बिहार गुरु मुजफ्फरपुर डायरी चमकते सितारे 2023' का हुआ लोकार्पण
मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर स्थित बैंक्विट हॉल में मिशन भारती रिसर्च इंफॉर्मेशन सेंटर के तत्वावधान में मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद 'बिहार गुरु मुजफ्फरपुर डायरी चमकते सितारे 2023' के लोकार्पण में डायरी के औचित्य और उपयोगिता पर विस्तार से बोलते हुए साहित्यकार डॉ संजय पंकज ने कहा कि यह मुजफ्फरपुर के विभिन्न क्षेत्र के समाजसेवियों तथा विशिष्ट जनों के व्यक्तित्व कृतित्व से परिचित कराने वाली सूचना प्रद डायरी है।
इसके प्रस्तोता अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा अपनी सामाजिक गतिविधियों के लिए जाने जाते हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा और सहयोग का संपर्क नंबर इसमें अंकित है।
पुलिस सेवा और प्रशासनिक सेवा के साथ ही बिहार सरकार के मंत्रियों के संपर्क पता और मोबाइल नंबर अंकित हैं। रोजमर्रा के जीवन की जरूरतों के तमाम सहयोगी केंद्रों की जानकारी इसमें दी गई है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि यह लगातार अपने साथ रखने वाली डायरी है। भाजपा जिला अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि समाज के लिए बेहतर करने वालों का परिचय एक दूसरे से होना चाहिए और यह काम तिरंगा जी कर रहे हैं जो अनुकरणीय है।
डॉ एचएन भारद्वाज ने कहा कि यह डायरी से ज्यादा डायरेक्टरी है जिसमें हर दिन की जरूरत की पर्याप्त सूचनाएं हैं। शिक्षाविद राजीव रंजन ने कहा कि समाज के सजग लोगों को दृष्टि देने वाली ऐसी सूचना पुस्तिका है जो विकास के लिए अनिवार्य है।
शंभू नाथ चौबे, भुवनेश्वर राय, संगीता शाही, पूर्व एमएलसी गणेश भारती, संजय केजरीवाल, व्यवसाई प्रणव कुमार, राजेश चंद्र झा, नंदकिशोर निराला ने अपने उद्गार में डायरी की सराहना करते हुए अविनाश तिरंगा का अभिनंदन किया। अविनाश तिरंगा ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझे समाज के हर क्षेत्र के लोगों का प्यार और आदर मिलता है। संचालन करते हुए युवा संस्कृति कर्मी सोनू सिंह ने डायरी और मिशन भारती की जमकर चर्चा की।
आयोजन में सुनील गुप्ता, प्रेमभूषण, केशव चौबे, संजीव साहु,इप्सा पाठक,शशि सिद्धेश्वर कुमार, हसन अब्बास, देवकांत झा, भोला यादव, कृपाशंकर सर्राफ, विजय पांडेय, राकेश पटेल, अजय सिंह, गणेश कुमार, हरिमोहन चौधरी, गौतम कुमार, राजेश कुमार, सुमन कांत झा, नीरज कुमार झा, सैयद नजफ हुसैन, डॉ संगीता कुमारी, कोमल सिंह,सत्यम कुमार,सोनी तिवारी, संगीता शाह तथा उपस्थित समस्त जनों के साथ ही मीडिया के बंधुओं का भी डायरी देकर स्वागत सम्मान किया गया।
समाजसेवी और पत्रकार अनिल विद्रोही ने कहा कि डायरी के प्रकाशन का उद्देश्य सामाजिक तथा राष्ट्रीय विकास के लिए कार्य करने वाले विशिष्ट जनों का सम्मान करना है।
Jul 01 2023, 19:27