‘द केरला स्टोरी’ के बाद अब ‘बस्तर’ का छिपा हुआ सच आएगा सामने, फ़िल्म का पोस्टर जारी
डेस्क: ‘द केरला स्टोरी’ का विवाद अभी थमने का इरादा नहीं है इसी बीच मेकर्स ने अपनी अगली फिल्म का एलान कर दिया है। इसका पोस्टर हाल ही में जारी किया। इसके पोस्टर पर लिखा है कि बस्तर का छिपा हुआ सच सामने आएगा। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज की जाएगी। लगता है कि रियल लाइफ बेस्ड इशूज निदेर्शक सुदीप्तो सेन को बहुत पसंद आ गए हैं। इस स्टोरी के बाद बस्तर की घटनाएं भी लोगों के सामने आएंगी। जहां बताया जाएगा कि नक्सलवादियों को किस तरह संरक्षण देकर वहां के लोगों को परेशानायों का सामना करना पड़ रहा है।
पोस्टर हुआ जारी
आपको बता दें कि यह फिल्म एक तूफान लाने की तैयारी में है। इसके पोस्टर को देख लें। इसके पोस्टर में जंगल, रायफल धुंआ और नक्सलवादियों का झंडा नजर आ रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म का कुछ हिस्सा बस्तर में फिल्माया जाएगा। इस मूवी में बॉलीवुड सेलिब्रेटीज के साथ स्थानीय कलाकार भी होंगे। निर्माता विपुल शाह और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की टीम लगातार बस्तर पर रिसर्च कर रही थी। छत्तीसगढ़ में झीरम कांड जैसी घटनाओं को भी इस फिल्म में दिखाया जा सकता है।
ईद के अलावा चुनाव भी
फिल्मों का ईद पर रिलीज होना एक आम बात है। यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी। लेकिन आपको बता दें कि उस समय लोकसभा चुनावों का माहौल भी देश में होगा। ऐसे में देखना यह है कि बस्तर की कौन सी समस्याएं आम जनता की संवेदनाओं को छू पाएंगी। आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है कि बस्तर की समस्या पर फिल्म बनाई जा रह है। फिल्म मेकर प्रकाश झा भी नक्सलवाद पर फिल्म चक्रव्यूह ला चुके हैं,कश्मीर फाइल बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री भी बस्तर की नक्सल समस्या पर फिल्म बना चुके हैं।
ये फिल्में भी हैं
द केरला स्टोरी से फेमस हुए विपुल शाह आंखें, हॉलिडे, फोर्स, कमांडो, वक्त, नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग, सनक, ब्लॉकबस्टर वेब शो ह्यूमन जैसी फिल्मों के साथ अपनी फिल्मोग्राफी के लिए जाने जाते हैं। अब देखना यह है कि आने वाले समय में विपुल और सुदीप्तो की जोड़ी क्या कमाल करती है।
Jun 29 2023, 13:06