/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य में लगी एजेंसियों के इस काम से शहरवासियों को हो रही परेशानी, प्रशासन भी नहीं ले रहा कोई सुध muzaffarpur
स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य में लगी एजेंसियों के इस काम से शहरवासियों को हो रही परेशानी, प्रशासन भी नहीं ले रहा कोई सुध

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी निर्माण करने वाली एजेंसियां यहाँ के लोगों के साथ क्रूर व गंदा मजाक कर रही है। , धूल - गर्दा उड़ाकर लोगों को बीमार करने के साथ पूरे शहर को गढ़े में तब्दील कर दिया है। बारिस अगर जमकर हुई तो फिर इस शहर का भगवान ही मालिक है। ,

इतना ही नही बल्कि खोदे गए गढ़े के पास बिजली के ट्रांसफार्मर का पोल टेढा होगा गया है जो ब्रह्मपुरा ABC टॉवर के पास का है जरा इसे देखिये ये कैसी लापरवाही जो कभी भी खतरनाक रूप ले सकता है और कोई घटना घट सकती है। मगर उसका सुध लेने वाला कोई नही है। लगभग पूरे स्मार्ट सिटी निर्माण में जमकर धांधली और मनमाने तरीके से नालों से लेकर सीवरेज और गैस पाइप लाइन बीच रही है।  

सबसे बड़ा सवाल है कि इस बार बरसात में शहर को भयंकर जलजमाव का सामना करना पड़ेगा और खोदे गए गढ़े में लोगों का गिरना पड़ना टूटना फूटना तय है इतना ही नही बल्कि इसमें जान भी जाने की संभावनाएं बनती दिख रही हैं।  

वार्ड नम्बर दो के वार्ड पाषर्द पति व भाजपा नेता हरिमोहन चौधरी ने स्मार्ट सिटी निर्माण करने वाले एजेंसियों और यहाँ के सिस्टम के अधिकारियों को इसके लिये जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि अगर इस बरसात में लोग गिरते पड़ते है और जान जाती है किसी की खोदे गए गढ़े में गिरने से तो इसकी सारी जबाबदेही अधिकारियों की होगी। 

वही पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने कहा कि इस हालत में शहर को बनाने के लिए यहाँ मेयर, जिलाधिकारी और नगर निगम आयुक्त और अधिकारियों की ठीक ठाक देख रेख नही होने की वजह से हो रहा है। सारी जबाबदेही इन अधिकारियों की है। वही ऐसी स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों भी सब कुछ भगवान भारोशे बता रहे है सच पूछिये तो भगवान ही मालिक है इस शहर के लोगों का। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मठ मंदिरों के पुजारियों को मिले सैलरी, सांसद ने सीएम को लिखा पत्र

मुजफ्फरपुर : बिहार में मठ मंदिरों के पुरोहितों को सरकारी स्तर पर मानदे देने की पहल शुरू हैं ! इसके साथ ही हर प्रखंड में सनातन समाज के लिए 100 बेड का आवासीय धर्म संस्कृत वेद विद्यालय की स्थापना की पहल भी सांसद अजय निषाद ने की हैं। इसके लिए सांसद अजय निषाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है।

सांसद अजय निषाद ने मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र में अखंड भारत पुरोहित महासभा के मांगों का जिक्र किया है। 

पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक ने बताया कि पुरोहित महासभा की ओर से 6 (छः) मांगों का ज्ञापन सांसद अजय निषाद को दिया गया था उनकी मांग पर गंभीरता दिखाते हुए मुख्यमंत्री से इस पर सकारात्मक पहल कर आग्रह किया गया है।

महासभा के अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक ने बताया कि उनकी मांगों में मुख्य रूप से

1. पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक में वहां के सरकार के द्वारा कि इमामों को सैलरी दी जा रही है इसी तर्ज पर मठ मंदिरों के पुजारियों को सैलरी दिया जाए !

2. मुजफ्फरपुर शहर के लगभग दर्जनों मठ मंदिरों में चोरी की घटना हुई है किसके लिए अलग-अलग थाने में मामले दर्ज कराए गए हैं ! 

एसएसपी से समस्त कांडों की समीक्षा करा कर अपराधियों की गिरफ्तारी व सामान की बरामदगी और स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलाई जाए !

3. मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी योजना के तहत कल्याणी चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर का विकास कराया जाए।

4. जिला स्तर पर जिला अधिकारियों के नेतृत्व में मठ मंदिरों की सुरक्षा सौहार्द समिति का गठन कराया जाए इसमें समिति में सभी प्रमुख मठ मंदिरों में सांसद विधायक को रखा जाए।

5. मुजफ्फरपुर शहर के साथ सभी प्रखंड के मंदिरों की सुरक्षा दी जाए इसके लिए उस इलाके की पुलिस रात्रि गश्ती तेज की जाए।

6. हर प्रखंड मुख्यालय में 100 बेड का आवासीय धर्म संस्कृत वेद विद्यालय की स्थापना की जाए।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

विपक्षी पार्टियों की हुई बैठक पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरिमोहन चौधरी ने बोला हमला, कहें यह बड़ी बात

मुजफ्फरपुर : विपक्षी पार्टियों ने बिहार में बैठक कर मोदी के खिलाफ सभी क्षेत्रीय दलों के एकत्रित होने पर बीजेपी की ओर से लगातार हमला जारी है।

इसी कड़ी मे इस सवाल पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिमोहन चौधरी ने बड़ा हमला बोला और कहा कि जिस तरह सौ गीदड़ मिलकर एक शेर का शिकार नही कर सकते। 

उसी तरह जितने भ्रष्टाचारी है एक होकर नरेंद्र मोदी को सत्ता से 2024 में नही हटा सकते। क्योंकि यह पब्लिक है सब जानती है। देश ही नही बल्कि विदेशों में भी नरेंद्र मोदी का जलवा है।

उन्होंने कहा कि 2024 में भाजपा चार सौ से ऊपर सीटे जीतेगी। यह पब्लिक का मिजाज बता रहा है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

औराई में डायवर्सन व कटरा में पीपा पुल के एप्रोच पर चढ़ा पानी, बांध के अंदर बसे लोगों का आवागमन बाधित

मुजफ्फरपुर : जिले में बागमती के जलस्तर में वृद्धि से औराई व कटरा प्रखंड में आवागमन बाधित हो गया है। रविवार को औराई में चचरी पुल के बाद डायवर्सन बह गया। कटरा के बकुची में पीपा पुल के संपर्क पथ पर पानी चढ़ जाने से आवागमन बाधित हो गया है। हालांकि दिन में नदी के जलस्तर में कुछ कमी आयी थी, लेकिन शाम के बाद से फिर पानी पढ़ने लगा। पानी अभी नदी की मुख्य व उपधाराओं की पेट्टी में ही है। 

दूसरी ओर बांध के अंदर बसे लोग सुरक्षित स्थानों की तलाश में जुट गए हैं। बांध व ऊंची जगहों पर शरण लेने के लिए जगह तैयार कर रहे हैं। इधर, शनिवार की देर रात मधुबन प्रताप व अतरार घाट पर बना चचरी पुल पानी की तेज धारा में बह गया। बभनगामा पश्चिमी जाने वाली सड़क का डायवर्सन पर पानी का तेज बहाव है। यहां ग्रामीण चचरी पुल बनाकर आवागमन कर रहे हैं। 

ग्रामीण मो. शाहिद ने बताया कि जिस रफ्तार में पानी बढ़ रहा है देर रात तक चचरी पुल बचना मुश्किल है। यहां नाव की आवश्यकता है। इधर, चहुंटापट्टी पर ग्रामीणों द्वारा चचरी पुल दुरूस्त किया जा रहा है। यहां भी डायवर्सन बह गया है। वहीं बागमती की मुख्य धारा व उत्तरी उपधारा में पानी चलना शुरू हो गया है। 

बता दें बागमती परियोजनों उत्तरी व दक्षिणी बांध के अंदर एक दर्जन गांव हैं, जहां अब आना जाना मुश्किल हो गया है। मधुवन प्रताप, पटोरी टोला, बभनगामा पश्चिमी, हरनी टोला, बारा बुजुर्ग, बारा खुर्द, चैनपुर, राघोपुर, तरबन्ना गांव मुख्य व उपधाराओं के बीच में आ गया है। यहां आवागमन के लिए सिर्फ नाव ही सहारा है। 

उत्तरी 16 पंचायतों में आवागमन हुआ मुश्किल

वहीं कटरा प्रखंड के बकुची स्थित बागमती पर बना पीपा पुल के एप्रोच सड़क पर नदी का पानी चढ़ गया। इससे पुल के दोनों ओर गाडियों की लंबी कतार लग गई। दोपहर में किसी तरह पुल संचालक ने मरम्मत के बाद बाइक व पैदल आने जाने के लिए एप्रोच बहाल किया। हालांकि प्रखंड की उत्तरी 16 पंचायत में चार पहिया वाहन का आवागमन बंद हो गया। कार व अन्य वाहन वाले भूसरा- जारंग-बेनीबाद के रास्ते जाने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने बताया गया कि दिन में नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव देखा गया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में पुलिस का एक युवक की पिटाई करते हुए वीडियो वायरल


मुजफ्फरपुर में पुलिस का एक युवक की पिटाई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। 

वायरल वीडियो में पास में खड़े एक व्यक्ति के साथ में SI के द्वारा एक व्यक्ति की लाठी से किया जा रहा जमकर पिटाई और इसमें वह लगा रहा रहम की गुहार।

वायरल वीडियो बरूराज थाना की पुलिस का बताया जा रहा है पुलिस के साथ में कुछ बाहरी लोग के साथ मिलके पिटाई का एक वीडियो हुआ है 

वायरल जिसमे पिटाई करते नज़र आ रहे हैं अपर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्र और कुछ अन्य लोग मौजूद।।

मंगल पांडेय ने अपने संबोधन में कांग्रेस, नीतीश, लालू और कम्युनिस्ट को लेकर कहीं यह बात

1975 आपात काल लगाकर कॉंग्रेस के इंदिरा गांधी लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया था आज उसी के गोद मे बैठ गए जयप्रकाश नारायण आंदोलन में जेल जाने वाले लालू और नीतीश दोनों को बिहार की जनता को जबाब देना चाहिये कि उस समय जेल जाकर गलती किये थे या अब अपने भ्र्ष्टाचार को संरक्षण देने के लिये, सत्ता में बने रहने के लिये कॉंग्रेस के साथ है यह बात बिहार और देश की जनता जानती है ,

1947 में आजादी कुछ लोगों के लिए था लेकिन वास्तविक आजादी 1977 में मिली थी.

 सेकुलर ( धर्मनिरपेक्ष) की बात संविधान में हुई. मंगल पांडेय ने अपने संबोधन में कॉंग्रेस, नीतीश, लालू और कम्युनिस्ट को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि आपात काल की स्थिति से युवा पीढ़ी को अवगत कराना बहुत जरूरी है ताकि देश मे फिर कोई तानाशाही हुकूमत सत्ता पर काबिज नही होने पाए , उन्होंने अपने संबोधन में कॉंग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए कॉंग्रेस को कई बार हमला बोला , बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में 25 जून 1975 के आपात काल को काला दिवस के रूप में मनाते हुए अपने संबोधन में कहा कि आपात काल की स्थिति से जण जण को अवगत कराया जाए जिसे कॉंग्रेस मुक्त भारत बने इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार , पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा BJP नेता सुरेश कुमार , बोचहां के पूर्व विधायक बेबी कुमारी सहित सैकड़ों BJP कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे 

पीएमईजीपी, पीएमएफएमई तथा उद्योग विभाग की योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक

मुजफ्फरपुर: पीएमईजीपी, पीएमएफएमई तथा उद्योग विभाग की योजनाओं का समीक्षा बैठक आशुतोष द्विवेदी डीडीसी द्वारा किया गया।

 जिसमें बैंकों के कॉर्डिनेटर और पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इन दोनो महत्वपूर्ण योजनाओं में लक्षित आवेदनों को स्वीकृत अपने स्तर से करे। स्वीकृति प्रक्रिया में जिला रिसोर्स पर्सन लाभुकों को सहायता प्रदान करती है।ये डीआरपी जीविका और उद्योग विभाग की है जिन्हे इंसेंटिव भी दिया जाता है।

डीडीसी ने कहा कि जो अनौपचारिक बिजनेस कर रहे हैं वे उन्हें औपचारिक रूप प्रदान किया जा सकता है जिससे उनका नियमानुसार कागजी प्रक्रिया भी हो सकेगा इसलिए वैसे इच्छुक उद्यमियों का तत्परता से स्वीकृत करें जिला उद्योग पदाधिकारी प्रत्येक बैंक के ब्रांच से स्वीकृत आवेदन की साप्ताहिक प्रगति की डाटा बेस रखने का निदेश दिया।

 कार्य योजना के साथ कार्य करने की सलाह दिया गया।मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में अबतक स्वीकृत 179 आवेदनों को प्रथम किश्त की राशि दे दी गई है।

2 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया हाजीपुर-पाटलिपुत्र किया जायेगा

 

हाजीपुर: 02 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन मोकामा-पटना-आरा के बजाए परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-पाटलिपुत्र-आरा के रास्ते किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1. गाड़ी सं. 05215/05216 बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी स्पेशल - यह स्पेशल मोकामा-पटना-आरा के बजाय मुजफ्फरपुर-हाजीपुर- पाटलिपुत्र-आरा के रास्ते चलायी जायेगी । दिनांक 27.06.23 से यशवंतपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05216 यशवंतपुर-बरौनी स्पेशल 08.35 बजे आरा पहुंचेगी और यहां से 08.37 बजे खुलकर 09.30 बजे पाटलिपुत्र, 10.25 बजे हाजीपुर, 11.30 बजे मुजफ्फरपुर तथा 12.30 बजे समस्तीपुर रूकते हुए 14.00 बजे बरौनी पहुंचेगी । 

इसी तरह दिनांक 01.07.23 से गाड़ी सं. 05215 बरौनी-यशवंतपुर स्पेशल बरौनी से 14.30 बजे के बजाए 13.20 बजे खुलकर 14.25 बजे समस्तीपुर, 15.25 बजे मुजफ्फरपुर, 16.35 बजे हाजीपुर, 17.40 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 18.39 बजे आरा पहुंचेगी तथा यहां से 18.41 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इस स्पेशल का अप एवं डाउन दिशा में आरा एवं यशवंतपुर के बीच ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा । 

2. गाड़ी सं. 09034/09033 बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी स्पेशल- यह स्पेशल मोकामा-पटना-आरा के बजाय हाजीपुर-पाटलिपुत्र-आरा के रास्ते चलायी जायेगी । दिनांक 26.06.23 से यशवंतपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 09033 उधना-बरौनी स्पेशल 21.45 बजे आरा पहुंचेगी और यहां से 21.47 बजे खुलकर 22.30 बजे पाटलिपुत्र, 23.20 बजे हाजीपुर रूकते हुए वाया शाहपुर पटोरी देर रात्रि 02.00 बजे बरौनी पहुंचेगी । इसी तरह दिनांक 28.06.23 से गाड़ी सं. 09034 बरौनी-उधना स्पेशल बरौनी से 11.00 बजे खुलकर वाया शाहपुर पटोरी 13.00 बजे हाजीपुर, 13.55 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 15.05 बजे आरा पहुंचेगी तथा यहां से 15.07 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इस स्पेशल का अप एवं डाउन दिशा में आरा एवं उधना के बीच ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा । 

नोट - परिवर्तित मार्ग से चलाये जाने के कारण उपरोक्त दोनों स्पेशल ट्रेनों का मोकामा, बख्तियारपुर तथा पटना में दिये गये ठहराव वापस लिये जाते हैं । 

3. इसके साथ ही दिनांक 04.07.2023 तक गाड़ी सं. 03218/03217 दानापुर-बरौनी-दानापुर पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन/प्रारंभ मोकामा में/से किया जायेगा ।

कलवार महिला मंच द्वारा फादर्स डे पर वृद्ध आश्रम में 6 महीने की खाने की सामग्री का किया वितरण

 कलवार महिला मंच ने फादर्स डे पर वृद्ध आश्रम (संचालक- वृंदावरण सेवा संस्थान) में 6 महीने की खाने की सामग्री जैसे:- आटा, चावल, दाल,तेल,आलू ,प्याज,सोयाबीन,चुरा,

मसाला,बिस्किट,नमकीन,नमक,आम,फल,ये सभी सामना के साथ 15 बुजुर्गों को जिनके बच्चों ने वृद्ध आश्रम में अपने माता पिता को छोड़ चुके है उनके बीच कलवार महिला के सभी पदाधिकारी केक काट कर और नाश्ते में समोसा ,लिट्टी,नमकीन मिठाई खिला कर कलवार महिला मंच ने

उन लोगो के साथ खुशियां बाटी और सभी ने अपना अपना खुश दुख भी बाटा कलवार महिला मंच के साथ उन लोगो ने खूब आशीर्वाद भी दिया कलवार महिला मंच को इस तरह का कार्यक्रम कलवार महिला मंच बिगत चार सालो से करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी । वृद्ध आश्रम के संचालक सुनील कुमार भी साथ में थे । 

अध्यक्ष सविता चौधरी , महामंत्री जुली चौधरी ,कोषाध्यक्ष लवली जयसवाल,मधु चौधरी,रागनी चौधरी,अल्का चौधरी,सुशीला देवी,अंशु चौधरी ,मीरा चौधरी ,शिखा चौधरी,प्रियंका जयसवाल,सीमा जयसवाल ,प्रियंका चौधरी,मीना चौधरी,पिंकी चौधरी, खुशबू भारती,मधु जयसवाल,निशा चौधरी,सकुंतला चौधरी, मधु चौधरी,नीतू जयसवाल,रीना कश्यप, रिशु चौधरी,

   

समस्तीपुर मंडल के इस स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, जानिए पूरा डिटेल

हाजीपुर : दोहरीकरण कार्य हेतु समस्तीपुर मंडल के सेमरा स्टेशन पर एनआई कार्य हेतु ट्रेनों का परिचालन रद्द, मार्ग परिवर्तन, आंशिक समापन/प्रारंभ, पुनर्निर्धारित कर चलाया जायेगा जिनका विवरण निम्नवत है -

रद्द ट्रेनें

1. गाड़ी सं. 05209 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल -  26.06.23 एवं 27.06.23 को 

2. गाड़ी सं. 05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल - 27.06.23 को

3. गाड़ी सं. 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल-  25.06.23 से 27.06.23 तक

4. गाड़ी सं. 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल-  22.06.23 से 28.06.23 तक

5. गाड़ी सं. 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल- 26.06.23 से 28.06.23 तक

6. गाड़ी सं. 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल - 22.06.23 से 28.06.23 तक

7. गाड़ी सं. 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल स्पेशल - 25.06.23 से 27.06.23 तक

8. गाड़ी सं. 05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल - 25.06.23 से 28.06.23 तक

9. गाड़ी सं. 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस -  25.06.23 से 27.06.23 तक

10. गाड़ी सं. 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस- 25.06.23 से 27.06.23 तक

आंशिक समापन कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

1. दिनांक 22.06.23 से 28.06.23 तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी सं.05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक समापन मझौलिया में किया जायेगा ।

2. दिनांक 22.06.23 से 28.06.23 तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल स्पेशल का आंशिक समापन बापूधाम मोतिहारी में किया जायेगा ।

3. दिनांक 26.06.23 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी का आंशिक समापन सगौली में किया जायेगा ।

4. दिनांक 24.06.23 से 27.06.23 तक पाटलिपुत्र से खुलने वाली गाड़ी सं. 15201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जायेगा ।

5. दिनांक 24.06.23 को नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी सं. 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन सगौली में किया जायेगा ।

आंशिक प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

1. दिनांक 27.06.23 को बापूधाम मोतिहारी से खुलने वाली गाड़ी सं. 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ सगौली में किया जायेगा ।

2. दिनांक 25.06.23 से 28.06.23 तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी सं. 15202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ मुजफ्फरपुर से किया जायेगा ।

पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन

1. दिनांक 22.06.23 से 24.06.23 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल मुजफ्फरपुर से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी । 

2. दिनांक 22.06.23 एवं 23.06.23 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नरकटियागंज से 75 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी । 

3. दिनांक 24.06.23 को खुलने वाली गाड़ी सं. 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल कटिहार से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

 

4. दिनांक 22.06.23 से 24.06.23 तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12557 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

5. दिनांक 22.06.23 को गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

6. दिनांक 22.06.23 को कटिहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस कटिहार से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

7. दिनांक 22.06.23 से 24.06.23 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 19038 बरौनी-बांद्रा एक्सप्रेस बरौनी से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेन

1. दिनांक 24.06.23 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस नरकटियागंज और सगौली के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी । 

2. दिनांक 23.06.23 को बांद्रा टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी सं. 19037 बांद्रा-बरौनी एक्सप्रेस नरकटियागंज और सगौली के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी । 

3. दिनांक 22.06.23 को पोरबंदर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नरकटियागंज और सगौली के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी । 

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

1. दिनांक 24.06.23 को गोमतीनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 03220 गोमतीनगर-पाटलिपुत्र स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी । 

2. दिनांक 26.06.23 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

 3. दिनांक 23.06.23 को गांधीधाम से खुलने वाली गाड़ी सं. 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

4. दिनांक 26.06.23 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी । 

5. दिनांक 26.06.23 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12537 मुजफ्फरपुर- प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी । 

6. दिनांक 26.06.23 को प्रयागराज रामबाग से खुलने वाली गाड़ी सं. 12538 प्रयागराज रामबाग -मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल -सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

7. दिनांक 25.06.23 एवं 26.06.23 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी । 

8. दिनांक 27.06.23 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलायी जाएगी । 

9. दिनांक 24.06.23, 25.06.23 एवं 27.06.23 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल -सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

10. दिनांक 26.06.23 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा- रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

11. दिनांक 25.06.23 से 27.06.23 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलायी जाएगी । 

12. दिनांक 22.06.23 से 27.06.23 तक रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

13. दिनांक 25.06.23 एवं 27.06.23 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 14015 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

14. दिनांक 25.06.23 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी -रक्सौल के रास्ते चलायी जाएगी । 

15. दिनांक 26.06.23 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी -रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी । 

16. दिनांक 24.06.23 को देहरादून से खुलने वाली गाड़ी सं. 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

17. दिनांक 24.06.23 से 27.06.23 तक दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल- सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलायी जाएगी । 

18. दिनांक 23.06.23 से 26.06.23 तक अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा -रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलायी जाएगी । 

19. दिनांक 24.06.23 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

20. दिनांक 26.06.23 को लोकमान्य तिलक से खुलने वाली गाड़ी सं. 15268 लोकमान्य तिलक -रक्सौल जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- रक्सौल के रास्ते चलायी जाएगी ।

 

21. दिनांक 27.06.23 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सिकटा- नरकटियागंज के रास्ते चलायी जाएगी । 

22. दिनांक 26.06.23 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते चलायी जाएगी । 

23. दिनांक 26.06.23 को कटिहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी । 

24. दिनांक 23.06.23 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल -सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

25. दिनांक 24.06.23 को बांद्रा टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी सं. 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

26. दिनांक 25.06.23 को बांद्रा टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी सं. 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा- रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

27. दिनांक 25.06.23 एवं 26.06.23 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी । 

28. दिनांक 27.06.23 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलायी जाएगी । 

29. दिनांक 23.06.23 को पोरबंदर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी । 

30. दिनांक 25.06.23 एवं 26.06.23 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19270 मुजफ्फरपुर- पोरबंदर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी।

हाजीपुर से संतोष तिवारी