध हैं। 'सेवा समर्पण' के संकल्प से मैं जनता की सेवा में जुटा हुआ हूँ।

उपायुक्त ने किया मांडू प्रखंड का दौरा, सांडी एवं पुण्डी पंचायत में निर्माणाधीन मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण


रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने मांडू प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डीएमएफटी के तहत सांडी एवं पुण्डी पंचायत में निर्माणाधीन मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र में अब तक हो चुके कार्यों एवं अंतिम चरण के कार्यों का जायजा लेने के क्रम में जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने एवं मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन शुरू करने के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू, अंचल अधिकारी मांडू, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मांडू, डीएमएफटी टीम के सदस्यों सहित अन्य उपस्थित थे।

 गौरतलब हो कि बच्चों को जीवन की शुरुआत से ही विकास की दिशा में आगे बढ़ने के मद्देनजर जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा डीएमएफटी के माध्यम से अलग-अलग प्रखंडों में कुल 14 नए मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है। कार्य अंतिम चरण में है एवं जल्द ही महिलाओं व बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र उपलब्ध होगा। मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों में वर्तमान समय की जरूरतों के हिसाब से तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

रामगढ़ जिला महिला कांग्रेस की कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई संपन्न


रामगढ़ स्थित निजी होटल के सभागार में रामगढ़ जिला महिला कांग्रेस की कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन सिंह उपस्थित थे बैठक में जिला अन्नू विश्वकर्मा द्वारा आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उपस्थित तमाम महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों अभिनंदन किया गया ।

उपस्थित सभी महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कहा कि पूरे झारखंड में दौरा कर महिला कांग्रेस के संगठन को मजबूत बनाया जा रहा है उसी कड़ी में आज मेरा रामगढ़ में आगमन हुआ। 

उन्होंने उपस्थित महिला कांग्रेस के सदस्यों से संगठन को मजबूत करते हुए कांग्रेस पार्टी के नीतियों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया । महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अन्नु विश्वकर्मा के कार्यों को देखते हुए उन्हें झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस के महासचिव बनाने की घोषणा तथा रामगढ़ जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष के पद पर मंजू जोशी की नाम की घोषणा करते हुए उन्होंने उम्मीद जाहिर की इनके मनोनयन के बाद संगठन और मजबूत होगा।

 कार्यक्रम में उपस्थित जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मुन्ना पासवान ने नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दिया एवं कहां की है महिला कांग्रेस उनके नेतृत्व में और भी मजबूत होगा। बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पिंकी सिंह झारखंड प्रदेश महासचिव अनीता सिन्हा रामगढ़ जिला महिला अध्यक्ष मंजू जोशी नवनियुक्त प्रदेश महासचिव अनु विश्वकर्मा प्रदेश सचिव मीणा सरकार जिला प्रवक्ता मुकेश यादव जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान कांग्रेस सेवा दल के नगर अध्यक्ष जेके अग्रवाल महिला कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष पिंकी राय उर्मिला देवी रिंकी देवी हेमा अधिकारी मंजू देवी निशा कुमारी सुनीता देवी लोमा देवी नंदा देवी रिंकू देवी मुन्नी देवी फुलमतिया देवी संगीता देवी मधु देवी शांति देवी रेखा देवी काली देवी शोभा देवी राधा देवी संजू देवी बबलू विश्वकर्मा इत्यादि उपस्थित थे।

रामगढ़:राधा गोविंद विश्वविद्यालय में हूल दिवस के शहीदों को याद किया गया


हजारीबाग:- राधा गोविंद विश्वविद्यालय के इतिहास, खोरठा, राजनीतिशास्त्र एवं शिक्षा विभाग द्वारा हूल दिवस का आयोजन किया गया । इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम कुमारी, खोरठा प्रभारी विभागाध्यक्ष ओहदार अनाम, राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम प्रकाश, शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अंजू तिवारी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया ।  

डॉ. पूनम ने शहीदों के वीर गाथाओं को बताते हुए कहा कि यह विद्रोह संथाल परगना के एक छोटे स्थल भगनाडीह से आरंभ होकर पूरे संथाल परगना में फैल गया । इस आंदोलन में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी भाग लिया था । 

महिलाओं को इतिहास के पन्नों में कम महत्व दिया गया है इन वीरांगनाओं को भी हमें इतिहास में स्थान देने की जरूरत है साथ ही उन्होंने यह कहा कि इस विद्रोह में 400 गांवों के संथालों के अतिरिक्त विभिन्न वर्ग के लोगों ने भी भाग लिया था ।  

इस विद्रोह को हम प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन की प्रारंभिक कड़ी के रूप में भी देख सकते हैं । शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अंजू तिवारी ने इस मौके पर झारखण्ड के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए उनके अमर बलिदानों की गाथा को विस्तार से बताया । 

धन्यवाद ज्ञापन इतिहास विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. ममता के द्वारा दिया गया । मौके पर सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, व्याख्यातागण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।

हुल दिवस के शुभ अवसर पर सिद्धों कान्हु मूर्ति का पूर्व विधायक ममता देवी एवं उनके पति बजरंग महतो ने उद्धघाटन सह अनावरण किया


रामगढ़:गोला प्रखंड के समलपुर गोविंदपुर में हुल दिवस के शुभ अवसर पर सिद्धों कान्हु मूर्ति उद्धघाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई रामगढ़ विधानसभा की पुर्व विधायक ममता देवी व पुर्व प्रत्याशी बजरंग महतो .

 साथ ही सर्वप्रथम पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया साथ पूर्व विधायक व पुर्व प्रत्याशी ने फीता काट कर उद्धघाटन व पट्टा हटाकर मूर्ति का अनावरण किया .

 पूर्व विधायक ने कहा कि आदिवासियों ने अंग्रेजो के खिलाफ जिस दिन विद्रोह किया था उस दिन को हुल क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाता है इस युद्ध में करीब 20 हजार आदिवासियों ने अपनी जान दे दी थी आजादी की पहली लड़ाई हालांकि आजादी की पहली लड़ाई 1857 में मानी जाती है लेकिन झारखण्ड की आदिवासियों ने 1855 में ही विद्रोह का झंडा बुलंद कर दिया था .

30 जून 1855 को सिंद्धो कान्हु के नेतृत्व में साहेबगंज जिला के भोगनाडीह गांव में विद्रोह शुरू किया था आज इसी के याद में हुल दिवस क्रांति मनाया जाता है. मौके पर गोला प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनोज कोटवार अध्यक्ष गंगाराम हांसदा सचिव मेहीलाल हांसदा वार्ड सदस्य रेशमी हांसदा नकुल हांसदा दीपक रावण कालिदास महादेव परमेश्वर नागेश्वर बलराम विक्रम हरिचरण गोपाल हांसदा सुखदेव मनसा गाखुल चरकु सहित सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे.

रामगढ़: बकरीद पर्व के शांति व सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया फ्लैग मार्च


रामगढ़: बकरीद पर्व के शांति व सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ किशोर कुमार रजक अंचल अधिकारी रामगढ़ सुधीर कुमार, थाना प्रभारी रोहित कुमार , रामगढ़ सहित पुलिस बल के साथ रामगढ़ शहर के सुभाष चौक, ट्रेकर स्टैंड, लोहार टोला, चट्टी बाजार, गौलापार, थाना चौक तक फ्लैग मार्च किया।

फ्लैग मार्च के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन ने सभी लोगों से शांति व सौहार्द पूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की वहीं उन्होंने पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह सामने आने पर अथवा किसी प्रकार की जानकारी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06553 222005 पर संपर्क करने की अपील की।

रामगढ़: मौसीबाड़ी से मुख्य मंदिर लौटें भगवान, घूरती रथयात्रा संपन्न

रामगढ़: कैथा में आयोजित घूरती रथ यात्रा के पूर्ण होते ही भक्ति पूर्ण माहौल में विधिपूर्वक रथयात्रा संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य पूजारी बी.एन चटर्जी ने कहा कि विधि अनुसार भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र आठ दिनों तक मौसीबाड़ी से विश्राम कर नाववें दिन मुख्य मंदिर में लौटते हैं जहां भगवान का पूजन का कर उन्हें सिंहासन पर भक्तों के द्वारा विराजमान कराया जाता है। 

वहीं आयोजन समिति अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद देवधारी महतो ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से रथयात्रा का समापन हुआ। रथयात्रा महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और भगवान के दर्शन पूजन किया। 

आयोजन समिति सचिव राजेश महतो ने कहा कि रथयात्रा का आयोजन पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ।कैथा रथयात्रा रामगढ़ जिले का विख्यात धार्मिक आयोजन में से एक है। भगवान के पूजन से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है। इस अवसर पर खीर महाभोग का आयोजन किया गया।

 संध्या पहर में सैकड़ों भक्तों ने भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र को मौसीबाड़ी से रथारुढ कर रथ की खींचकर मुख्य तक पहुंचाया जहां भक्तों ने विधि अनुसार भगवान का दर्शन पूजन किया। तीनों विग्रहों को पुनः गद्दी पर विराजमान किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष देवधारी महतो सचिव राजेश कुमार महतो कोषाध्यक्ष आसुतोश चटर्जी संरक्षक अशेश्वर महतो सुकर महतो गणेश सुदर्शन महतो हरिहर पाठक,रतन लाल महतो,बलिसराम महतो, छोटेलाल महतो, संदीप महतो, राजकुमार महतो, संदीप कुमार महतो, परितोष चटर्जी, अजय आस्था, पंकज कुमार, अमित कुमार, अनुज कुमार, नीतीश कुमार, प्रहलाद कुमार आदि श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

बैक टू स्कूल कैंपेन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


रामगढ़: दुलमी प्रखंड सभागार में समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूल रुआर 2023 बैक टू स्कूल कैंपेन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 कार्यशाला में मुख्य रूप से दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश प्रमुख रेणु देवी उपप्रमुख धर्मधीर महतो बीईओ प्रभाकर कुमार शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी मिथलेश कुमार कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि आसपास के क्षेत्रों में 6 से 14 वर्ष के वैसे बच्चें जो शिक्षा से वंचित हैं। उन्हें घर घर जाकर स्कूल में नामांकन दाखिल करवाना है। जिससे वे भी पढ़ लिखकर समाज में अपना स्थान बना सके।

 साथ ही वे भी प्रतियोगिता की परीक्षा में भाग लेकर देश व राज्य के ऊंचे पदों पर आसीन हो सकते हैं। शिक्षा का अधिकार हर बच्चे को है इसलिए हम सभी जनप्रतिनिधि समाजसेवी अभिभावक सहित सभी का दायित्व है और बढ़ जाता है कि हर बच्चे को स्कूल तक जोड़ें ताकि एक सशक्त समाज का निर्माण हम में हम सभी सभा के बन सके क्योंकि समाज शिक्षित होगा तो आने वाला पीलिया का भविष्य उज्जवल होगा।

 मौके पर मुखिया उर्मिला देवी प्रमेश्वर पटेल रंजू देवी चुडरी देवी रविन्द्र कुमार अमरुन निवासी शेख बहादुर शिक्षक मो एसदुल्ला व सौकडों शिक्षक मौजूद थे।