*मंत्री श्रवण कुमार का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला : कहा-केंद्र सरकार करती है हकमारी, 2024 में बीजेपी सरकार की होगी विदाई*
मुजफ्फरपुर :- बिहार सरकार में ग्रामीण विकास एवम संसदीय कार्य मंत्री श्रवन कुमार ने केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। बीते सोमवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार ने कहा विपक्षी एकता से डरी बीजेपी 2024 में हो जायेगी भाजपा की विदाई।अभी तो इतना बेचैनी है फिर कितना बेचैनी हो जायेगा। केंद्र सरकार की मनरेगा की योजना में कटौती से 2024 में केंद्र की बिदाई तय है।
बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार में केंद्रीय योजनाओं को धीमा बताया। कहा कि मनरेगा योजना में बिहार के साथ केन्द्र सरकार द्वारा हकमारी की जा रही है। 2024 के चुनाव में केंद्र की बीजेपी सरकार का सफाया होगा।
श्रवण कुमार ने कहा कि मनरेगा जैसी गरीब मजदूर और गांव की हितैषी योजना के बजट में 33% कटौती करना सही मायने में गरीबों की उपेक्षा करना है। मनरेगा से सरकार मजदूरों को रोजी रोजगार और रोटी मुहैया कराती है। सरकार का यह रवैया ठीक नही है और केंद्र की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है मनरेगा के बजट में बढ़ोतरी की जाए।
उन्होंने कहा की केंद्र की सरकार को मनरेगा में कटौती करना अब पड़ेगा महंगा और आने वाले चुनाव में इस का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जिस प्रकार से केंद्र की सरकार से गुहार के बाद भी गरीबों का निवाला और नौकरी के नाम पर जुमला बाजी कर रही है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jun 27 2023, 09:52