गया में भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह की जुबान फिसली, प्रधानमंत्री का नाम नीतीश कुमार बोल गए
गया : बिहार के गया में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगमन को लेकर खासा उत्साह था. मौके पर गया रेलवे जंक्शन पर भाजपा के सांसद, पूर्व मंत्री आदि मौजूद थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह की जुबान फिसली.
उन्होंने वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेेन को प्रधानमंत्री की कृपा बताया. किंतु प्रधानमंत्री का नाम वह नीतीश कुमार बोल गए. बाद में किसी ने टोका तो सुधार किया और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा।
औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह पत्रकारों से बात कर रहे थे. इसी बीच उनकी जुबान फिसली. उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस बिहार- झारखंड को जोड़ने वाली है और यह प्रधानमंत्री.. नीतीश कुमार.. की महती कृपा है. इसके बाद भी आगे बोलने जा रहे थे,
कि इसी बीच किसी ने टोका. उन्हें नाम बोलकर एहसास कराया कि प्रधानमंत्री नीतीश कुमार नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी हैं. इसके बाद उन्होंने सुधार करते हुए फिर से कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस बिहार- झारखंड को जोड़ने वाली बड़ी योजना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह महती कृपा है.
औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह से रेल के क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है. वहीं, गौर करें तो किसी भी क्षेत्र में देश में काम हो रहा है. प्रधानमंत्री त्वरित गति से देश के विकास में जुटे हुए हैं. वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस देश में अलग-अलग हिस्सों में हाई क्वालिटी की गाड़ी शुरू की गई है. वंदे भारत एक्सप्रेस में अच्छी सुविधा प्रदान की गई है. इसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ऋणी है.
बता दे मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस गया जंक्शन पर पहुंची थी, जहां बङे उत्साह के साथ स्वागत किया गया इस दौरान इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस पर फूल बरसाए गए. वहीं, वंदे भारती एक्सप्रेस ट्रेन के आगमन को लेकर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. धूमधाम से वंदे भारत एक्सप्रेस का गया जंक्शन पर स्वागत किया .
Jun 28 2023, 14:29