व्यापारियों की समस्या का होगा ऑन स्पॉट समाधान : अंबा प्रसाद
गैरमजरूआ खास जमीन का राज्य सरकार शीघ्र करेगी समाधान : किशोर
रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 30 वी वार्षिक आमसभा की अध्यक्षता करते हुए चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने अतिथियों का व्यापारियों का एवं शहर से आए गणमान्य लोगों का स्वागत किया एवम व्यापारियों की समस्याओं को विस्तार से मुख्य अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथि के समक्ष रखा.
साथ ही अग्रवाल ने यह भी कहा कि रामगढ़ जिला में व्यापार की बहुत संभावनाएं है सिर्फ सरकार का सहयोग अगर व्यापारियों को मिलेगा तो रामगढ़ जिला अपने आप में एक समृद्धि जिला होगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंबा प्रसाद विधायक ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के लिए वह हमेशा तत्पर रही है . चेंबर के सदस्यों को एवं व्यापारियों को जब भी कोई समस्या हो तुरंत मुझसे संपर्क करें मैं उसका शीघ्र समाधान करने का प्रयास करूंगी.
भुरकुंडा की समस्याओं के बारे में उन्होंने बिजली मीटर समस्या के लिए मंच से ही जी एम से बात की एवं 12 जुलाई को भुरकुंडा में जिस दुकानदार के पास मीटर नहीं है उस दिन मीटर लगाने हेतु प्रक्रिया विभाग द्वारा किया जाएगा.
भुरकुंडा में पेयजल समस्या रोड समस्या आदि समस्याओं के लिए अनुरोध किया कि जो भी समस्याओं होगी उसका शीघ्र समाधान करूंगी. उन्होंने कहा कि राज्य में बालू की एक भीषण समस्या उत्पन्न हो गई है जिसको शीघ्र ही मुख्यमंत्री से वार्ता कर समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. पतरातू पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है वहां रोपवे का कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा. जिससे पतरातु नए रूप में पहचान बना सके. उन्होंने कहा कि चेंबर में व्यापारियों के बीच आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. विशिष्ट अतिथि रमेश कुमार अजमेरिया ने अपने संबोधन में कहा कि जिंदल परिवार की ओर से एवं व्यापारियों को जो भी सहयोग चाहिए हमेशा उनके साथ खड़ा है. उन्होंने व्यापारियों से आवाहन किया कि हम सब एक होकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करें. ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका समाधान नहीं कर सकते हैं. अजमेरियां ने कहा की व्यापारी की कोई भी समस्या को उनके अधिकार में होगी उसको हल करने का प्रयास किया जाएगा.
अति विशिष्ट अतिथि किशोर मंत्री अध्यक्ष फेडरेशन रांची ने कहा कि व्यापारियों के लिए मुद्रा लोन आदि का स्टाल लगाकर व्यापारियों को सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. गैरमजरूआ खास भूमि के लिए भी फेडरेशन चेंबर द्वारा मुख्यमंत्री एवं राजस्व सचिव से वार्ता हो रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पर भी शीघ्र ही कोई न कोई निर्णय सरकार द्वारा लिया जाएगा . उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सु श्री अंबा प्रसाद , रमेश कुमार अजमेरिया किशोर मंत्री को चैंबर सेवा ट्रस्ट द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर चेंबर की ओर से अतिथिगण को एक ज्ञापन भी दिया गया . जिसे निवर्तमान अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने चेंबर के समक्ष सदस्यों को पढ़कर उनको समस्याओं से अवगत कराया. व्यवसायिक अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी में सचिव प्रतिवेदन एवं बैंक के ब्यूरो को पास करवाया. साथ ही ऑडिटर के रूप में श्री प्रवीण कुमार अग्रवाल को अगले 2 वर्षों के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट नियुक्त किया गया. इस अवसर पर चेंबर के उपाध्यक्ष मंजीत साहनी ,मानद सचिव मनोज चतुर्वेदी मानू, संयुक्त सचिव संतोष तिवारी, कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी, चेंबर के पूर्व अध्यक्षगण, सम्मानित सदस्यगण ,उपस्थित थे.
इस अवसर पर चेंबर के पूर्व अध्यक्षगण को प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया . मंच संचालन उमेश अग्रवाल ने एवं धन्यवाद ज्ञापन मंजीत साहनी ने दिया.
Jun 30 2023, 17:44